Digital Online/offline Birth Certificate | महाराष्ट्र जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?
Digital Online/offline Birth Certificate - Maharashtra Birth certificate : दोस्तों ! बदलते समय के साथ आज आम आदमी के लिए हर सरकारी कार्य ऑनलाइन हो गए है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र आवेदन करने की प्रक्रिया बताने जा रहे है। जब भी कोई बच्चा इस दुनिया में कदम रखता है। उसका सबसे पहले जो दस्तावेज बनता है वो है — जन्म प्रमाण पत्र ( Birth Certificate )।
बहुत से लोगों को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में काफी दिक्कत आती है। बहुत से लोग इस प्रक्रिया से अनजान होते है। तो कुछ लोग बार-बार चक्कर लगाने से परेशान हो जाते है। अगर आप अपना या अपने बच्चे का Digital Online Birth Certificate बनवाने की सोच रहे है। तो आज हम आपको जन्म प्रमाण पत्र के लिए कैसे आवेदन करे यह बता रहे है।
आप खुद ही जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है। तो चलिए समझते है — How to ApplyDigital Online/offline Birth Certificate - Maharashtra Birth certificate
What is Birth Certificate | जन्म प्रमाण पत्र क्या है ?
दोस्तों ! आज के समय में जन्म प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण और बच्चे के लिए सबसे पहिला दस्तावेज बन गया है। नवजात बच्चे का जन्म चाहे घर पर हो या अस्पताल में, उसको हर हाल में जन्म प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक है। कोई भी नागरिक चाहे वह किसी भी राज्य से सम्बंधित हो । हर राज्य के नागरिकों को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए Online Portal और offline दोनों की सुविधा प्रदान की गयी है।
आज हम आपको महाराष्ट्र राज्य के जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना सीखा रहे है। आगे बढ़ने से पहले हम ये यह जान लेते है कि -
जन्म प्रमाण पत्र क्या है ?
दोस्तों ! आपको बता दे कि जन्म प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है जो आपके जन्म को प्रमाणित करता है। आपके जन्म की पहचान को यह दस्तावेज सुनिश्चित करता है।
आपका जन्म कब और कहाँ हुआ तथा आप किस राज्य से सम्बंधित है एवं आपके माता – पिता कौन है ? ये सभी जरुरी जानकारियां इस दस्तावेज में शामिल होती है। जो आपकी इस दुनिया में पहचान प्रमाणित करने के लिए शुरवाती दस्जतावेज यही है।
बच्चे के जन्म के 21 दिन के भीतर जन्म प्रमाण पत्र बनवाना आसान होता है। प्रयास यही रहे कि इस समयावधि में ही जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर देवे। 21 दिन के भीतर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने पर आपको कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ता और ना ही आपको बार-बार कही चक्कर लगाने की आवश्यकता पड़ती है।
लेकिन यदि आप बच्चे के जन्म के 21 दिन बाद कभी भी जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते है तो आपको शुल्क के साथ शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना पद सकता है। शुल्क के साथ शपथ पत्र की प्रस्तुती अपने अपने महानगर पालिका द्वारा तय की जाती है और फिर महानगरपालिका के ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरने के बाद आपका जन्म पंजीकरण हो जाता है।
Benefit of Birth Certificate | जन्म प्रमाण पत्र के लाभ जानते है
अब आप सोच रहे होंगे कि जन्म प्रमाण पत्र की हमें जरूरत क्यों है तो आप नीचे दिए गए बिंदुओं पर जरा गौर फरमाए आपकी सब शंकाओ निरसन हो जाएगा :
- ये दस्तावेज आपके जन्म की पहचान बताता है।
- आपकी जन्म दिनांक, जन्म वर्ष, आपके माता-पिता, आपका जन्म स्थान, आपका लिंग और आपका नाम आदि सभी को दर्शाता है।
- आज बच्चे को किसी भी विद्यालय में प्रवेश कराना हो, बिना जन्म प्रमाण पत्र के मुश्किल है।
- जन्म प्रमाण पत्र पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेज बनवाने में भी सहायक है।
- साथ ही राशन कार्ड, तथा मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस आदि में भी जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ जाती है।
- किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो, इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र जरूरी है।
- कुछ नौकरियों के लिए आवेदन करने में भी आजकल जन्म प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन किया ही जाता है।
तो देखा आपने, कितना जरूरी और लाभदायक है – जन्म प्रमाण पत्र बनवाना । अब आपने भी मन बना लिया होगा कि अपना या अपने बच्चों का या खुद का जन्म प्रमाण पत्र तो जरूर बना लेना चाहिए।
लेकिन कैसे ?
आइए जानते है कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए कौनसे दस्तावेज या पात्रता जरूरी है ?
महाराष्ट्र राज्य के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
महाराष्ट्र राज्य के जन्म प्रमाण पत्र के online या offline आवेदन के समय आपके पास निम्न पात्रता या दस्तावेज होने आवश्यक है :
- आवेदक महाराष्ट्र राज्य हो।
- माता-पिता का आधार कार्ड।
- माता- पिता का पता एवं व्यवसाय
- जन्म तिथि एवं बच्चे का जन्म स्थान
- बच्चे का पासपोर्ट फोटो एवं मोबाइल नम्बर
- जन्म के सम्बन्ध में शपथ पत्र (जन्म की सूचना 21 दिन बाद देने पर ) ( मांगे जाने पर )
इस प्रकार उपरोक्त दस्तावेज जुटाने के बाद आप जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन या अपनी क्षेत्र की महानगर पालिका में आवेदन कर सकते है।
महाराष्ट्र राज्य जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे ?
Digital Online/offline Birth Certificate - Maharashtra Birth certificate Website -
Birth Certificate
Citizens are requested to visit the nearest AAPALE SARKAR Seva Kendra (ASSK) to your village or Taluka Setu Centre at Tahsil Office for Manual certificates.
For Online Certificate Citizen can visit Aaple Sarkar Portal of the Government of Maharashtra
Amravati Municipal Corporation Website for Birth certificate
Birth Certificate Request Form - Health Department - https://drive.google.com/file/d/1X-CNrRtlmB9qI680twnLvd6746O0jl5P/view?usp=sharing
Tags:
License