Pan Card Status Check

 अपने Online PAN Card Status को कैसे ट्रैक करें?  PAN कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करते हैं?

how-to-check-pancard-status-uti-nsdl-setumitra-newpan-download-49A-urgentpan




{tocify} $title={Table of Contents}


दोस्तों आज कि तारीख मे पैन कार्ड लगभग सब के लिए अनिवार्य हो चुका है। अब आप बैंक में अपना अकाउंट बिना Pan Card  के ओपन नहीं करा सकते हैं। साथ ही यदि आपका पहले से ही किसी  बैंक में अकाउंट है, तो आपको अपने अकाउंट के साथ Pan Card लिंक कराना अनिवार्य हो गया है। ऐसे में यदि आपने नये पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है, या पैन कार्ड मे सुधार किया है , लेकिन आपको पैन कार्ड अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है। और यह आप अपने Online PAN Card Status को CHECK  करना चाहते हैं। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है  कि आप अपने पैन कार्ड की रियल टाइम में Pan card status check कर सकते हैं।


Types of PAN CARD - पैन कार्ड के कितने प्रकार है ?

सबसे पहले हम समझते हैं कि पैन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं।

1 . New Pan card (49 A)

2. Correction In Pan card (PAN-CR)


Online PAN Card Status Check - 

Online PAN Card Status ट्रैक करने के तरीके हम आपको बताने जा रहे है –

दोस्तों देखिये पैन कार्ड बनने में कम से कम 15 दिन का समय लगता है। New (49A) या Correction in Pan card (PAN- CR) को ट्रैक करने के लिए तीन तरीके Online पर उपलब्ध है। जिनके बारे में डिटेल्स मे नीचे बता रहें हैं –

यह भी पढे - 

प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है ? कोरोना मे कैसे इसका लाभ मिलेगा?

Udyam Registration कैसे करे ? Udyog Aadhar क्या है ?

भारत का राजपत्र कैसे बनाये ? कानुनी नाम, धर्म, जन्म तारीख बदलने की प्रक्रिया क्या है?

 

 Tracking PAN Card Status Through SMS -  SMS के माध्यम PAN कार्ड का स्टेटस ट्रैक करना-

आप अपने पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस को SMS के माध्यम से  पता कर सकते हैं। SMS के जरीये अपने Online PAN Card Status को चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा, जिसके केवल 4 हि स्टेप्स है ।


  1. सबसे पहले अपने मोबाइल के Massage Box में जाएं और Create New Massage पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद नीचे बताइए Format में SMS 57575 पर भेज दें।
  3. NSDLPAN SPACE 15 digit APPLICATION NUMER AND SEND TO 57575
  4. कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर Online PAN Card Status आपको मैसेज द्वारा बता दी जाएगा।


Tracking PAN Card Status Online by Call -  कॉल के द्वारा Online PAN Card Status को Track करना –

आप चाहें तो आप अपने Mobile से फोन करके भी अपने Online PAN Card Status की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको Mobile  या Landline फोन से 02027218080 पर कॉल करना है। और Customer Care  से मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को उपलब्ध कराएं। इसके बाद आपके पैन कार्ड की स्थिती को customer care द्वारा आप को बता दिया जाएगा।



How to Track Pan Card Status Online? - ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक कैसे करें?

यदि आप अपने Pan Card की स्थिति को बिना किसी झंझट के ऑनलाइन ही ट्रैक करना चाहते हैं। तो यह एक बहुत ही आसान और अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना पड़ेगा।


ऑनलाइन पैन कार्ड एनएसडीएल (NSDL)और यूटीआई (UTI)  इन दोनों कंपनियों द्वारा प्रदान किया जाता है।यहां दोनों कंपनियों के पैन कार्ड की ऑनलाइन स्थिति की जांच करने का तरीका बताया गया है। सबसे पहले जानिए किस कंपनी से आपका पैन कार्ड बना है |


Whatsapp पर Share करे

Paytm Payments Bank के अधिकृत बँक प्रतिनिधी कैसे बने ?

Paytm Fastag , सबसे Fast सबसे आसान जाने कैसे ?

Liquor License क्या है ? और कैसे बनवाये केवल 1 से 7 दिनो के भीतर ?

Mantra Finger Print Device E2 discount में यहा से खरीदे  ?

