Income Certificate - आय प्रमाणपत्र - उत्पन्न दाखला
(महाराष्ट्र के लिये)
आज के इस TOPIC में हम जानेंगे Income Certificate kaise banaye ? आय प्रमाणपत्र कैसे बनाये ? उत्पन्न दाखला कसा काढावा ? --
Income Certificate क्यू बनवाते है ?
Income Certificate के लिये कौन Apply कर सकता है ?
Income Certificate के लिए कोनसे Documents की जरुरत होती है?
Income Certificate कहा से प्राप्त करे?
Income Certificate मिलने के लिये कितना समय लागता है?
Income Certificate क्यू बनवाते है ?
आजकल के दौर में हर काम के लिए प्रमाण पत्रों की आवश्यकता पड़ती है. नौकरी से लेकर फोन की सिम लेने तक या होटल का कमरा बुक करने में भी न जाने कितने तऱह के प्रमाण पत्र मांगे जाते हैं. ऐसा ही एक जरुरी प्रमाण पत्र है आय प्रमाण पत्र या इनकम सर्टिफिकेट. आय प्रमाण पत्र या इनकम सर्टिफिकेट वह Document होता है जिसमें किसी भी व्यक्ति या उसके परिवार की ANNUAL INCOME यांनी वार्षिक आय का पूरा लेखा-जोखा होता है. इस दस्तावेज का इस्तेमाल बहुत सारी जगहों पर किया जाता है जैसे कि
अगर बँक से घर बनाने हेतू लोन हो या शिक्षा लोन लेना हो तो आय प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होता है.
उच्च शिक्षा के लिए scholarship आवेदन करना है तो भी आय प्रमाण पत्र मांगा जाता है.
कही कही तो किराये पर घर लेने के लिए मकान मालिक को आय प्रमाण पत्र दिया जाता है.
राशन कार्ड या घरकुल आवास सर्टिफिकेट बनवाने के दौरान भी आय प्रमाण पत्र जरूरी होता है.
सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त या कम कीमत पर इलाज कराने के लिए भी इस Document कि विशेष रूप से मांग कि जाती है.
इनके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए, किसी आपदा के आने पर पीड़ितों को राहत राशि पाने के लिए INCOME Certificate मांगा जाता है. इनके अलावा भी कई और जगहों पर इसकी की जरूरत पड़ती है|
आय प्रमाण पत्र हर किसी के लिए बहुत जरूरी है। यह वह दस्तावेज है जो हमें किसी भी सरकार या गैर-सरकारी कार्य में चाहिए। सरकार विभिन्न जातियों के लिए बहुत सारी परियोजनाएं लाती है। इसका लाभ उठाने के लिए आय का प्रमाण पत्र आवश्यक है। अधिकांश स्कूली बच्चों ईस प्रमाण पत्र उपयोग करते हैं। इससे पहले, यह एक लंबी प्रक्रिया थी, लेकिन आय प्रमाणपत्र लेने की प्रक्रिया अब ऑनलाइन बन गई। यह बहुत ही सरल है।
आईये आपको बताते हैं कि आय प्रमाण पत्र कैसे ऑनलाइन बनवाया जा सकता है |
Income Certificate के लिये कौन Apply कर सकता है ?
Income Certificate के लिए कोनसे Documents की जरुरत होती है?
आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदक के दस्तावेज इस प्रकार हैं -1) आधार कार्ड 2) स्वयंघोषणापत्र और आवेदक पासपोर्ट फोटो 3) अगर आप नौकरी पेशा व्यक्ति है तो आपका form number 16 या वेतन प्रमाणपत्र अगर आप उद्योग पेशा (Businessman) व्यक्ति है तो आपका ITR याने इनकम टैक्स रिटर्न का फॉर्म
Income Certificate कहा से प्राप्त करे?
आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आप अपनी महाराष्ट्र सरकार की वेबसाइट पर जा सकते हैं और घर से नया पंजीकरण कर सकते हैं।पंजीकरण के बाद आपको राजस्व विभाग (महसूल विभाग) में जाना होगा और आय प्रमाण पत्र में जाकर फॉर्म भरना होगा, और फिर आपको भुगतान करके , रसीद रखनी होगी |
Income Certificate मिलने के लिये कितना समय लागता है?
____________________________________________________
__________________________________________________________________________________
-कृपया हमसे जुडे
No. | Social Media | Subscribe Us |
---|---|---|
1. | Blog & Website | Click Here |
2. | Facebook Page | Click Here |
3. | Google Search | Click Here |
4. | Telegram Channel Group | Click Here |
5. | Whatsapp Chat | Click Here |
6. | Twitter Handle | Click Here |
7. | Youtube Channel | Click Here |
8. | Click Here | |
9. | Follow Blog | Click Here |
10. | Google Reviews | Click Here |
11. | Google Location | Click Here |
12. | Facebook Public Group | Click Here |
13. | India Mart Catalog | Click Here |
14. | Just Dial Catalog | Click Here |
15. | Whatsapp Catalog | Click Here |