Digital Health ID card - NDHM - एक देश एक हेल्थ कार्ड | National Digital Health Mission

Health Card Registration 2021 |  One Nation One Health Card Online Apply | PM Modi Health Yojana | PM Health Card Apply Online | PM Health ID Card Registration | PM Modi Health card Yojana | प्रधानमंत्री हेल्थ कार्ड पंजीकरण | ONOHC Registration 2021 | Know about PM Health Card Online Apply




digital-Health Card Registration 2021   One Nation One Health Card Online Apply  PM Modi Health Yojana  PM Health Card Apply Online  PM Health ID Card Registration  PM Modi Health card Yojana  प्रधानमंत्री हेल्थ कार्ड पंजीक


{tocify} $title={Table of Contents}


इस लेख के माध्यम से आज हम जानेगे की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गयी Digital Health ID card - NDHM - एक भारत - एक हेल्थ कार्ड योजना के लिए कैसे आवेदन करे ? , इसके क्या लाभ है ? , इस योजना के लिए हम किस प्रक्कर पात्र है ? , और इसके लिए क्या दस्तावेज लगेंगे ?


हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को संबोधित करते हुए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन को शुरू किया था. जो स्वास्थ्य सेक्टर में एक नयी क्रांति लेकर आएगा. दोस्तों इस मिशन के अंतर्गत सभी देशवासी आवेदन कर अपना Digital Health ID card - NDHM - एक भारत - एक हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं. इस कार्ड के माध्यम से सभी की अलग से हेल्थ आईडी बनेगी.

दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं अपने भारत देश में बहुत से परिवार ऐसे हैं जो बहुत सी समस्याओं की वजह से अपने स्वास्थय से समझौता कर लेते हैं. अब केंद्र सरकार ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन को शुरू किया है जिसके अनेकों फायदे आम जनता को मिलेंगे जिसका आप भी लाभ उठा सकते है |


आईये इसे विस्तार से जानते है ......


Digital Health ID card - NDHM - एक भारत - एक हेल्थ कार्ड :  


माननीय  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की शुरुआत की. इस दौरान श्री मोदी जी ने कहा कि ABDM में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने की ताकत है. इस डिजिटल मिशन के तहत लोगों को एक यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड दिया जाएगा,  जिसमें उनके  स्वास्थ्य संबंधी सभी  रिकॉर्ड दर्ज होंगे . इस डिजिटल हेल्थ कार्ड में आपकी बीमारी और इलाज से संबंधित सभी तरह की जानकारियां दर्ज होंगी. यानी इसके ज़रिए किसी भी मरीज के मेडिकल हिस्ट्री (Medical History ) का पता लगाया जा सकेगा.



क्या है Digital Health ID card और आप इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?


अगर आप Ayushman Bharat Digital Mission (#ABDM) का हिस्सा बनना चाहता है, तो इसके लिए आपको अपनी एक Digital Health ID card बनानी होगी. इस हेल्थ आईडी के तहत आपको एक 14 अंकों की संख्या जनरेट होगी, जिसका इस्तेमाल आपके पहचान याने ID कार्ड  के तौर पर किया जाएगा. इस आईडी को मोटे तौर पर तीन उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जा सकेगा – आपके पहचान यानी के यूनिक आईडेंटिफिकेशन के लिए, प्रमाणित करने के लिए (Authentication) और आपके हेल्थ रिकॉर्ड को आपकी सहमति होने पर कई सिस्टम्स और हितधारकों तक पहुंचाने के लिए.


PMJAY Health Card Benefits ,नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन क्या हैं इसके फायदे?


