अटल पेंशन योजना : हर महीने पेंशन | Atal Pension Yojana: Pension every month
{tocify} $title={Table of Contents}
अटल पेंशन योजना : हर महीने पेंशन | Atal Pension Yojana: Pension every month: अटल पेंशन योजना कि शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी ने 9 मई 2015 को कोलकत्ता की धरती से की थी ! इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो को रिटारमेंट के बाद एक निश्चित आय याने रिटारमेंट के बाद फिक्स इनकम उपलब्ध करवाना है ! इससे पहले भारत देश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों हेतु इस प्रकार की कोई योजना नहीं थीं !
अटल पेंशन योजना : हर महीने पेंशन | Atal Pension Yojana: Pension every month (APY) में निवेश करने वाले कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद हर माह पेंशन पाने का हक़दार हो जाता है ! अटल पेंशन योजना 2021-22 की खास बात यह है की अगर आपकी असमय मृत्यु हो जाती है तो ! इस योजना का लाभ आपके परिवार को मिलेगा ! Atal Pension Yojana में निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी या बच्चो को पेंशन पाने का हक़ होता है !
आएये विस्तार से जाने इस योजना को -
अटल पेंशन योजना : हर महीने पेंशन क्या हैं ?
अटल पेंशन योजना जिसका शोर्ट फॉर्म APY है, केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है ! जो असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को पूरी तरह से समर्पित है ! इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को है !
Atal Pension Yojana: Pension every month में निवेश करने वाला व्यक्ति रिटायरमेंट के बाद ,पेंशन का हक़दार होता है ! सरकार से प्राप्त जानकारी अनुसार कोई भी व्यक्ति जो की 18 वर्ष की उम्र से 210 रुपए प्रतिमाह निवेश करता हैं तो ! उस व्यक्ति को रिटायरमेंट के बाद लगभग 5000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन मिलेगी !अटल पेंशन योजना में कोई भी भारतीय कर्मचारी निवेश कर सकते है ! इस योजना में निवेश करने हेतु कर्मचारी का बैंक खाता होना आवश्यक है ! यदि कोई कर्मचारी EPF या EPS जैसी योजनाओ का पाहिले से ही लाभ ले रहे है! तो वे इस योजना में निवेश नहीं कर सकते है !
अटल पेंशन योजना (APY) के साथ बीमा कवर भी मिलेगा ?
इस का उत्तर है हा ! योजना के तहत आपको हर महीने एक हजार रुपये से पांच हजार रुपयों के बीच पेंशन मिलती है ! यह इस पर निर्भर करता है कि आप कितना निवेश कर रहे है !
आये उदाहरन के साथ समज़े - हर हमीने 1000 रूपये पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको 42/- रुपये से लेकर 291/- रुपये प्रति महीने जमा करना पढ़ सकता है ! जमा करने या होने वाली रकम आपकी मौजूदा आयु नुसार होती है | Atal Pension Yojana: Pension every month के तहत बीमा कवर भी दिया जाता है ! 1000/- रूपये पेंशन प्लान में आकस्मिक मृत्यु पर एक लाख सत्तर हजार रूपये तक दिए जाते है |
अटल पेंशन योजना : हर महीने पेंशन | Atal Pension Yojana: Pension every month - APY रेट चार्ट आयु के हिसाब से
Atal Pension Yojana Opening Form English - {getButton} $text={APY English Form} $icon={download} $color={Hex Color}Atal Pension Yojana Opening Form Hindi - {getButton} $text={APY Hindi Form} $icon={download} $color={Hex Color}
Atal Pension Yojana: Pension every month में कैसे निवेश करें ?
अटल पेंशन योजना 2021-22 में मासिक या तिमाही या फिर छमाही किस्तों में निवेश किया जा सकता है ! इस APY (Atal Pension Yojana) में बैंक खाते से ऑटो डेबिट (APY AUTO DEBIT) के माध्यम से निवेश किया जा सकता है ! यदि कर्मचारी का बैंक खता न हो तो ! ग्राही बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र (उदाहरण के तौर पर SBI ग्राहक सेवा केंद्र ) से संपर्क कर खाता खुलवा सकते है ! ग्राहकों को अपने बचत बैंक खाते में निर्धारित दिनांक पर योगदान के लिए तय राशि रखनी चाहिए। मासिक/तिमाही/छमाही योगदान बचत बैंक खाता से आपने निर्धारित की हुए तारीख को जमा किया जाता है।
SBI Grahak Seva Kendra पर खाता कैसे खोले ?
अटल पेंशन योजना से निकासी प्रक्रिया क्या है ?
