How to open Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) account ?
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) क्या है ? What is Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) ?
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक सरकार समर्थित छोटी बचत योजना है, जो एक बालिका की वित्तीय भलाई के लिए बचत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। एक बालिका के भारतीय माता-पिता अपनी बालिकाओं के लिए बचत खाते की तरह एक SSY खाता खोल सकते हैं और निवेश की गई राशि पर एक निश्चित ब्याज अर्जित कर सकते हैं।
SBI में सुकन्या समृद्धि खाता कैसे खोलें? How to open Sukanya Samridhi Account in SBI?
Documents for Sukanya Samriddhi Yojna
- SSY खाते के लिए आवेदन पत्र - Application form
- कन्या जन्म प्रमाण पत्र - Birth certificate
- जमाकर्ता आईडी प्रमाण - Depositor ID Proof
- जमाकर्ता का निवास प्रमाण पत्र - Residence certificate of the depositor
- चिकित्सा प्रमाण पत्र - Medical certificate
- बैंक या डाकघर द्वारा अनुरोधित अन्य दस्तावेज। - Other documents are requested by the bank or post office.
- आवश्यक जमा भुगतान करें - Make the required deposit payment
Minimum deposit limit - न्यूनतम जमा सीमा
खाते के लिए न्यूनतम ₹250 प्रति वर्ष जमा करना आवश्यक है और प्रति वर्ष अधिकतम ₹1.5 लाख जमा करने की अनुमति है। नकद और/या चेक द्वारा ₹50 के गुणकों में अंशदान किया जा सकता है।
किसान, मजदुर और व्यापारियों के लिए पेंशन योजना #3000pension कैसे मिलेगी देखिये ?
SSY ब्याज दर - SSY Interest rate
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैंपेन के अंतर्गत लांच किया गया था जिससे किभारतीय बेटियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। इस योजना के अंतर्गत किए गए निवेश को कन्या के विवाह एवं शिक्षा के लिए उपयोग किया जा सकता है।
इस योजना के अंतर्गत इंटरेस्ट रेट पहले जब योजना शुरू की गयी थी तब 8.4% निर्धारित किया गया था जिसे अब 7.6% कर दिया गया है। इस योजना की अवधि पूरी होने के पश्चात या फिर कन्या यदि एन आर आई या नोन सिटिजन बन जाती है तो इस स्थिति में यह ब्याज नहीं प्रदान किया जाता। तिमाही आधार पर सरकार द्वारा ब्याज दर निर्धारित की जाती है।
मार्च 2022 की मौजूदा तिमाही के लिए ब्याज दर 7.6% रखी गई है. ब्याज की गणना वार्षिक आधार पर की जाती है और वार्षिक आधार पर चक्रवृद्धि होती है।
टैक्स लाभ - Tax benefits
जैसा कि आईटी अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत लागू है। नवीनतम वित्त विधेयक में, योजना को ट्रिपल छूट लाभ दिया गया है यानी निवेश की गई राशि, ब्याज के रूप में अर्जित राशि और निकाली गई राशि पर कोई कर नहीं लगेगा। सीधे तौर पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80c के अंतर्गत इस योजना के अंतर्गत डेढ़ लाख तक का कर लाभ प्रदान किया जाता है।
सुकन्या समृद्धि योजना लोन - Sukanya Samridhi Yojana Loan
क्या सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लोंन भी मिलता है ? Can I get a loan under Sukanya Samriddhi Yojana?
सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न पीपीएफ (PPF) योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अन्य पीपीएफ योजना के जैसे लोन नहीं प्राप्त किया जा सकता है। परंतु यदि बालिका 18 वर्ष की हो गई है तो इस योजना के खाते से बालिका के माता-पिता या नॉमिनी द्वारा निकासी की जा सकती है।
जी हा सही सूना आपने पर यह निकासी केवल 50% की ही की जा सकती है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत की गई निकासी बालिकाओं की बेहतरी के लिए की जा सकती है। इस राशि को बालिका की शादी, उच्च शिक्षा आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसके लिए यह योजना बनायी गयी है |
विशेषताएं - Features
- इस योजना का लाभ देश में 10 साल से कम उम्र की लड़कियों को दिया जाएगा।
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लड़कियों के माता-पिता उनके लिए बचत खाता खोल सकते हैं। जब तक लड़की 10 साल की नहीं हो जाती।
- इस योजना के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।
- पीएम कन्या योजना 2021 के तहत आप आसानी से अपनी बेटियों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
- इससे आपकी लड़की की शिक्षा या शादी में मदद मिलेगी।
- इस योजना को आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में आसानी से शुरू कर सकते हैं।
- यह योजना लड़की और उसके माता-पिता/अभिभावकों दोनों के लिए फायदेमंद है क्योंकि यह दोनों की मदद करती है।
- इस योजना के तहत माता-पिता या नैसर्गिक माता-पिता को केवल दो लड़कियों के लिए खाता खोलने की अनुमति है।
- जमाकर्ता खाता खोलने की तिथि से चौदह वर्ष पूर्ण होने तक बालिका की ओर से खाते में धनराशि जमा कर सकता है।
जमाकर्ता की मृत्यु की स्थिति में या अत्यधिक अनुकंपा के मामलों में जैसे कि जानलेवा बीमारियों में चिकित्सा सहायता केंद्र सरकार के एक आदेश द्वारा अधिकृत होने की अनुमति है।
क्या सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ट्रांसफर किया जा सकता है ? Can Sukanya Samriddhi Yojana account be transferred?
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में या फिर एक बैंक से दूसरे बैंक में अकाउंट को ट्रांसफर किया जा सकता है। इस अकाउंट को ट्रांसफर करने के लिए हम आपको यहाँ पुरा प्रोसिजर बता रहे है ।
अकाउंट ट्रान्सफर ऑफ़ SSY -
- सर्वप्रथम आपको अपनी अपडेटेड पासबुक और केवाईसी दस्तावेजों को लेकर अपने डाकघर में या फिर बैंक में जहा आपने खाता निकला है वहा जाना होगा। ट्रांसफर के दौरान बालिकाओं को जिसका वह अकाउंट है उनको उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है।
- इसके पश्चात आपको अपने सुकन्या समृद्धि अकाउंट की पासबुक एवं केवाईसी डॉक्यूमेंट को अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा और अपने बैंक एवं पोस्ट ऑफिस को इस बात की सूचना देनी होगी कि आपको अपना SSY खाता ट्रांसफर करना है।
- इसके बाद मैनेजर आपका खाता पुरानी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में बंद कर देगा और ट्रांसफर रिक्वेस्ट आपको देगा। इसके अलावा आपसे वहा सभी जरूरी दस्तावेजों की मांग की जाएगी।
- अब आपको यह ट्रांसफर रिक्वेस्ट लेकर नए पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक जहा आपको नया अकाउंट खुलवाना है वहां जाना होगा और वहां पर यह सभी दस्तावेज सबमिट करने होंगे।
- पहचान एवं पते के प्रमाण के लिए आपको केवाईसी दस्तावेजों को बैंक या पोस्ट में जमा करना होगा।
- अब आपको नए बैंक या पोस्ट में एक नई पासबुक दी जाएगी जिसमें आपकी शेष राशि प्रदर्शित होगी।
- इसके पश्चात आप अपने इस नया अकाउंट से सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट का संचालन फिर से कर सकते हैं।
What will happen if the deposit is not made under Sukanya Samriddhi Yojana? सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा नहीं करने पर क्या होगा?
____________________________________________________
__________________________________________________________________________________
-कृपया हमसे जुडे
No. | Social Media | Subscribe Us |
---|---|---|
1. | Blog & Website | Click Here |
2. | Facebook Page | Click Here |
3. | Google Search | Click Here |
4. | Telegram Channel Group | Click Here |
5. | Whatsapp Chat | Click Here |
6. | Twitter Handle | Click Here |
7. | Youtube Channel | Click Here |
8. | Click Here | |
9. | Follow Blog | Click Here |
10. | Google Reviews | Click Here |
11. | Google Location | Click Here |
12. | Facebook Public Group | Click Here |
13. | India Mart Catalog | Click Here |
14. | Just Dial Catalog | Click Here |
15. | Whatsapp Catalog | Click Here |