  1. Efficient
  2. Accessible
  3. Inclusive
  4. Affordable
  5. Timely
  6. Safe

आए इसे उदाहरण के साथ समज़े -  अगर आप किसी अस्पताल में भर्ती हैं और इस दौरान किसी भी समय अपने डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड को अस्पताल से ही एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा, आप अपने पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड को अपनी हेल्थ आईडी के साथ लिंक (Link) कर सकते हैं. इससे आपकी स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां हेल्थ आईडी में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएंगी. इस हेल्थ कार्ड के ज़रिए आप देश भर के सत्यापित डॉक्टरों की पहचान कर पाएंगे और उन तक पहुंच पाएंगे.  आप चाहें तो अपने बच्चे के लिए जन्म से ही डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बना सकते हैं. आप अपने हेल्थ आईडी तक पहुंचने के लिए अपने ही किसी एक नॉमिनी भी जोड़ सकते हैं. नॉमिनी आपके पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड को देखने या मैनेज करने में आपकी मदद सकता है .हेल्थ कार्ड पर एक यूनिक आईडी दी जाती है जो पुरे देश में मान्य होगी. और आपके स्वस्थ्य से जुडी सभी जानकारी इसमें शामिल होंगी.







Whatsapp पर Share करे


How will PM Health Card work ? नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन कैसे काम करेगा?


वन नेशन वन हेल्थ कार्ड (एक देश एक हेल्थ कार्ड) National Digital Health Mission योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है. योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब सभी परिवारों को बेहतर मेडिकल सुविधा प्रदान करना है. हेल्थ कार्ड धारक भारत  देश में कहीं भी अपना ईलाज करवा सकता है. योजना के लिए केंद्र सरकार ने चिकित्सालयों की सूची भी जारी की हुई है.



One Nation One Health Card Apply Online | PM Health ID Create online
How to apply for a Health card online? |  How to register for Health Card online? 

Health-Card-Registration-2021-One-Nation-One-Health-Card-Online-Apply-PM-Modi-Health-Yojana-PM-Health-Card-Apply-Online-PM-Health-ID-Card-Registration-PM-Modi-Health-card-Yojana-प्रधानमंत्री-हेल्थ-कार्ड-पंजीकरण-ONOHC-Registration-2021

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई .........

  1. हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (NDHM) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. {getButton} $text={Official Website} $icon={download} $color={Hex Color}
  2. इस वेबसाइट पर आपको Create Your Health ID  का ऑप्शन दिखेगा. आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.  {getButton} $text={Create Health ID Here} $icon={download} $color={Hex Color}
  3. इस नए पेज पर आते ही आपके सामने दो विकल्प होंगे. अगर आप अपने आधार कार्ड का उपयोग करते हुए आईडी कार्ड बनानि  हैं तो Generate via Aadhar पर क्लिक करें.
  4. क्लिक करते ही आपसे आधार कार्ड का नंबर डालने के लिए कहा जाएगा. इसके साथ ही आपसे सहमति मांगी जाएगी. अगर आप सहमत हैं तो I agree पर क्लिक करके सबमिट करें. 
  5. सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा. आपको ओटीपी कोड डालकर वेरिफाई करना होगा.
  6. इसके बाद आपसे आपके मोबाइल नंबर को भी वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा. यहां जिस मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी आया था उसे एंटर करना होगा.
  7. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक और ओटीपी आएगा. इस ओटीपी कोड को डालकर एक बार फिर वेरिफाई करें. आपके नंबर 14 अंकों की हेल्थ आईडी नंबर के साथ एक और मैसेज आएगा. आप मैसेज में दिए लिंक के ज़रिए लॉग-इन कर सकते हैं.
  8. इसके बाद आपसे नाम, जन्म का वर्ष जैसी सामान्य जानकारियां मांगी जाएगी. सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें. आपका हेल्थ आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा. {alertSuccess}

मोबाइल नंबर से भी किया जा सकता है Digital Health ID card अप्लाई.


इसके Process के लिए पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को एंटर कर वेरीफाई करें.
आपको यहां अपनी एक फोटो, डेट ऑफ बर्थ, पता समेत कुछ और जानकारियां देनी होगी.

अब जो पेज खुलकर आपके सामने आएगा उसमें मांगी हुई जानकारियां भरनी होगी.

पूरी जानकारियां भरने के बाद आपका हेल्थ आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा.

Whatsapp पर Share करे

कुछ सवाल जवाब -  


ABDM हेल्थ रिकॉर्ड्स ऐप से कैसे रजिस्टर करे  ? 