Atal Pension Yojana 2021-22 (APY) में निवेशक कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद ,अपने निवेश के अनुसार पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी ! यदि कर्मचारी की असमय मृत्यु हो जाती है तो निवेशक की पेंशन राशि उसकी पत्नी को बैंक के माध्यम से में प्रति माह मिलेगी ! यदि किसी कारणवश पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है तो निवेशक की राशि पाहिले से ही तय नॉमिनी व्यक्ति को मिलेगी ! अविवाहित निवेशक नॉमिनी के रूप में घर या बाहर के किसी भी व्यक्ति को मनोनीत कर सकता है ! किन्तु विवाहित निवेशक के लिए डिफाल्ट नॉमिनी उसकी पत्नी ही होती है ! अगर आप Atal Pension Yojana 2021-22 (APY) close याने के बंद करवाना चाहते है तो , आपके नजदीकी बैंक शाखा में जाकर उसको बंद भी कर सकते है | Closure of APY account का फॉर्म भरते ही बैंक इस ए बंद करवाने और आपका जमा पैसा आपके , पत्नी के या नॉमिनी के खाते में डालने की प्रक्रिया को चालू कर देगा |
Closure of APY account Form - {getButton} $text={योजना बंद करने का फॉर्म } $icon={download} $color={Hex Color}
APY के लिए कब तक जमा करना पड़ता है प्रीमियम ?
यह योजना 18 से 40 वर्ष आयु तक के व्यक्ति के लिए है ! आपको 60 साल की उम्र तक रूपये जमा करना होता है ! इसके बाद आपको योजना द्वारा हर महीने पेंशन के रूप में पैसे मिलेंगे ! इसके लिए आपको अपने बैंक खाता की जानकारी देनी होती है ! हर महीने राशि आपको अपने खाते में ही मिलेगी |
APY प्रीमियम कैसे जमा होता है ?
अटल पेंशन योजना में प्रीमियम जमा करवाना बेहद ही आसन है. दरअसल इस योजना का प्रीमियम आपके खाते में से ऑटो-डेबिट हो जायेगा. यदि आप बार बार बैंक के चक्कर नहीं लगाना चाहते हैं तो प्रीमियम को 3 माह अथवा 6 माह के लिए तय कर सकते हैं. 3 माह अथवा 6 माह का प्रीमियम एक साथ ही आपने निश्चित की हुए एक तारीख को आपके अकाउंट से ऑटो डेबिट हो जायेगा.
APY AUTO DEBIT का कैसे पता चलेगा?
अटल पेंशन योजना का प्रीमियम ऑटो डेबिट होने की तारीख आपसे ग्राहक सेव अकेन्द्र या बैंक द्वारा रजिस्ट्रेशन के समय ही पूछ ली जाती हैं. इसके बाद जब प्रीमियम आपके अकाउंट से लिया जाता है तो आपके मोबाइल पर एवम् आपके ईमेल आईडी पर एक मेसेज आ जायेगा कि आपके खाते से प्रीमियम की राशी निकाली जा चुकी हैं. आप एप के माध्यम से भी अपनी कटी हुई या जमा राशी का पता लगा सकते है |
अटल पेंशन योजना : हर महीने पेंशन | Atal Pension Yojana: Pension every month के लिए कुछ शर्ते :
- एक ग्राहक केवल एक ही अटल पेंशन योजना खाता खुलवा सकते है !
- ग्राहक वर्ष में एक बार पेंशन राशि को बढ़ाने या घटाने के लिए आवेदन कर सकते है !
- व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बिच होना चाहिए |
- यह योजना केवल भारतीयों के लिए है !
- इस योजना में बैंक खाते या डाकघर बचत खाते से ऑटो डेबिट के माध्यम से निवेश किया जा सकता है !
- ग्राहक अप्रैल के महीने के दौरान एक वर्ष में एक बार ऑटो डेबिट सुविधा के मोड को मासिक या तिमाही या छमाही को बदल सकते हैं।
- आयकर दाता या सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए |
APY भुगतान में देरी से क्या होगा ?
यदि अटल पेंशन योजना (APY) योजना के खाताधारक भुगतान में देरी करते हैं, तो उसके लिए जुर्माना है। जुर्माना योजना पर भिन्न होता है, आपने चुना है। हालांकि आपका बैंक खाता इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस (ईसीएस) के माध्यम से अटल पेंशन योजना योजना से जुड़ा है, जिसमें हर महीने भुगतान अपने आप कट जाता है। यदि आपके बैंक खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं है तो अगली बार जब आप अपने खाते में जमा करते हैं तो देर से भुगतान जुर्माना शुल्क भी लगाया जाता है।
विलंबित भुगतान शुल्क न्यूनतम 1 रुपये प्रति माह से लेकर 10 रुपये प्रति माह तक है।
अटल पेंशन योजना (APY) योजना विलंब शुल्क क्या हैं?
