Ganesh Mandal Permission, Navratri Utsav Permission, Police Sound Permission

Ganesh festival, Navratri Utsav, Marriage Sound Permission, Dj Permission, Police Permission, Charity Commissioner, Temporary Electric Permission, Event Sound Permission, Sangit Sandhya, Birthday, Political Rally's, Religious Rally's, Personal Functions Permission online कैसे निकाले?


Ganpati_permission_navratri_permission_Sound_permission_DJ_Permission_police_permission_festival_rally_birthday_merriage_permission_online_setumitra


{tocify} $title={Table of Contents}


अमरावती में अब Ganesh Mandal Permission,  Navratri Utsav Permission, Police Sound Permission बनाने के लिए अनुमति लेने के लिए पुलिस थानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है |

    अब  गणेश चतुर्थी  गणेश मंडल आयोजकों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है कि वे ऑनलाइन आवेदन प्रणाली के माध्यम से अनुमति के लिए सीधा आवेदन कर सकते हैं | आयोजक अब आगामी विनायक चतुर्थी, नवरात्रि उत्सव के लिए ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से सीधे आवेदन कर सकते हैं, इसकेलीये आज हम आपको विस्तृत जानकारी देंगे , तो Ganesh Mandal Permission,  Navratri Utsav Permission, Police Sound Permission कैसे निकाले इसके लिये हमारे साथ बने रहे ....


Types of Permission - 

सबसे पहले हम समझते है Permissions के बारे मे - 


१. Ganesh Mandal Permission

 Ganesh Mandal Permission  गणेशजी कि स्थापना करने वाले Ganesh Mandal द्वारा निकाली जाती है | यह Permission 10  से 11 या 12  दिनो के लिये निकाली जाती है |

ganesh-festival-permission-setumitra-online-newelectricity_tempraryelectricity_charity_commissioner_setumitra_ganpati_mandal_permission_navraatri_marriage_sound_permission_Dj_rally_festivalpermission_pol


२. Navratri Utsav Permission

Navratri Utsav Permission गणेशजी किहि तरह Durga Devi और Sharda Devi स्थापना करने वाले Navratra Mandal द्वारा निकाली जाती है | यह Permission 9 से 10 दिनो के लिये निकाली जाती है |

navratri-festival-permission-setumitra-online-newelectricity_tempraryelectricity_charity_commissioner_setumitra_ganpati_mandal_permission_navraatri_marriage_sound_permission_Dj_rally_festivalpermission_p


३. Sound Permission

 Sound Permission को  किसी भी तरह के कार्यक्रमो के दौरान Sound System या रेली के लिये निकाला जाता है , जैसे कि DJ permission , Marriage Sound Permission , Event Sound Permission , Sangit Sandya , Birthday , Political Rally's , Religious Rally's , Personal Functions , Ganpati और Navratri के कार्यक्रम दौरान |

 

sound-newelectricity_tempraryelectricity_charity_commissioner_setumitra_ganpati_mandal_permission_navraatri_marriage_sound_permission_Dj_rally_festivalpermission_policepermission_eventpermission_setumitr

४. Charity Commissioner Permission

Charity Commissioner Permission को अगर आप अपने गणेश मंडल या नवरात्री मंडल के लिये लोगो से चंदा जमा करते है तो उसे जमा चंदे का विवरण आपको Charity Commissioner को याने धर्मदाय आयुक्त को Online के मध्यम से विवरण देना होता है , उसके लिये इस Charity Commissioner Permission को निकाला जाता है |

charity_commissioner_setumitra_ganpati_mandal_permission_navraatri_marriage_sound_permission_Dj_rally_festivalpermission_policepermission_eventpermission_setumitra


५. Police Permission 

Police Permission याने किसीभी तऱह के उत्सव या Event के पहिले पुलिस department को उसकी पूर्व सूचना देनी  पडती है , इसी पूर्व सूचना को online के माध्यम से दाखल करके पूर्व अनुमती लेना इसे  Police Permission कहते है |


६. Temporary electricity Permission 

किसीभी तऱह के उत्सव या Event के लिये यदी आपको बिजली के कनेक्टीविटी कि आवश्यकता सिर्फ कार्यक्रम पुरा होने तकही पडती है तो आपको बिजली विभाग से एक Permission मिलती है , उसे Temporary electricity Permission  कहा जाता है |

इसे भी पढ़े  - Electric Bill Name Correction / Change कैसे किया जाता है ?

newelectricity_tempraryelectricity_charity_commissioner_setumitra_ganpati_mandal_permission_navraatri_marriage_sound_permission_Dj_rally_festivalpermission_policepermission_eventpermission_setumitra


७. Traffic Police Permission 

यह  Permission पोलीस परमिशन कि तरह हि होती है , Traffic Police Permission याने अगर आपके मंडल का stage किसी रास्ते पर हो तो वह वाहन आवाजाहि के लिये बाधा न बने इस लिये Traffic Police मंडल के Stage का अध्ययन करके आपको उत्सव मनाने कि  Permission देता है | बोहोत कम मंडल को इसकी जरुरत पडती है 


8. Marriage Permission - 

Marriage Permission को Sound Permission कि हि तरह कार्यक्रमो के दौरान Sound System या रेली के लिये निकाला जाता है , जैसे कि DJ permission , Marriage Sound Permission , Event Sound Permission , Sangit Sandya , Birthday , Political Rally's , Religious Rally's , Personal Functions , Ganpati और Navratri के कार्यक्रम दौरान .


