Ayushman Bharat Yojana | PM-JAY रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? Pradhan Mantri Jan Aarogya Yojna | Biggest Health Scheme | Golden Card

What is Ayushman Bharat Yojana  | PM-JAY रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? Pradhan Mantra Jan Aarogya Yojna | Biggest Health Scheme क्या मिलेंगे लाभ? | कोरोना काल में  इसका कुछ फायदा मिलेगा ? |  कैसे मिलेगा Golden card ?

ayushman-bharat-yojna-jan-aarogya-yojna-maharashtra-aby-setumitra-health-scheme-aarogya-yojna-golden-card-csc



{tocify} $title={Table of Contents}

साभि को नमस्कार ! आज हम आपको “Ayushman Bharat Yojana क्या है और उसका रजिस्ट्रेशन किस प्रकार करना चाहिये इसके  बारे में जानकारी देने जा रहे है। जी हाँ दोस्तों ! बहुत से लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानने की जिज्ञासा है। योजना जो इतनी जबरदस्त है। यह योजना आपके स्वास्थ से संबंधित सेवा से जुडी हुई है | कहते है PM-JAY यह विश्व कि सबसे बडी Health Scheme है |


आपको बता दे कि भारत सरकार ने देश के गरीब पिछड़े वर्ग के लोगो को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए Ayushman Bharat Yojana - PM-JAY - Pradhan Mantra Jan Aarogya Yojna यह एक बहुत बड़ी योजना की शुरुआत की है। आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी आर्थिक राहत 5 लाख रुपयो तक प्रदान की जाएगी। तो चलिए आज आयुष्मान भारत योजना को हम यहा detail में समझते है कि : What is Ayushman Bharat Yojana  | PM-JAY रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? Pradhan Mantra Jan Aarogya Yojna .


Ayushman Bharat Yojana | PM-JAY | आयुष्मान भारत योजना क्या है ?

रजिस्ट्रेशन करने से पहले आप ये जान ले कि आयुष्मान भारत योजना आखिर है क्या ? आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantra Jan Aarogya Yojna) जिसका शोर्ट फॉर्म PM-JAY है | इस योजना को PM-JAY  के नाम से भी जाना जाता है। भारत सरकार कि ओर से द्वारा 01 अप्रैल 2018 को आधिकारिक जारी की गयी एक स्वास्थ्य योजना है।


2018 के बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री ने इस योजना की घोषणा की थी । जिसका उद्देश्य BPL याने आर्थिक रूप से कमजोर और पिछडे लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है। हमारे भारत के  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 14 अप्रैल 2018 को अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष पर Ayushman Bharat Yojana  की शुरुआत की।


25 सितम्बर को पंडित दिन दयाल उपाध्याय जयंती के मौके पर यह योजना पूरे भारत वर्ष शुरू हो चुकी है Pradhan Mantra Jan Aarogya Yojna के नाम से मशहूर यह एक प्रकार की स्वास्थ्य बीमा योजना है। पात्र परिवार को 5 लाख तक आर्थिक राहत (बँक खाते मी नही ) प्रदान की जाती है। इस योजना के माध्यम से लगभग 10 करोड़ से भी अधिक गरीब परिवारों को सीधा –सीधा लाभ मिलेगा।


इस योजना के तहत पात्र परिवारों को सरकार द्वारा निर्धारित सरकारी या निजी अस्पताल दोनों में ही मुफ्त (FREE) ईलाज जी हा FREE का लाभ मिलेगा। अब आप भी इस योजना का लाभ उठाने की सोच रहे होंगे और उठाना भी चाहिये । लेकिन कैसे ? जानने के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ और हमारा लेख पुरा पढे ।


PM-JAY | प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लिए जरूरी दस्तावेज ? Documents Required for Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana ?

Ayushman Bharat Yojana | PM-JAY आयुष्मान भारत योजना के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक है - 

आधार कार्ड (Aadhar card)

जन-आधार कार्ड (letter By Government)

राशन कार्ड (Ration Card)

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

एड्रेस प्रूफ (पते का सबूत) (Address Proof)


जन-आधार कार्ड (letter By Government) ये वह Document है , जो सरकार कि तरफ से Ayushman Bharat Yojana का पंजीकरण करवाने  के लिये उपयोग मे लाया जाता है | जो भी लाभार्थी है , या जो लोग इस योजना के लिये पात्र है , सरकार उनके घर 2011 मे हुई जनगणना (Economical census )के हिसाब से मुल्यांकन करके , अगर वह व्यक्ती या परिवार पात्र है तो उनके घर पर १ हरे रंग का पत्र (Letter) भेजती है , जो आपको आपके आवेदन करते समय काम मे आयेगा | {alertSuccess} 

Whatsapp पर Share करे

>> जिरो बजेट वाला जन धन खाता खुलवाये, और सरकारी योजना के आर्थिक लाभ सीधे अपने खाते मे पाये.....जाने कैसे ? 

