वैक्सीन प्रमाणपत्र और यूनिवर्सल ट्रैवल पास: जिन लोगों ने दोनों कोविड के टीके ले लिए हैं, उन्हें यूनिवर्सल पास और वैक्सीन प्रमाणपत्र बनवा लेना चाहिए। सार्वजनिक परिवहन, रेलवे, हवाई यात्रा, मॉल आदि में आवश्यक।
Difference Between Vaccine Certificate and Universal E Pass Maharashtra ?
वैसे तो पास और वैक्सीन प्रमाणपत्र ये आपने अपने दोनों कोविड के टीके ले लिए हैं यही दर्शाते है , मगर फिर भी यह समान होकार अलग अलग है , आये जाने कैसे ?
दोस्तो , Vaccine Certificate केंद्र सरकार द्वारा टीका लगने पर जरी किया जाता है | और यह आपको हॉस्पिटल्स , शॉपिंग मॉल , सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालये तथा अन्य जगाहे यहा प्रवेश हेतू उपयोग मे लाया जाता है |
और
Universal E Pass Maharashtra यह महाराष्ट्र सरकार द्वारा दोनो टिके लगने पर 14 दिनो के बाद हि जारी किया जाता है | यह आपको जब भी आप महाराष्ट्र या महाराष्ट्र राज्य के बाहर travel करने हेतू उपयोग मी लिया जाता है , इस पास पर आपका खुद का फोटो भी आता है |
Vaccine Certificate and Universal E Pass Maharashtra के लिए पात्रता मानदंड
आवेदन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें:-
आवेदन करने के लिए आपको भारत का निवासी होना चाहिए।
बच्चे इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
पंजीकरण करने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति ने टीके की दो खुराकें पूरी कर ली होंगी।
वैक्सीन लेते समय आपने जो मोबाईल नंबर दिया था वही OTP के उपयोग मी लाना होगा |
cowin. gov. in certificate download
cowin certificate
cowin certificate download by mobile number
cowin.gov.in login
www.cowin gov.in certificate download free
cowin.gov.in registration
cowin. gov. in/home
cowin vaccine
universal travel pass maharashtra registration
e-pass maharashtra
universal pass download maharashtra
universal e pass
universal travel pass online application mumbai
universal pass for vaccinated
universal pass mumbai
universal travel pass download