Documents - 

आईये अब देखते है कि Ganesh Mandal Permission या Navratri Utsav Permission निकालने के लिये कोनसे Documents कि आवशकता पडती है - 


 1. Charity Commissioner Permission

महानगर पालिका NOC 

नगर सेवक लेटर 

मंडल सदस्य का ठराव 

मंडळ का खर्च (चालू वर्ष - पिछला वर्ष )

साऊंड परमिशन 

पोलीस परमिशन 

अध्यक्ष का फोटो 

अध्यक्ष का आधार कार्ड {alertSuccess}


२. Police Permission 

चँरीटी कमिशनर कि परमिशन 

 पिछले वर्ष कि पोलीस परमिशन 

महानगर पालिका NOC 

जगह मलिक कि NOC (Optional)

टेम्पररी इलेक्ट्रिक मीटर पावती (Optional)

साऊंड परमिशन 

नगर सेवक लेटर 

ट्राफिक परमिशन (मंडल अगर रास्ते पर है तो ) {alertSuccess}


3. Sound Permission (DJ Sound Permission)

अध्यक्ष का फोटो 

अध्यक्ष का आधार कार्ड 

Signature (कोरे कागज पर) {alertSuccess}


४. Temporary Electricity Permission 

अध्यक्ष का फोटो 

अध्यक्ष का आधार कार्ड 

Signature (कोरे कागज पर)

अध्यक्ष का रेशन कार्ड या मीटर मालक कि NOC {alertSuccess}


 आवेदक को अपना नाम संपर्क विवरण स्थान सहित प्रस्तुत करना होगा स्थानीय पुलिस स्टेशन की सीमा जिसमें उनका पंडाल गिरेगा, उन्हें मूर्ति की स्थापना और विसर्जन की तारीख का विवरण भी देना होगा, यदि आवेदक ने एनओसी सहित सभी विवरण प्रस्तुत किए हैं तो पुलिस विभाग तुरंत आवश्यक अनुमति जारी करेगा। 

प्राधिकरण एनओसी भूमि के मालिक से ,  ट्रांसको बिजली (Electricity board ) से एनओसी तथा नगर पालिका या महानगर पालिका से NOC |


Permission मे लगने वाले Application Form यहा से Download करे - 


FORM's Download Here

गणपती या नवरात्री का फॉर्म -  {getButton} $text={Download Here} $icon={download} $color={Hex Color}

मंडल का ठराव -    {getButton} $text={Download Here} $icon={download} $color={Hex Color}

मंडल का खर्चा  -  {getButton} $text={Download Here} $icon={download} $color={Hex Color}

जगह मलिक कि NOC -   {getButton} $text={Download Here} $icon={download} $color={Hex Color}

मंडल का Application पोलीस स्टेशन के लिये -  {getButton} $text={Download Here} $icon={download} $color={Hex Color}

टेम्पररी इलेक्ट्रिक मीटर मालक कि NOC (किसी से अगर बिजली ले रहे हो तो ) - {getButton} $text={Download Here} $icon={download} $color={Hex Color}


आप अगर अमरावती शहर या अमरावती शहर के आजू बाजू मी रहते है , और उपर दीगयी किसी भी सुविधा का लाभ उठाना चाहते है , तो कृपया नीचे दिये गये नंबर पर संपर्क करे या नीचे दिये गये Contact form को भर दे | 

{contactForm}


मोबाइल नंबर - 8208776568 

कॉल करने से पहले ऊपर दिए गए दस्तावेज आपके पास है या नहीं उसकी जाँच अवश्य कर ले 

Vaibhav Mendhe

Central and State Government Approved Central Gov. License - 560653600011 State Gov. License - 82503400980269057891 Banking License Number - 1A731464 SBI HDFC ICIC Bank Grahak Seva Kendra Aaple Sarkar Seva Kendra / Setu Suvidha Kendra / Customer Service Point / CSP / Grahak Seva Kendra / Passport and Pan Card Center / PAYTM payments Bank (deposit,withdrawal) / Aadhar Center / Stationery and Paper Supplier / Copiers (Xerox) Printing Services / MSEB Mahavitran Bill Collection Center / LIC Premium / Loan / EMI collection Center / Aadhar pay services / online forms / KYC Center / Defence Ministry Ex-Serviceman Center / MSRTC Smart card Half Ticket (ST Smart card Center) / Fastag - Electronic Toll collection system Paytm KYC Center Karja Mafi 2021

Post a Comment

Please Do Not Post Any Spam Link , Adult Content , Political Content,illegal activities,against Government or any person ,Misleading Content, Abuse or Abusive Language , Teasing content in Comment, Posting such content or comments leads to take legal actions against on you, Thanking you......

Previous Post Next Post