- 100 रुपये प्रति माह तक के योगदान के लिए 1 रुपये प्रति माह।
- १०१ से ५०० प्रति माह तक के योगदान के लिए २ रुपये प्रति माह।
- ५०१ से १००० रुपये प्रति माह के बीच योगदान के लिए ५ रुपये प्रति माह।
- १००१ रुपये प्रति माह से अधिक के योगदान के लिए १० रुपये प्रति माह।
- नोट: ब्याज या जुर्माना की निश्चित राशि ग्राहक के पेंशन कोष के हिस्से के रूप में रहेगी।
बार बार भुगतान देरी APY क्या होगा ?
भुगतान में निरंतर स्थगन के मामले में, बैंक द्वारा निम्नलिखित कार्रवाई की जाएगी।
6 महीने की देरी से भुगतान के बाद अटल पेंशन योजना (APY) योजना के खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा।
योगदान बंद करने के 12 महीने के बाद, अटल पेंशन योजना (APY) योजना खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
24 महीने के बाद अटल पेंशन योजना (APY) योजना खाता स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा।
अटल पेंशन योजना (APY) योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए, यदि कोई व्यक्ति झूठा प्रमाण प्रस्तुत करता है तो सरकारी अंशदान बंद कर दिया जाएगा और वापस ले लिया जाएगा जबकि उपयोगकर्ता से जुर्माना भी वसूला जाएगा।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न : Atal Pension Yojana: Pension every month से जुड़े कुछ सवाल
Q 1.अटल पेंशन योजना 2021-22 में निवेश के फायदे क्या है?
60 वर्ष की आयु के बाद आपको आजीवन पेंशन मिलेगी !
आपके बाद आपके पति या पत्नी को आजीवन पेंशन मिलेगी !
पत्नी की मृत्यु के बाद नॉमिनी को जमा राशि लौटा दी जायेगी !
Q 2 .इस योजना में कितनी पेंशन मिलेगी?
उत्तर : आपको 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक पेंशन मिलेगी ! आप पेंशन राशि का चुनाव कर सकते है !
Q 3 .कितना निवेश करना होगा?
उत्तर : निवेश राशि आपके पेंशन राशि तथा प्रवेश आयु पर निर्भर करती है !
Q 4 . कब तक निवेश करना होगा?
उत्तर : आपको 60 वर्ष की उम्र तक निवेश करना होगा !
Q 5 . पेंशन कब चालू होगी?
उत्तर : पेंशन 60 वर्ष की आयु के बाद चालू होगी !
Q 6 . पेंशन कब तक मिलेगी?
उत्तर : इस योजना में पेंशन आजीवन मिलेगी |
Q 7 . क्या पति / पत्नी को भी पेंशन मिलेगी?
उत्तर : आपकी मृत्यु के बाद पति / पत्नी को पेंशन मिलेगी !
Q 8 . इस योजना हेतु खाता ऑनलाइन खोल सकते है क्या?
उत्तर : हाँ
Q 9 . इस योजना में पैसे कैसे जमा करे?
उत्तर : इस योजना में पैसे ऑटो डेबिट के माध्यम से जमा कर सकते है !
Q 10. मैं अपना अटल पेंशन खाता कहा खुलवा सकता हूँ?
उत्तर : पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते है |
Q. 11. अटल पेंशन योजना कब लागू हुई?
उत्तर : यह योजना मई 2014 में लांच की गयी थी |
Atal Pension Yojana Toll Free Number :
1800-180-1111 / 1800-110-001
APY PRAN card status - https://cra-nsdl.com/CRA/pranCardStatusInput.do
APY PRAN card Download - https://enps.nsdl.com/eNPS/APYRePrintPRAN.html
अटल पेंशन योजना मोबाइल एप - APY Mobile App
{getButton} $text={Download Here} $icon={download} $color={Hex Color}
No. | Social Media | Subscribe Us |
---|---|---|
1. | Blog & Website | Click Here |
2. | Facebook Page | Click Here |
3. | Google Search | Click Here |
4. | Telegram Channel | Click Here |
5. | Whatsapp Chat | Click Here |
6. | Twitter Handle | Click Here |
7. | Youtube Channel | Click Here |
8. | Click Here | |
9. | Follow Blog | Click Here |
10. | Google Reviews | Click Here |
11. | Google Location | Click Here |
12. | Facebook Public Group | Click Here |
13. | India Mart Catalog | Click Here |
14. | Just Dial Catalog | Click Here |
15. | Whatsapp Catalog | Click Here |