अगर आप अपना हेल्थ आईडी कार्ड ऐप से बनाना चाहते तो इसके लिए आपको ऐप पर खुद को रजिस्टर करना होगा. आप अपने मोबाइल पर ABDM हेल्थ रिकॉर्ड्स ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के ज़रिए भी आप खुद को हेल्थ आईडी कार्ड के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. इसमें आपको अपनी बेसिक जानकारियां भरनी होगी और इसके साथ ही अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर को प्रमाणित करना होगा.

Health-Card-Registration-2021-One-Nation-One-Health-Card-Online-Apply-PM-Modi-Health-Yojana-PM-Health-Card-Apply-Online-PM-Health-ID-Card-mobile-app1-Yojana-प्रधानमंत्री-हेल्थ-कार्ड-पंजीकरण- 

ऐप को यहाँ से डाउनलोड करे 

Health-Card-Registration-2021-One-Nation-One-Health-Card-Online-Apply-PM-Modi-Health-Yojana-PM-Health-Card-Apply-Online-PM-Health-ID-Card-mobile-app-Yojana-प्रधानमंत्री-हेल्थ-कार्ड-पंजीकरण-



ऐप को यहाँ से डाउनलोड करे ......... दिए गए लोगो पर क्लिक करे 





PHR एड्रेस क्या है?


PHR (पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड) एड्रेस एक स्व-घोषित यूजरनेम है. इसे हेल्थ इंफॉर्मेशन एक्सचेंज और कंसेंट मैनेजर (HIE-CM) में साइन इन करने की जरूरत होती है. डेटा शेयरिंग के लिए सभी हेल्थ आईडी को एक Consent मैनेजर से लिंक किया जाता है. वर्तमान में, सभी हेल्थ आईडी यूजर्स, हेल्थ आईडी साइन अप के दौरान अपना स्वयं का PHR एड्रेस जनरेट कर सकते हैं. आईडी बनाने के दौरान आपको कंसेंट मैनेजमेंट के लिए एक PHR एड्रेस सेट करना होगा, और फिर बाद में अपना स्वास्थ्य रिकॉर्ड साझा करना होगा.


हेल्थ आईडी बनाने के दौरान देनी होगी निम्न जानकारियां - 


फिलहाल मोबाइल नंबर या आधार कार्ड के ज़रिए हेल्थ आईडी कार्ड जनरेट किया जा सकता है. आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया है कि जल्द ही  Digital Health ID card - NDHM - एक देश एक हेल्थ कार्ड बनाने के लिए पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा. मोबाइल या आधार के ज़रिए हेल्थ आईडी बनाने के लिए आपको अपना नाम, जन्म का वर्ष, लिंग, पता और मोबाइल नंबर / आधार की जानकारी देनी होगी. यह पुरे देश भर में लागु किया गया है |


Digital Health ID card बनाने के लिए क्या आधार जरूरी है?


नहीं | हेल्थ आईडी कार्ड बनाते समय आधार जरूरी नहीं है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है या प्रोसेस में  आधार का उपयोग नहीं करना चाहते तो केवल मोबाइल नंबर का उपयोग करके भी हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जा सकता है.


क्या आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं होने पर क्या आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं?


Digital Health ID card लाभार्थी अगर अपने आधार नंबर का उपयोग करने का विकल्प चुनता है, तो आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (one time password) भेजा जाएगा. हालांकि, अगर उसने इसे अपने मोबाइल से लिंक नहीं किया है, तो लाभार्थी को निकटतम फैसिलिटी पर जाना होगा और आधार संख्या का उपयोग करके बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का विकल्प चुनना होगा.


क्या आपका पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड सुरक्षित हैं?


यह सबसे जरुरी सवाल है , इस बारे में  NHA का कहना है कि ABDM किसी भी लाभार्थी के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को स्टोर नहीं करता है. इस रिकॉर्ड को हेल्थ केयर इंफॉर्मेशन प्रोवाइडर्स के पास उनकी ” Retention Policies” के अनुसार स्टोर किया जाता है और लाभार्थी की सहमति के बाद ही एबीडीएम नेटवर्क पर एन्क्रिप्शन मैकेनिज्म के साथ साझा किया जाता है. केंद्र सरकार का कहना है कि किसी भी नागरिक का डेटा किसी भी अन्य फर्म के साथ शेयर नहीं किया जाएगा. इसका विशेष ध्यान सरकार द्वारा रखा जाएगा,  इसके अलावा साइबर हमलों से बचाव के लिए अलग से टीम भी बनाई जाएगी, जो इस डेटा को सुरक्षित रखने का काम हर वक्त करेगा. आपके डेटा को केवल डॉक्टर को ही दिखाया जाएगा, और उसके लिए भी आपके द्वारा एक्सेस (Access) दिए जाने के बाद एक बार ही दिखाया जाएगा, दूसरी बार देखने के लिए आपको दोबारा एक्सेस देने की जरूरत होगी.


