CSC Eshram Card UAN, CSC NDUW (National Database of unorganized Workers)
eShram Card Registration Process and benefits
अब सीएससी याने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से लगभग 43.7 करोड़ लेबर / श्रमिको का CSC Eshram Card UAN बनेगा ! CSC Eshram Card UAN आप CSC या सेतू सुविधा केंद्रके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर के बनवा सकते हैं ! UAN (Unique Account Number) कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो का बनेगा ! CSC Center के माध्यम से असंगठित कामगारों का डाटा सरकार इकट्ठा करेगी !
CSC Eshram Card UAN, CSC NDUW या CSC UAN Labour CARD क्या है?
यह एक प्रकार का स्मार्ट कार्ड होगा ,जिसमें लेबर (श्रमिक लोग) की संपूर्ण जानकारी एकत्रित होगी CSC NDUW (National Database of unorganized Workers) ! लेबर किस क्षेत्र में कुशल कामगार है इस बात का पता भारत सरकार लेना चाहती है इससे भारत सरकार के पास पूरे देश का डाटा होगा ! वह भविष्य मे जो भी स्कीम लाना चाहेंगे इस डाटा के आधार पर स्कीम को लागू कर पाएंगे ! भारत सरकार के पास अभी यह पूरी जानकारी नहीं है ,कि असंगठित क्षेत्र में कौन लोग हैं ! और वह क्या काम करते है ? CSC Eshram Card UAN लेबर कार्ड बन जाने से प्रत्येक व्यक्ति का डाटा भारत सरकार केंद्र सरकार के पास होगा !
किनका व्यक्ती का बनेगा CSC Eshram Card UAN ?
भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि असंगठित क्षेत्र में जोभी कामगार आते हैं ,उन सभी का यूएएन कार्ड बनाया जाएगा याने योजना के नाम के तहत ई श्रम कार्ड बनाया जायेगा ! असंगठित क्षेत्र में कामगार आने वाले निम्न लोग हैं -
असंगठित क्षेत्र में कामगार सूची -
छोटे और सीमांत किसान
एकृषि मजदूरों
शेयर प्रॉपर
मछुआरों
पशुपालन में लगे लोग
बीड़ी बनाने वाले लोग
लेबलिंग और पैकेजिंग
भवन और निर्माण श्रमिक
चमड़े के कार्य
बुनकरों
बढ़ई
नमक का कार्य
ईट बट्टू और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
आरा मिलों में काम करने वाले मजदूर इत्यादि ! {alertSuccess}
> जानिये अलग अलग लायसंस लेने का तरिका ? क्या आपको इनकी जरुरत है ?
NDUW क्या हैं? इसका पुरा मतलब क्या है ?
NDUW का पूरा नाम या मतलब National-Database-For-Unorganised-Workers हैं ! श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित कामगारों का National Database तैयार कर रहा है ! वेबसाइट पर असंगठित श्रमिकों कामगार के Rafistration की सुविधा होगी ! प्रत्येक NDUW को पहचान पत्र जारी किया जाएगा ! जो एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी जिसे हम UAN नंबर के नाम से जानते है ! असंगठित श्रमिकों को लाभ इस डेटाबेस के आधार पर हि दिया जाय यह सामाजिक सुरक्षा योजनाएं मंत्रालय ने निर्णय लिया है !
CSC Eshram Card UAN / labour card बनवाने की पात्रता क्या है ?
NDUW के तहत पंजीकरण के लिए पात्रता कि जानकारी हम आप को याहा प्रदान करेंगे
व्यक्ती 16 से 59 वर्ष आयु का होना अनिवार्य !
आयकर दाता याने INCOME TAX PAYER नहीं होना चाहिए !
ईपीएफओ (EPFO) और ईएसआईसी (ESIC) का सदस्य नहीं होना चाहिए !
असंगठित श्रमिक कि श्रेणी में काम करना चाहिए !
NDUW CSC UAN Labour / CSC Eshram Card UAN Documents?
- आधार नंबर का उपयोग कर के OTP, फिंगरप्रिंट या आंख की पुतली से सत्यापन (IRIS)
- बैंक खाता (Bank Passbook)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number) {alertSuccess}
यह तीनों चीजें अनिवार्य होंगी !
- शिक्षा का प्रमाण पत्र (Educational Documents)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- व्यवसाय प्रमाण पत्र (Job Card)
- कौशल प्रमाण पत्र (skill certificate){alertSuccess}
आप अपनी इच्छा अनुसार दे सकते हैं !
आखिर क्यों बनवाए CSC Eshram Card UAN ?
CSC Eshram Card UAN Benefits ?
- eShram Card के माध्यम से श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा !
- यह DATA BASE असंगठित श्रमिकों के लिए भविष्य मे किसी भी कार्यक्रम को बनाने में सरकार की मदद करेगा !
- अनऔपचारिक क्षेत्र से औपचारिक क्षेत्र में प्रमुखों की आवाजाही और इसके विपरीत इनके व्यवसाय कौशल विकास आदि पर भारत सरकार द्वारा नजर रखी जाएगी !
- साथ ही प्रवासी श्रमिक कार्य बल को समझ कर ट्रैक करने और उन्हें अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे !
UAN Labour CARD बनाने के लिए श्रमिक भाई और बहनो को सबसे पहले डिजिटल सेवा केंद्र पर जाना होगा
अब आगे का पुरां काम CSC सेवा केंद्र चालक या सेतू सुविधा केंद्र चालक आपके लिये कर देगा |
{alertInfo}
CSC Eshram Card UAN / Labour Card / NDUW registration Process?
हम आपको यहा CSC सेवा केंद्र चालक या सेतू सुविधा केंद्र चालक द्वारा कि जाने वाली प्रोसेस के बारे मे जानकारी देंगे -
website Link - CSC UAN Eshram card
https://register.eshram.gov.in/#/user/self
CSC Centar चालक -
- लाभार्थी का सबसे पहले आधार कार्ड नंबर डालकर ओटीपी या बायोमेट्रिक से सत्यापित करेगा !
- अब आपको याने श्रमिक लोगो को लाभार्थी की डिटेल सामने दिखेगी जिसे सत्यापित करना होगा !
- लाभार्थी की व्यक्तिगत जानकारी CSC चालक दर्ज करेंगा और आगे बढ़ जाएगा !
- आवासी जानकारी याने Residential Details दर्ज करें !
- शैक्षिक योग्यता याने Educational Details दर्ज करें !
- व्यवसाय विवरण याने Business Description दर्ज करें !
- स्वघोषणा (Self Declrataion ) टिक करें !
- अब लाभार्थी का यूएन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा उसे केंद्र चालक आपको सौंप देंगा !
सवाल / जवाब ? NDUW के कुछ सवाल ?
Q 1 क्या यूएन कार्ड की कुछ वैधता होती है ?
Ans - यूएन कार्ड जीवन भर के लिए मान्य होगा !
Q 2 क्या कर्मचारी को प्रत्येक वर्ष नवीनीकरण कराना होगा ?
Ans - यदि सूचना में परिवर्तन होता है या कोई अन्य विवरण अध्ययन किया जाता है तो उसे अपडेट कराना होगा !