EWS Certificate - ECONOMICALLY WEAKER SECTIONS | 10% Reservation by central and State Gov

 EWS Certificate क्या है ? EWS Certificate Kaise Banaye?

EWS-Certificate-maharashtra-10%-reservation-jaatiaarakshan-setumitra

{tocify} $title={Table of Contents}


EWS Certificate  – हाल में ही नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत देश के सामान्य वर्ग के नागरिकों के हित में बहुत बड़ा कदम उठाया है। सामान्य वर्ग के सभी नागरिकों की काफी समय से चली आ रही आर्थिक आधार पर आरक्षण व्यवस्था को लागू करने की मांग को आखिर कार केंद्र सरकार ने लागू कर दिया है। अब देश में ST , SC  और OBC  के नागरिकों के साथ ही सामान्य वर्ग के याने OPEN वर्ग के नागरिक भी आरक्षण (10 % Reservation For EWS Category) का लाभ उठा सकते हैं। सामान्य वर्ग के नागरिकों को भी अब आरक्षण Reservation प्रदान किया जाएगा। सामान्य वर्ग को आरक्षण प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा कुछ  नियम और कानून बनाए  हैं। जिनका पालन करने वाले सभी सामान्य वर्ग के नागरिक ही इस आरक्षण व्यवस्था का लाभ उठा सकते हैं।


आरक्षण व्यवस्था के अंतर्गत सामान्य वर्ग के नागरिकों को केवल 10 % आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाएगा। ऐसे सभी नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, और वह सामान्य वर्ग Open category के नागरिक हैं। उन्हें 10 % प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाएगा। आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए सामान्य वर्ग के गरीब नागरिकों को यह साबित करना होगा कि वह वास्तव में आर्थिक रूप से कमजोर हैं। और उन्हें आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाना चाहिए।


सरकार ने Open वर्ग के सभी आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की पात्रता जांचने और उन्हें लाभ प्रदान करने के लिए EWS Certificate जारी करने की व्यवस्था की गई है। EWS Certificate के माध्यम से सभी पात्र नागरिक इस  नयी आरक्षण व्यवस्था का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। EWS Certificate Kaise Banaye? ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए आपको क्या करना होगा। और EWS Certificate को बनवाने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन सवालों का जवाब प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल पुरा पढ़ना होगा। यहां पर आपको 10 % Reservation कि पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।


What is a 10 % EWS Certificate? १० प्रतिशत वाला ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र क्या है?

[फॉर्म डाउनलोड] EWS Certificate क्या है? EWS Certificate Kaise Banaye? How To Apply EWS Income Certificate In Hindi

EWS Certificate कैसे बनाएं इसकी जानकारी प्राप्त करने से पहले हमें यह बात जानना बेहद आवश्यक है। कि EWS सर्टिफिकेट क्या है? EWS Certificate का FULL FORM - Economically Weaker Sections (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) है। जिसका मतलब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग। EWS Certifcate , Income Certificate की तरह ही है जो आपकी आर्थिक स्थिति को दर्शाता है। सरकार द्वारा यह सर्टिफिकेट जारी करने का मुख्य उद्देश्य हाल में ही मोदी सरकार द्वारा सामान्य जाति (Open catogory) के कमजोर वर्ग के नागरिकों को आरक्षण का लाभ दिलाना है।


EWS Certificate क्या है? EWS Certificate Kaise Banaye? How To Apply for EWS Certificate? 

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर बहुत सी नौकरियां निकलती रहती है। जिनमे SC, ST और OBC का Reservation कोटा  निर्धारित रहता है। अब सामान्य वर्ग Open category  के नागरिकों का भी 10% Reservation कोटा निर्धारित रहेगा। और सामान्य वर्ग के नागरिकों को आर्थिक आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाएगा। सामान्य वर्ग के ऐसे नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही आरक्षण प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको EWS सर्टिफिकेट बनवाना होगा।


EWS Certificate / 10 Percent Reservation Certificate – बनवाने के लिए Income कितना होना चाहिए?