क्या हेल्थ आईडी कार्ड को डिलीट किया जा सकता है?


NHA के मुताबिक अगर आप चाहें तो अपना हेल्थ आईडी कार्ड डिलीट कर सकते हैं. यह आपके ऊपर है | इस मामले में आपके पास दो विकल्प हैं. अगर आप चाहें तो अपने हेल्थ आईडी कार्ड को स्थायी तौर पर डिलीट कर सकते हैं या इसे अस्थायी तौर पर भी निष्क्रिय किया जा सकता है. दोनों विकल्प सरकार ने आपके लिए खुले रखे है | अगर आप स्थायी तौर पर डिलीट करने का विकल्प चुनते हैं तो आपकी सभी जानकारियां पूरी तरह से डिलीट हो जाएंगी. इसके बाद आप कार्ड में दर्ज किसी भी तरह की जानकारी को दोबारा एक्सेस नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा, अगर आप इसे अस्थायी तौर पर निष्क्रिय करते हैं तो सिर्फ निष्क्रिय किए जाने की अवधि तक ही कार्ड में दर्ज जानकारियों को एक्सेस नहीं किया जा सकेगा. इसका कार्ड धारक को विशेह ध्यान रखना होगा |

digital-health-mission-Health-Card-Registration-2021-One-Nation-One-Health-Card-Online-Apply-PM-Modi-Health-Yojana-PM-Health-Card-Apply-Online-PM-Health-ID-Card-mobile-app-Yojana-प्रधानमंत्री-हेल्थ-कार्ड-पंजीकरण


Whatsapp पर Share करे

आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से  Health Card Registration 2021 |  One Nation One Health Card Online Apply | PM Modi Health Yojana | PM Health Card Apply Online | PM Health ID Card Registration | PM Modi Health card Yojana | प्रधानमंत्री हेल्थ कार्ड पंजीकरण | ONOHC Registration 2021 | Know about PM Health Card Online Apply इन सभी बातो का विश्लेषण किया.

अगर हमारा ये प्रयास आपको अच्चा लगे तो कृपया हमे Comment section मे जरूर बताये , साथ हि साथ आपके सवाल या सुझाव हो तो भी हमे Comment section मे जरूर बताये , हम आपका समाधान करने कि पुरी कोशीश करेंगे |

धन्यवाद!

https://www.setumitra.com/
www.setumitra.com



telegram-setumitra-india-group-image-amravati













Vaibhav Mendhe

Central and State Government Approved Central Gov. License - 560653600011 State Gov. License - 82503400980269057891 Banking License Number - 1A731464 SBI HDFC ICIC Bank Grahak Seva Kendra Aaple Sarkar Seva Kendra / Setu Suvidha Kendra / Customer Service Point / CSP / Grahak Seva Kendra / Passport and Pan Card Center / PAYTM payments Bank (deposit,withdrawal) / Aadhar Center / Stationery and Paper Supplier / Copiers (Xerox) Printing Services / MSEB Mahavitran Bill Collection Center / LIC Premium / Loan / EMI collection Center / Aadhar pay services / online forms / KYC Center / Defence Ministry Ex-Serviceman Center / MSRTC Smart card Half Ticket (ST Smart card Center) / Fastag - Electronic Toll collection system Paytm KYC Center Karja Mafi 2021

Post a Comment

Please Do Not Post Any Spam Link , Adult Content , Political Content,illegal activities,against Government or any person ,Misleading Content, Abuse or Abusive Language , Teasing content in Comment, Posting such content or comments leads to take legal actions against on you, Thanking you......

Previous Post Next Post