Digital SatBara 8A 2022 | Mahabhumi Abhilekh 7/12 | Maharashtra Mahabhulekh Satbara 8A | bhulekh.mahabhumi.gov.in Portal | Mahabhulekh Digital 7/12 8A | View 7/12 | (Mahabhulekh ७ /१२ पहा) | महा भूमी अभिलेख पोर्टल
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में "महाभूलेख (महाराष्ट्र भूमि अभिलेख)" नामक एक ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड पोर्टल लॉन्च किया है। पोर्टल को पुणे, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर, कोंकण और अमरावती में प्रमुख स्थानों के आधार पर आगे विभाजित और विस्तारित किया गया है। इस ई-भूमि पोर्टल पर आप अपने भूमि मानचित्र, ऑनलाइन भूमि पंजीकरण, खेत संख्या, खसरा संख्या आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पृष्ठ पर आप पोर्टल से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विवरण जानने के लिए, आपको इस पृष्ठ के अगले सत्र को बहुत ध्यान से पढ़ना होगा।
Mahabhumi Records - bhulekh.mahabhumi.gov.in
महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र राज्य में सभी भूमि अभिलेखों (भूमी धारक) के लिए महाभूलेख नामक एक ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल से हम अपनी जमीन का 712 और 8ए का ऑनलाइन प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं। पोर्टल पर सूचना साझा करने के लिए छह प्रमुख महाराष्ट्र के सिटी जैसे पुणे, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर, कोंकण और अमरावती इनके लिये और इनके सभी तालुकाओ के लिए बनाया है । जो लोग महाराष्ट्र राज्य में भूमि के बारे में जानना चाहते हैं, वे इस पोर्टल की मदद से विवरण एकत्र कर सकते हैं। इससे सरकारी कार्यालय के बाहर भीड़-भाड़ कम होगी और सूचना एकत्र करने और मिनटों में सूचना उपलब्ध कराने में लगने वाले समय की भी बचत होगी।
भूलेख याने ऑनलाइन निकलने वाले 7/१२ या ८अ को अलग अगल जगहों पर अलग अलग नामो जैसे जमाबंदी , खसरा खतौनी ,अभिलेख , भूमि का ब्यौरा , खेत के कागज़ात ,खेत का नक्शा आदि नामो से जाना जाता है ।अब राज्य के लोगो को पटवारी जिसे हम तलाठी भी कहते है इनके कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी ।अब लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से भूमि अभिलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपने काम देख और कर सकते है इससे लोगो के समय की भी बचत होगी और काम भी आसन होगा । राज्य के लोग कही भी और कभी भी अपनी भूमि की पूरी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है तथा साथ ही साथ ऑनलाइन डिजिटल डाउनलोड भी कर सकते है ।
महा भूमि अभिलेख का उद्देश्य
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस ऑनलाइन पोर्टल के शुरू होने से पहले राज्य के लोगों को अपनी जमीन के बारे में कोई जानकारी प्राप्त करनी होती थी, फिर उन्हें तलाठी कार्यालय जाना पड़ता था और इसलिए उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। राज्य सरकार ने नागरिकों की इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जमीन से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन कर दी है. राज्य के नागरिक अब बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी जमीन से संबंधित सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनका काफी समय बचेगा। भूमि से संबंधित कोई भी जानकारी इस ऑनलाइन पोर्टल पर आसानी से और सरलता से देखी जा सकती है।
महाभूलेख जिला अनुसार भूमि रिकॉर्ड की जानकारी -
नीचे आप अपने जिले के अनुसार 7/12 और 8A देख सकते हैं - कृपया दिए गए लिंक पर क्लिक करे - निचे दीगयी लिंक केवल view Only के लिए है , इस पोस्ट में आगे डिजिटल 7/12 और 8 अ के बारे में भी विस्तृत जानकारी दीगयी है , कृपया उसे भी देखे -
डिस्ट्रिक्ट |
सब
डिस्ट्रिक्ट |
ऑफिशल
लिंक |
अमरावती |
अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल |
|
नागपुर |
नागपुर, भंडारा, वर्धा, चंद्रपुर, गडचिरोली, गोंदिया |
|
औरंगाबाद |
औरंगाबाद, जलना, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद, बीड, परभणी |
|
पुणे |
पुणे, सातारा, सोलापुर, सांगली, कोल्हापुर |
|
नाशिक |
नाशिक, अहमदनगर, जळगाव, धुळे, नंदुरबार |
|
कोंकण |
पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, मुंबई suburban, मुंबई सिटी |
डिजिटल हस्ताक्षर 7/12, 8A और प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको डिजिटल हस्ताक्षर 7/12, 8A और प्रॉपर्टी कार्ड हस्ताक्षर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर याहां क्लीक करके जाया जा सकता है - Click Here
वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपके सामने होमपेज खुलकर आएगा।
होम पेज पर आपको लॉगइन आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा , जिससे आप लॉग इन कर सकते हो ।
इसके पश्चात आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा । लॉग इन प्रक्रिया पूर्ण |
अब आपको अपना अकाउंट रिचार्ज करना होगा जिससे आप 7/12 , ८अ डाउनलोड कर सकते है बादमे और सर्च में अपने जिले, गांव आदि का चयन करना होगा।
इसके पश्चात आप अपना डिजिटल हस्ताक्षर वाला 7/12, 8A और प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
अधिक जानकारी और पिक्चर्स के साथ समजने के लिए कृपया निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे |
महाभूलेख डिजिटल सातबारा और 8 अ कैसे डाउनलोड करें ?
7/12 वेरीफाई करने की प्रक्रिया क्या है ?
आपने उपर की प्रक्रिया को समजकर अपना 7/12 और 8 अ डाउनलोड तो कर लिया होगा , पर यह कैसे पता करे की आपका डाउनलोड किया हुआ 7/12 और ८अ सही है या नहीं |
तो इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने आपको इसी वेबसाइट के उपर आपके 7/12 और ८अ को वेरीफाई करने की सुविधा डी हुई है |
तो सर्वप्रथम आपको डिजिटल हस्ताक्षर वाला 7/12, 8A और प्रॉपर्टी कार्ड हस्ताक्षर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा ।
होम पेज पर आपको वेरीफाई 7/12 के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
7/12 verifiy - यहाँ क्लिक करे
8A verifiy - यहाँ क्लिक करे
Ferfar verifiy - यहाँ क्लिक करे
Property Card verifiy - यहाँ क्लिक करे
____________________________________________________
__________________________________________________________________________________
-कृपया हमसे जुडे
No. | Social Media | Subscribe Us |
---|---|---|
1. | Blog & Website | Click Here |
2. | Facebook Page | Click Here |
3. | Google Search | Click Here |
4. | Telegram Channel Group | Click Here |
5. | Whatsapp Chat | Click Here |
6. | Twitter Handle | Click Here |
7. | Youtube Channel | Click Here |
8. | Click Here | |
9. | Follow Blog | Click Here |
10. | Google Reviews | Click Here |
11. | Google Location | Click Here |
12. | Facebook Public Group | Click Here |
13. | India Mart Catalog | Click Here |
14. | Just Dial Catalog | Click Here |
15. | Whatsapp Catalog | Click Here |
और सरकारी योजना के बारे मी पढे :
>> बाल संगोपन योजना - महाराष्ट्र सरकार आवेदन शुरू..यहा क्लिक करे..
>> नया बिजनेस है तो गुमास्ता के साथ ये भी लायसन्स बनवाना जरुरी है ?......
>> खुद से डिजिटल सिग्नेचर वाला 7/12 और 8A कैसे Download करे ?
>> Sanjay Gandhi निराधार योजना ? जाने कैसे करे आवेदन ?
>> किसान क्रेडीट कार्ड क्या है ? KCC SCHEME ?
>> शराब का लायसन्स कैसे बनाये ? वोभी 1 से 7 दिनो के भीतर ?
>> UDID कार्ड कैसे बनवाये ? UDID विकलांग कार्ड ? जाने लाभ ?
>> One Nation - One Ration Card योजना क्या है ? कैसे मिलेगा लाभ ?
>> MSRTC स्मार्ट कार्ड ? बुजुर्गो के लिये ST बस हाफ टिकत कार्ड ? जल्दी निकाले ?