Morpho Finger Print Device सबसे सस्ता FREE RD सर्विस के साथ ?

UDID कार्ड - दिव्यांग जनो के लिये वरदान , भारत सरकार कि नयी सुविधा 

किसान Credit Card किन किसानो को मिलेगा  ?


How to Track UTI (By Coupon Number) PAN Card Status Online?  - यूटीआई (कूपन नंबर द्वारा ) Online PAN Card Status कैसे ट्रैक करें?

यदि आपने यूटीआई (UTI) के माध्यम से अपना पैन कार्ड बनवाया है। तो आप अपने पैन कार्ड के एप्लीकेशन की स्टेटस को नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आसनी से TRACK  कर सकते हैं।

UTI-TSL Online PAN Card Status -  {getButton} $text={Link Click Here} $icon={link} $color={Hex Color}

  1. Online PAN Card Status के लिये सबसे पहले आप इस https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward वेबसाइट पर जाएं।
  2. अब आप Track Pan card Application पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आप Click Here to Check Status Online पर क्लिक करें।
  4. अब आप अपने एप्लीकेशन के कूपन नंबर को पुरा डालें।
  5. इसके बाद कैप्चा कोड CAPTCHA Code डाले ।
  6. इसके बाद सबमिट (Submit ) बटन पर क्लिक करे।
  7. इसके बाद आपके पैन कार्ड के स्टेटस को बता दिया जाएगा।{alertSuccess}

.

How to Track NSDL (By Coupon Number) PAN Card Status Online?  - एनएसडीएल (कूपन नंबर द्वारा ) Online PAN Card Status कैसे ट्रैक करें?

यदि आपने अपना पैन कार्ड NSDL पोर्टल के माध्यम से बनवाया है। तो आप नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने पैन कार्ड के स्टेटस कोTrack कर सकते हैं।

NSDL Online PAN Card Status - {getButton} $text={Link Click Here} $icon={link} $color={Hex Color}

  1. सबसे पहले आप अपने NSDL की https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html वेबसाइट पर जाएं।
  2. अब आप अपने पैन कार्ड एप्लीकेशन का टाइप चुने।
  3. इसके बाद आप अपनी सारी डिटेल्स फिलअप करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आपके Online PAN Card Status के बारे में बता दिया जाएगा।{alertSuccess}

Micro ATM मशीन अपने दूकान में लगाये और Card Swipe पर शुल्क देने के बजाय कमीशन पाए ....आएये जाने कैसे ?

Pan card  related questions and answers - पैनकार्ड से जुड़े सवाल जबाब - 

FAQ

Online PAN Card Status कैसें चेक करें?

अगर आपने पैनकार्ड के लिए आवेदन किया है और अब आप अपने आवेदन फॉर्म के स्टेटस को ट्रैक करना चाहते है तो NSDL या UTI की वेबसाइट पर जाकर Status चेक कर सकते हैं।


नया पैन कार्ड कितने दिनों में बनकर आता है?

आवेदन करने के 15 दिन बाद  पैन कार्ड आपके पते पर कोरियर की मदद से भेज दिया जाता है। और Online Email के माध्यम से केवल  3 दिन मे आपके Email पर भेजा जाता है , पर आपको इसके लिए अलग राशी देनी पड़ सकती है |


खुद का बिजनेस चालू करे और वो भी बिलकुल फ्री में , भारत सरकार से प्रमाणित ... आईये जाने 


पैन कार्ड का Pan Number नंबर ऑनलाइन कैसे निकाले?

ऑनलाइन पैनकार्ड नंबर निकालने के लिए आपको E-Pan कार्ड की Website  पर जाना होगा जहां आप अपने आधार की मदद से पैन कार्ड का नंबर निकाल सकते हैं।


पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आप UTI या NSDL की वेबसाइट पर जाकर अपने पैन कार्ड नंबर की मदद से E – pan Card Download कर सकते हैं।


पैन कार्ड कब बनता है?

पैन कार्ड भारत का कोई भी नागरिक बनवा सकता है।  पैन कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति की आयु 18 बर्ष से कम या उससे ज्यादा होना सकती है । आयु 18 बर्ष से कम होने पर उसे MINOR Pan Card कहा जाता है 


पैन कार्ड बनवाने के लिए कितनी भुगतान राशि देंनी होंगी?