EWS Certificate बनवाने के लिए पुरे परिवार की कुल वार्षिक इनकम (८ लाख ) ₹800000 से कम होनी चाहिए। ₹800000  (8 LAKH) मे परिवार के सभी कामगार सदस्यों की वार्षिक आय जोड़ी जाएगी। इसके साथ ही परिवार के सभी आय के स्रोत जैसे कि  – खेती, व्यापार, नौकरी, मकान का किराया आदि भी इसी में जोड़ा जाएगा।


परिवार के किस किस सदस्य की आय को जोड़ा जाएगा – Which of the family member’s income will count for the EWS certificate ?

 सरकार द्वारा पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है। कि पूरे परिवार की वार्षिक आय ₹800000/- से कम होनी चाहिए। तभी ऐसे परिवार के नागरिकों को आरक्षण Reservation व्यवस्था का लाभ प्रदान किया जाएगा। लेकिन अभी भी बहुत से नागरिकों के मन में यह सवाल होगा। कि आखिर परिवार के कौन-कौन सदस्यों की आय को जोड़ा जाएगा। ₹800000/- की वार्षिक आय में निम्न व्यक्तियों की Income को जोड़ा जाएगा –

  • आपकी खुद की आय  (your own income)
  • आपके माता-पिता की आय (your parents' income)
  • आपके भाई बहन की आय जो अविवाहित हो (Income of your siblings who are unmarried)
  • पति-पत्नी की आय  (spouse's income)
  • और आपके बच्चों की आय (अविवाहित) (and the income of your children (unmarried))


कौन व्यक्ति ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नहीं बनवा सकते हैं? Who can not get EWS certificate?

यह एक मुख्य सवाल है। जो हर किसी के दिमाग में आता होगा। कि ऐसे कौन से नागरिक हैं। जो ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को नहीं बनवा सकते हैं। निम्न व्यक्ति EWS Certificate के लिए आवेदन नहीं कर सकते –

  • ऐसे नागरिक जिनके पास 5 एकड़ (2 Hector ) की से ज्यादा जमीन हो
  • ऐसे नागरिक जिनका मकान 1000 स्क्वायर फुट (1000 sq.ft.) से ज्यादा में बना हो {alertInfo}

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required to get an EWS certificate ?

EWS Certificate बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी –

  1. आधार कार्ड  (Aadhar card) 
  2. आय प्रमाण पत्र (1 Year's Income certificate)
  3. पैन कार्ड (Pan card)
  4. 1967 के पहले का कोई महसूल प्रूफ (कोतवाल बुक , TC etc.)
  5. बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration card) (Optional)
  6. स्व-घोषणा पत्र  (Self Declaration)
  7. प्रतिज्ञालेख (Affidevits 1-english and 1-regional Language )
  8. रहिवासी प्रमाणपत्र (Residence Proof )
  9. आवेदक का फोटो (Applicants Photo)


EWS Certificate Kaise Banaye – ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनाये?

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए आपको आपके नाजदिकी महा ई सेवा केंद्र या सेतू सुविधा केंद्र या जन सेवा केंद्र  पर जाकर ऑनलाइन ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र का आवेदन  करना होगा ।  ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको अपने तहसील में – जिला मजिस्ट्रेट / अपर जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / अतिरिक्त ‘डिप्टी कमिश्नर से / तहसीलदार से / उप-विभागीय अधिकारी से/ वह क्षेत्र जहाँ उम्मीदवार या उसका परिवार सामान्य रूप से रहता है वहां के उप-विभागीय अधिकारी कि जरुरत होगी । सीधे शब्दो मे आप अपने क्षेत्र मे हि अपना EWS सर्टिफिकेट बना सकते है | 


EWS Certificate Form Download kare – Download EWS Certificate Form

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट आवेदन करने के लिए आपको EWS Certificate form की आवश्यकता होगी। EWS Certificate form आप किसी XEROX शॉप से भी खरीद सकतें हैं। साथ ही आप तहसील ऑफिस से भी निशुल्क फॉर्म प्राप्त कर सकतें हैं। इसके साथ ही आप नीचे दी गई LINK  पर क्लीक करके भी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकतें हैं। और आवश्यकता पड़ने पर प्रिंटआउट को भी निकाल सकतें हैं।

