Central Non creamy layer Certificate - For Government of India Post
आज हम इस लेख में Central Non Creamy Layer Certificate के बारे में पूरी जानकारी लेंगे :
जैसा की आप जानते ही है भारत विविध सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत वाला देश है। भारत में विभिन्न धार्मिक संप्रदाय और जातियां यहाँ सद्भाव में रहती हैं। और इसलिए हमारा सामाजिक ताना-बाना बहुत ही जटिल है, फिर भी एक ही समय में अच्छी तरह से हम एकीकृत है। देश के कुछ क्षेत्रों में आज भी वर्ग विभाजन और अलगाव अभी भी मौजूद हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, सरकार उन सभी जातियों और पृष्ठभूमि के लोगों को विशिष्ट लाभ प्रदान करती है जिनका अतीत में शोषण हुआ है। Central Non Creamy Layer Certificate को अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र के रूप में भी जाना जाता है।
यह एक ऐसा दस्तावेज है जो ओबीसी वर्ग के लोगों की central Government में पढाई , जॉब और अन्य उपयोगताओ में मदद कर सकता है ताकि वे इसका लाभ उठा सकें। यहां एक नजर डालते हैं कि central नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट क्या है, Central Non Creamy Layer Certificate कैसे प्राप्त करें आदि।
यह सुविधा कॉमन सर्विस सेंटर "सेतु सुविधा केंद्र", एसडीओ और सर्किल कार्यालयों में सार्वजनिक सुविधा केंद्रों के माध्यम से अपने इलाके में आम नागरिकों के लिए सुलभ तरीके से उपलब्ध करायी गयी है । ग्राम या शहरी स्तर पर नागरिक "सेतु सुविधा केंद्र" के माध्यम से इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं। यह प्रमाणपत्र पूरी तरह से डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित है और इसे ऑनलाइन सत्यापित किया जा सकता है | जो की सरकारी वेबसाईट पर जाकर आप कर सकते है |
PMVVY - Pradhanmantri vai vandana yojna क्या है ? इसमें पेंशन मिलेगी ?
पात्रता मापदंड -Central Non creamy layer Certificate - Eligibility Criteria
Central Non Creamy Layer Certificate के आवेदन के लिए कोण कोण से व्यक्ति पात्र है इसके बारे में जानते है :
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए यह आवश्यक है ।
- भारत का नागरिक होने के अलावा उसे , आवेदक को ओबीसी श्रेणी (OBC cast ) से संबंधित होना चाहिए।
- आवेदक के पास ओबीसी जाती का Cast certificate होना चाहिए जो सम्बंधित उस व्यक्ति के जिले के सक्षम प्राधिकारी से जारी किया गया हो।
- जो व्यक्ति आवेदक कर रहा हो उसके माता-पिता में से कोई एक केंद्र या राज्य सरकार के ग्रुप सी और डी के तहत काम कर रहा हो।
- यदि व्यक्ति केंद्र सरकार के ग्रुप बी के तहत काम करता है और यदि उसके माता-पिता के पास आय का एक स्थिर स्रोत नहीं है, तो वे भी यह आवेदन कर सकते हैं।
- यह महत्त्व पूर्ण है - 8 लाख से अधिक आय वाला कोई भी व्यक्ति क्रीमी लेयर के अंतर्गत आता है। लेकिन प्रति वर्ष 8 लाख से कम की कमाई आपको नॉन-क्रीमी लेयर के अंतर्गत आती है।
- यदि पति केंद्र सरकार का कर्मचारी है, तो उसकी पत्नी पात्र है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पत्नी के माता-पिता के पास आय का एक स्थिर स्रोत नहीं होना चाहिए तभी वह यह प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते है
Paytm Payments Bank के अधिकृत बँक प्रतिनिधी कैसे बने ?
सेंट्रल नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट के लिए कौन आवेदन नहीं कर सकता है?
Who cannot apply for Central Non Creamy Layer Certificate?
Central Non Creamy Layer Certificate के लिए कोण व्यक्ति है जो आवेदन नहीं कर सकते है :
- उन सभी जातियों से संबंधित आवेदक जो केंद्र की ओबीसी श्रेणी की सूची में नहीं आते हैं।
- ऐसे व्यक्ति जो IPS, IAS, IFS पदनामों का हिस्सा हैं (CLASS 1), वे आवेदन नहीं कर सकते।
- यदि माता-पिता केंद्र के समूह बी या सी या राज्य सरकार के समूह 1 के तहत काम करते हैं, तो उनके बच्चे पात्र नहीं हो सकते हैं।
- यदि माता-पिता की वार्षिक आय आठ लाख से अधिक है। तो यह प्रमाणपत्र नहीं दिया जाता |
Paytm Fastag , सबसे Fast सबसे आसान जाने कैसे ?
Liquor License क्या है ? और कैसे बनवाये केवल 1 से 7 दिनो के भीतर ?