अगर आप नया पैन कार्ड बनवाते है तो इसके लिए सरकारी तय कि गयी फीस की राशि का भुगतान करना होगा। सेतू सुविधा केंद्र , महा ई सेवा केंद्र , CSC सेंटर या  जन सेवा केंद्र पर पैन कार्ड बनवाने के लिए आप से कुछ अधिक पैसे दिए जा सकते हैं।

पैन कार्ड के असलियत कि पहचान कैसे करे ?  

हर पैन कार्ड पर एक QR Code दिया हुआ होता है , इस QR कोड को offical APP से SCAN करने पर यह आपको आपकी details दिखाता है |

App को यहां से Download करे - 

Download PDF File


इस तरह से आप ऊपर बताए गए सबसे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने पैन कार्ड एप्लीकेशन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं और उसे पता कर सकते हैं। आपका पैन कार्ड अभी बन चुका है या नहीं। यदि आपको Online PAN Card Status कैसे ट्रैक करें?या  PAN कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करते हैं? आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने फ्रेंड और जरुरतमंद लोगो के साथ जरूर शेयर करें। साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें |

।। धन्यवाद ।।


Whatsapp पर Share करे


अगर आपको URGENT E- PAN CARD बनवाना हो तो कृपया हमे अपने आधार कार्ड का फोटो Whatsapp करे -  


१. आपका आधार कार्ड मोबाईल नंबर से जुडा होना चाहिये |

२. E - Pan कार्ड आपको 3 घंटे मे आपके whatsapp पर मिल जायेगा |



telegram-setumitra-follow-us-join-us-vaibhav-traders-setuamravati-shegaon-naka-amravati


____________________________________________________


whatsapp-new-telegram-setumitra-follow-us-join-us-vaibhav-traders-setuamravati-shegaon-naka-amravati




__________________________________________________________________________________



वैभव ट्रेडर्स एंड सेतु सुविधा केंद्र , अमरावती
ब्लॉग और सोशल मिडिया पर हमसे जुडे .
नयी सरकारी योजनाए और जानकारी , सीएससी , सेतु एवं महा ई सेवा केंद्र सम्बंधी नए अपडेट्स अब घर बैठे एक क्लिक पर.
पसंद आये तो LIKE, SHARE , FOLLOW और COMMENT ज़रूर करे

 -कृपया हमसे जुडे 

No.Social MediaSubscribe Us
1.Blog & WebsiteClick Here
2.Facebook PageClick Here
3.Google SearchClick Here
4.Telegram Channel GroupClick Here
5.Whatsapp ChatClick Here
6.Twitter HandleClick Here
7.Youtube ChannelClick Here
8.PinterestClick Here
9.Follow BlogClick Here
10.Google ReviewsClick Here
11.Google LocationClick Here
12.Facebook Public GroupClick Here
13.India Mart CatalogClick Here
14.Just Dial CatalogClick Here
15.Whatsapp CatalogClick Here
 

कृपया शेयर करे और दुसरो को मदत करे.
Vaibhav Mendhe

Central and State Government Approved Central Gov. License - 560653600011 State Gov. License - 82503400980269057891 Banking License Number - 1A731464 SBI HDFC ICIC Bank Grahak Seva Kendra Aaple Sarkar Seva Kendra / Setu Suvidha Kendra / Customer Service Point / CSP / Grahak Seva Kendra / Passport and Pan Card Center / PAYTM payments Bank (deposit,withdrawal) / Aadhar Center / Stationery and Paper Supplier / Copiers (Xerox) Printing Services / MSEB Mahavitran Bill Collection Center / LIC Premium / Loan / EMI collection Center / Aadhar pay services / online forms / KYC Center / Defence Ministry Ex-Serviceman Center / MSRTC Smart card Half Ticket (ST Smart card Center) / Fastag - Electronic Toll collection system Paytm KYC Center Karja Mafi 2021

Post a Comment

Please Do Not Post Any Spam Link , Adult Content , Political Content,illegal activities,against Government or any person ,Misleading Content, Abuse or Abusive Language , Teasing content in Comment, Posting such content or comments leads to take legal actions against on you, Thanking you......

Previous Post Next Post