Public Sector Bank आपस मे जुडने से क्या होगा ? Bank Merging या बँको का विलीनीकरन आखिर क्या है ? फायदेमंद या वही पुराना बँक का slow system ?
बैंक विलय क्या है? What is a bank merger?
भारत में आज कई छोटी और बड़ी बैंक है, जो अपने संसाधन के अनुसार कार्य करती है। बैंकिंग व्यवस्था को सुधारने के लिए भारत सरकार अपनी दो या दो से अधिक बैंकों को मिला कर एक बैंक बनाती है इसी प्रक्रिया को बैंक विलय कहा जाता है।
बैंक विलय के बाद बैंकों के नाम और क्या क्या चेंज हुआ? ग्राहक को अभी क्या करना होगा?
भारत सरकार देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए २०२० से कई महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। अभी हाल ही में भारत के वित्तमंत्री के द्वारा 10 सरकारी बैंक विलय की घोषणा की गयी है। सरकार चाहती है कि बैंक भारत देश मे अधिक से अधिक प्रतिस्पर्धी माहौल में कार्य करें और ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सेवाएं दे सके। इस विलय के बाद बैंकों के नॉन पर्फोर्मिंग एसेट( एन.पी.ए) (Non Performing Asset - NPA) की समस्या सुलझ सकती है। पिछले साल भारत के वित्त मंत्रालय ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ हुए देना बैंक और विजया बैंक के सफलतापूर्वक विलय के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार (30 अगस्त) को 10 अन्य सरकारी बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने की घोषणा की है ।
बैंक विलय प्रक्रिया के बाद देश में सरकारी बैंकों की संख्या 12 रह जाएगी, जबकि साल 2017 में ये संख्या 27 थी। इस प्रक्रिया का मकसद देश में वैश्विक स्तर के मजबूत बैंक बनाना है। सरकार का मानना है कि इस कदम से बैंकों की बैलेंस शीट मजबूत होगी और वे ज्यादा कर्ज देने की स्थिति में होंगे।
विलय के बाद बैंकों के नाम और क्या क्या चेंज हुआ? ग्राहक को क्या करना होगा?
विलय के बाद देश में नीचे दिये गये सरकारी बैंक होंगे-
भारतीय स्टेट बैंक
(पंजाब नेशनल बैंक+यूनाइटेड बैंक+ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स)
बैंक ऑफ बड़ौदा
(यूनियन बैंक ऑफ इंडिया+आंध्रा बैंक+कॉरपोरेशन बैंक)
(केनरा बैंक+सिंडिकेट बैंक)
इंडियन बैंक
(इंडियन बैंक+इलाहाबाद बैंक)
बैंक ऑफ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
इंडियन ओवरसीज बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
यूको बैंक
बैंकों के विलय के बाद नये नाम – New names after merger of banks
बैंक विलय से पहले नाम बैंक विलय के बाद नाम
ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स पंजाब नैशनल बैंक
युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया पंजाब नैशनल बैंक
सिंडिकेट बैंक कैनरा बैंक
आंध्रा बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
कॉर्पोरेशन बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
इलाहाबाद बैंक इंडियन बैंक
इन बैंकों में जिनके खाते हैं उन पर क्या असर पड़ेगा?
बैंकों के विलय के बाद कुछ ब्रांच बंद हो सकती हैं। यह फैसला बैंकों का बोर्ड लेगा। अगर कोई ब्रांच बंद होती है तो आपका खाता दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर किया जाएगा। उदाहरण के लिए अगर आपके गांव, इलाके या सेक्टर में पीएनबी,ओबीसी और यूनाइटेड बैंक तीनों की शाखा है, तो हो सकता है कि ओबीसी और यूनाइटेड बैंक की शाखा बंद हो जाती है तो , ऐसे में आपका खाता पीएनबी में शिफ्ट हो जाएगा।
आपका अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी भी बदल दी जाएगी। अगर आपका खाता पीएनबी और ओबीसी दोनों बैंकों में है तो दोनों खाते बने रहेंगे, लेकिन इन दोनों की कस्टमर आईडी एक हो जाएगी, यानी एक कस्टमर आईडी हटा दी जाएगी, इसके लिए आपको बैंक जाना पड़ सकता है।साथ ही अभी से सुनिश्चित कर लें कि बैंक के पास आपका मोबाइल नंबर और ईमेल हो जरूर हो।
What will be the impact on those who have accounts in these banks?
अब रही बात अकाउंट नंबर की तो मर्ज होने वाले बैंकों में समानता बनाने के लिए अकाउंट नंंबर बदला जा सकता है।जैसे कि पीएनबी PNB में 15 नंबर का अकाउंट नंबर है। ओबीसी में 10 नंंबर का,बैंक मर्जर के बाद अकाउंट नंबर 15 नंबर में हो सकते हैं.