PDF EWS Certificate form download / 10 Percent Reservation Certificate form download करने के लिए यहाँ क्लीक करें। {alertSuccess}

 

Self  Declaration -   {getButton} $text={Download Here} $icon={download} $color={Hex Color}


Affidevit English -  {getButton} $text={Download Here} $icon={download} $color={Hex Color}


Affidevit Marathi -  {getButton} $text={Download Here} $icon={download} $color={Hex Color}


ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र से जुडी कुछ जरुरी जानकारी और सवालो के जवाब आये देखे  -

आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग OPEN CATEGORY के नागरिकों के लिए 10% आरक्षण प्रदान करने के लिए यह सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। EWS सर्टिफिकेट, INCOME सर्टिफिकेट की तरह ही है जो धारक की आर्थिक स्थिति को दर्शाता है।


ईडब्ल्यूएस का फुल फॉर्म क्या है? What is the full form of EWS?

EWS Certificate Full form – Economically Weaker Sections (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) यह है।


परिवार के किन सदस्य की आय को जोड़ा जाएगा?

आपके माता-पिता, आपके अविवाहित भाई-बहन, आपकी पत्नी की आय और आपके अविवाहित बच्चों की आय को जोड़ा जायेगा।


ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कौन बनवा सकता है?

EWS  सर्टिफिकेट केवल ऐसे भारतीय नागरिक ही बनवा सकते हैं। जो SC, ST और OBC आरक्षण का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं। मुख्य रूप से ऐसी श्रेणी में केवल Open category के नागरिकों ही आते हैं। जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।


ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कि वैधता क्या है?

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कि वैधता १ साल है | जिसे हम १ आर्थिक वर्ष के रूप मे गिनते है जिसे कि वर्ष - 2019-2020 , 2020-2021


ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के प्रकार ?

वर्ष २०२०-२१ से EWS Certificate ये केंद्र और राज्य ऐसे दो प्रकार मी उपलब्ध है |


ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कितने दिन मे बनता  है ?

EWS Certificate बनने के लिये लगभग 15 दिनो से लेकर 30 दिन का समय लग जाता है | किसी Emergency मे तहसीलदार के आदेशानुसार यह आपको २ दिनो मे भी बनकर मिल सकता है जिसके लिये आवश्यक कारण आपको बताना होगा |


तो दोस्तों यह थी  EWS Certificate बनवाने के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों और जरुरतमंद लोगो के साथ जरुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी EWS CERTIFICATE MAHARASHTRA, HOW TO MAKE EWS CERTIFICATE, INCOME AND ASSETS CERTIFICATE FOR EWS की पुरी जानकारी प्राप्त हो सके और साथ ही इसका लाभ प्राप्त कर सकें। साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम जल्द ही आपके सवाल के जवाब देंगे।

। धन्यवाद।।


https://www.setumitra.com/
www.setumitra.com



telegram-setumitra-india-group-image-amravati












Vaibhav Mendhe

Central and State Government Approved Central Gov. License - 560653600011 State Gov. License - 82503400980269057891 Banking License Number - 1A731464 SBI HDFC ICIC Bank Grahak Seva Kendra Aaple Sarkar Seva Kendra / Setu Suvidha Kendra / Customer Service Point / CSP / Grahak Seva Kendra / Passport and Pan Card Center / PAYTM payments Bank (deposit,withdrawal) / Aadhar Center / Stationery and Paper Supplier / Copiers (Xerox) Printing Services / MSEB Mahavitran Bill Collection Center / LIC Premium / Loan / EMI collection Center / Aadhar pay services / online forms / KYC Center / Defence Ministry Ex-Serviceman Center / MSRTC Smart card Half Ticket (ST Smart card Center) / Fastag - Electronic Toll collection system Paytm KYC Center Karja Mafi 2021

Post a Comment

Please Do Not Post Any Spam Link , Adult Content , Political Content,illegal activities,against Government or any person ,Misleading Content, Abuse or Abusive Language , Teasing content in Comment, Posting such content or comments leads to take legal actions against on you, Thanking you......

Previous Post Next Post