आवश्यक दस्तावेज़ - Required Documents for CNCL
Central Non Creamy Layer Certificate आवेदन में निम्नलिखित दस्तावेज शामिल होने चाहिए:
1. 3 साल का इनकम प्रमाण पत्र (तहसीलदार द्वारा दिया गया ) (8 लाख से कम होना चाहिए )
2. आधार कार्ड (पिता और पुत्र / पुत्री दोनों)
3. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (पिता और पुत्र / पुत्री दोनों)
4. लड़का/लड़की का जाति प्रमाण पत्र (ओरिजनल)
5. महा नगर पालिका या पार्षद (नगरसेवक) का निवास प्रमाण पत्र
6. राशन कार्ड (यदि कोई हो तो )
7. नमूना 2 और नमूना 3 ( प्रतिज्ञालेख )
8.फोटो के साथ आवेदक का स्व-घोषणा पत्र
सेंट्रल नॉन क्रीमी लेयर से जुड़े PDF डाउनलोड करने है तो यहाँ क्लिक करे -
Mantra Finger Print Device E2 discount में यहा से खरीदे ?
किसान Credit Card किन किसानो को मिलेगा ?
Central Non Creamy Layer Certificate के लिए कुत्च बात है जो ध्यान में रखी जानी चाहिए , आएये उन्हें भी समज ले :
There is something about the central Non Creamy Layer Certificate that should be kept in mind, let us also understand them:
आवेदन करने पश्चात् आपको आपकी आय याने इन्कम के आधार पर केवल 1 वर्ष की अवधि के लिए central Non Creamy Layer Certificate उपलब्ध होगा , जो की केवल केंद्र सरकारी कामो के उपयोग में लाया जा सकता है । स्टेट का नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट State Non creamy layer Certificate के नाम से होता है और वह अलग से बनता है जो की केवल स्टेट सरकारी कामो के उपयोग में लाया जा सकता है | यह बात जरुर याद रखने योग्य है की आपके स्टेट और सेंट्रल के जाती का नंबर यह स्टेट नॉन क्रीमी लेयर में अलग और सेंट्रल नॉन क्रीमी लेयर में अलग होता है |
आवेदनकर्ता को पिता के फोटो के साथ पिता के नाम से सेल्फ डिक्लेरेशन लेटर भरना होगा।
किसी भी अन्य तालुका या महाराष्ट्र के किसी भी जिले के जाति प्रमाण पत्र के बावजूद, आप उस तालुका से सेंट्रल नॉन क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं जहां आप आज निवासी हैं। इसके लिए आपको मूल दस्तावेज आप अभी जिस भी सिटी में रह रहे हो वहां जमा करने होंगे ।
आप खुद से खुद का Central Non Creamy Layer Certificate तभी बनवा सकते जब आपके माता और पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी हो | इस केस में आपको खुद का ३ साल का आय याने इन्कम प्रमाणपत्र बनवाना होगा | और साथ ही साथ आपको "स्वयं पालन पोषण का एक प्रतिज्ञालेख " भी बनवाना होगा | आवेदन करते समय माता और पिता का मृत्य प्रमाणपत्र (Death Certificate) आपको साथ में जोड़ना होगा |
Central Non creamy Layer Certificate की Validity केवल 1 साल की होती है | जो की आपके फायनांशियल इयर याने 31 मार्च से अगले 31 मार्च तक ही होगा |
लेडीज जिनकी शादी हो चुकी हो वह अपने पति के नाम से Central Non Creamy Layer Certificate नहीं बनवा सकती उनको अपने पिता की आय याने इन्कम देकर अपने पिता के साईड का सेंट्रल नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट हि बनवाना होगा |
SC (Scheduled cast) कास्ट का स्टेट या सेंट्रल का नॉन क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र नहीं बनता | क्यू की SC कास्ट नॉन क्रीमी लेयर के दायरे में नहीं आती | केवल उनका सेंट्रल कास्ट या स्टेट कास्ट प्रमाणपत्र ही बन सकता है |
CENTRAL LIST OF OBCs FOR THE STATE OF MAHARASHTRA -
Time Limit - समय सीमा
Central Non Creamy Layer Certificate प्राप्त करने के लिए 21 से 30 दिनों तक प्रतीक्षा करें।
Morpho Finger Print Device सबसे सस्ता FREE RD सर्विस के साथ ?
UDID कार्ड - दिव्यांग जनो के लिये वरदान , भारत सरकार कि नयी सुविधा
____________________________________________________
__________________________________________________________________________________
-कृपया हमसे जुडे
No. | Social Media | Subscribe Us |
---|---|---|
1. | Blog & Website | Click Here |
2. | Facebook Page | Click Here |
3. | Google Search | Click Here |
4. | Telegram Channel Group | Click Here |
5. | Whatsapp Chat | Click Here |
6. | Twitter Handle | Click Here |
7. | Youtube Channel | Click Here |
8. | Click Here | |
9. | Follow Blog | Click Here |
10. | Google Reviews | Click Here |
11. | Google Location | Click Here |
12. | Facebook Public Group | Click Here |
13. | India Mart Catalog | Click Here |
14. | Just Dial Catalog | Click Here |
15. | Whatsapp Catalog | Click Here |
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
__________________________________________________________
__________________________________________________________________________________
-कृपया हमसे जुडे
No. | Social Media | Subscribe Us |
---|---|---|
1. | Blog & Website | Click Here |
2. | Facebook Page | Click Here |
3. | Google Search | Click Here |
4. | Telegram Channel Group | Click Here |
5. | Whatsapp Chat | Click Here |
6. | Twitter Handle | Click Here |
7. | Youtube Channel | Click Here |
8. | Click Here | |
9. | Follow Blog | Click Here |
10. | Google Reviews | Click Here |
11. | Google Location | Click Here |
12. | Facebook Public Group | Click Here |
13. | India Mart Catalog | Click Here |
14. | Just Dial Catalog | Click Here |
15. | Whatsapp Catalog | Click Here |