बैंकों का इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड यानी (आईएफएससी - IFSC ) बदल सकता है।(आईएफएससी) बदलने की जानकारी आपको बैंक देंगे। इसके बाद इनकम Income Tax Department , Insurance और Mutual Fund आदि में (आईएफएससी) आपको अपडेट करना होगा।
बैंक मर्ज होने के बाद Chequebook को बदलना होगा। इसके लिए आपको अपनी नज्दिकी बैंक की शाखा में जाना होगा।मान लीजिए आपका खाता PNB, OBC या United Bank में है। तो विलय के बाद नजदीकी शाखा में जाइए और नई चेकबुक ले लीजिए। नई चेकबुक के लिए करीब 6 महीने तक का समय मिलेगा। बैंकों के मर्जर के बाद कुछ समय तक के पुरानी तारीख वाले चैक क्लियर होंगे।
अगर आपने कोई Fixed Deposit या RD - Recurring Deposit करा रखी है तो उस पर बैंकों के विलय का असर नहीं पड़ेगा। इनकी ब्याज दरों में कोई कमी नहीं होगी. साथ ही Home Loan , Presonal Loan या गाड़ी के लोन की दरों में भी बदलाव नहीं होगा।लेकिन जिन लोगों का कोई लोन चल रहा होगा उन्हें बैंक जाकर नया Form भरना होगा।
एटीएम (ATM) और क्रेडिट कार्ड (Credit card) पर बैंकों के विलय का असर नहीं पड़ेगा। लेकिन बैंक चाहें तो इनमें बदलाव कर सकते हैं। ऐसा होने पर बैंक आपको खुद जानकारी देंगे।
जिन लोगों के पास इन बैंकों के शेयर हैं उन पर असर पड़ेगा। लेकिन असर किस तरह का होगा यह बैंकों के विलय के बाद शेयरों की अदला-बदली का अनुपात तय होने बाद पता चलेगा।
बैंक के कर्मचारियों पर क्या असर पड़ेगा? What will be the impact on bank employes?
सरकार का कहना है कि इससे Bank के कर्मचारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। विलय वाले बैंक के कर्मचारी पहले की ही तरह अपने-अपने बैंक में अपनी-अपनी जगह पर काम करते रहेंगे हो सकता है कि कुछ बैंक शाखाएं बंद हो। कर्मचारियों के Future के बारे में सरकार ने कहा था कि किसी कर्मचारी की छंटनी नहीं होगी। लेकिन बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर हो सकते हैं। SBI bank मर्जर के वक्त ऐसा ही देखने को मिला था।
बैंक विलय से होने वाले लाभ – Benefits from bank merger
Bank विलय से बैंकों की स्थिति मजबूत होगी बैंक और अधिक सस्ता तथा ज्यादा Loan बांट सकेंगे।
बैंकों के परिचालन में लगने वाली लागत को कम किया जा सकता है।
बैंकों की पहुंच नए भारत के राज्यों और क्षेत्रों में हो जाएगी।
बैंक नयी तकनीक और विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते है।
बैंक कर्मियों के वेतन याने Salery में होने वाली असमानता दूर हो सकेगी।
Loss from bank merger – बैंक विलय से होने वाली हानि –
बैंक विलय से विकेंद्रीकरण होगा इससे क्षेत्रीय लाभ जो सभी को मिलते है वह समाप्त हो जायेंगे।
आर्थिक संकट के समय बड़े बैंकों में अधिक जोखिम होता है।
बैंक कर्मचारियों को तकनीकी स्तर पर चुनौती बढ़ेगी।
तो दोस्तों Bank Merging के बाद बैंकों के नाम और क्या क्या चेंज हुआ? ग्राहक को क्या करना होगा? बैंक विलय - क्या बदल गया है भारत मे बँकिंग का तरीका ? इन सब के बारे में यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। साथ ही यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। और यदि आपको किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सभी सवालों का जवाब देंगे।।
धन्यवाद।।
____________________________________________________
__________________________________________________________________________________
-कृपया हमसे जुडे
No. | Social Media | Subscribe Us |
---|---|---|
1. | Blog & Website | Click Here |
2. | Facebook Page | Click Here |
3. | Google Search | Click Here |
4. | Telegram Channel Group | Click Here |
5. | Whatsapp Chat | Click Here |
6. | Twitter Handle | Click Here |
7. | Youtube Channel | Click Here |
8. | Click Here | |
9. | Follow Blog | Click Here |
10. | Google Reviews | Click Here |
11. | Google Location | Click Here |
12. | Facebook Public Group | Click Here |
13. | India Mart Catalog | Click Here |
14. | Just Dial Catalog | Click Here |
15. | Whatsapp Catalog | Click Here |