Benifits Ayushman Bharat Yojana | आयुष्मान भारत योजना के लाभ

आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से किसी गरीब परिवार के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे होने वाले लाभ अतुलनीय और गरीब परिवार के लिये अतुलनीय  है। आइए इन सब पर एक नज़र डालते है :

  • इस योजना के तहत 10 करोड़ से भी अधिक आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ती और परिवारों को शामिल किया गया है।
  • BPL श्रेणी के परिवारों को 5 लाख रुपयों तक का मुफ्त इलाज नाजदिकी हॉस्पिटल्स से उपलब्ध कराया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत लगभग 1350 बीमारियों के ईलाज की सुविधा पुरी तरह से FREE मिल पायेगी।
  • आयुष्मान लाभार्थी के स्वास्थ्य का सम्पूर्ण खर्चा सरकार द्वारा उस परिवार को प्रदान किया जायेगा।
  • आयुष्मान योजना से गरीब परिवारों का 5 लाख रूपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित किया जा रहा है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र परिवार को हॉस्पिटल्स मे कोई पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है |


 अभी हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस योजना को कुछ अपडेट किया है। जिसमें गरीबों के लिए चिकित्सा खर्च का निःशुल्क और शानदार पैकेज शामिल किया गया है आईये इसे भी जानते है :

सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी अब निःशुल्क ईलाज कराया जायेगा |

भर्ती से 5 दिन पहले और डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का खर्चा भी इस मुफ्त (FREE ) पैकेज में शामिल किया गया है।

सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार तक का निःशुल्क (फ्री) उपचार उपलब्ध कराया जायेगा तथा

गंभीर बीमारियों के ईलाज के लिए 4.50 लाख से  5 लाख तक का निःशुल्क उपचार खर्च दिया जायेगा।

इस योजना में खर्च होने वाले वार्षिक प्रीमियम 1750 करोड़ (अंदाजान) का 80 प्रतिशतअर्थात लगभग 1400 करोड़ का अंशदान राज्य सरकार वहन करेगी |


Ayushman Bharat Yojana  साल 2021 पात्रता की जांच कैसे करे ?

अगर आप भी जानना चाहते है कि आप इस योजना का हिस्सा बन सकते है या नहीं ? तो हम आपको पात्रता (Eligiblity) जांचने का तरीका Online बता रहे है।

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आपके नाजदिकी CSC Center  या सेतू सेवा केंद्र पर अपने दस्तावेज लेकर जाना होगा इसके लिये आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। अगर आपका परिवार इस योजना की लिस्ट में शामिल है तो आप निश्चित हि रूप से उपचार के लिए प्रतिवर्ष (Yearly) 5 लाख रूपये तक का लाभ उठा सकते है।

>> रिक्षा चालक के लिये कोरोना सहाय्यता 1500 रुपये का अनुदान ....... सरकार के तरफ से जारी...जल्दी करे ?

अपने परिवार का योजना की लिस्ट में नाम जांचने के लिए बस कुछ आसान सी online सुविधा है :

Step : 1.

सबसे पहले प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की Official webSite विजिट कीजिये। आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Direct Visit कर सकते है :

{getButton} $text={Official Website - आयुष्मान भारत कार्ड } $icon={link} $color={Hex Color}


अब आप Menu पर जाकर Portals सेक्शन में सबसे नीचे “AM I Eligible” पर क्लिक करिये । जैसा कि आप नीचे IMAGE  में देख सकते है। या फिर आप नीचे दिए offical लिंक पर क्लिक करके Direct इस पेज पर चले जाये।

Am-I-Eligible-Ayushman-bharat-card-pmjay-jan-aarogya-yojna-golden-card-setumitra

Step : 2.

यहाँ पर आपको कुछ इस तरह की Screen देखने को मिलती है। यहाँ आप अपना Mobile नंबर डाल दीजिये 

फिर Captcha कोड डालकर Generate OTP पर जाकर Click  कर दीजिये। अब आपके मोबाइल में  6 अंको का OTP आयेगा उसे डालकर Submit पर क्लिक कर दीजिये।

mobile-search-Am-I-Eligible-Ayushman-bharat-card-pmjay-jan-aarogya-yojna-golden-card-setumitra


Step : 3.

अब आपको नीचे Image में दिखाए अनुसार दो ऑप्शन दिखाई देते है। पहले ऑप्शन में अपने State का चुनाव कर लेना है। दूसरे ऑप्शन में आप Search by Name या Search By HHD Number इस Option सेलेक्ट कर सकते है।


सभी सरकारी योजना के फॉर्म FREE मे यहा क्लिक करे


— अगर आप Search By Name Select करते है तो आपको नीचे दि गयी जानकारियां सही से भर देनी है :


Name : यहाँ Candidate का नाम लिखे  करे।

Father Name : Candidate के पिताजी का नाम दर्ज़ करे ।

Mother Name : Candidate की माताजी का नाम दर्ज़ करे ।

Spouse Name : Candidate के पति/पत्नी का नाम दर्ज़ करे ।

Male / Female : यहाँ पुरुष होने पर Male और महिला होने पर Female का option चुने।

Age : Candidate की आयु वर्षो में दर्ज़ करे ।

Rural/Urban : Candidate ग्रामीण एरिया से है तो Rural और शहरी क्षेत्र से है तो Urban Select करे।

District Name : जिले का नाम दर्ज करे ।

Village/Town : गांव या कस्बे का नाम दर्ज करे  ।

Pin Code : Candidate के एरिया का पिनकोड दर्ज करे ।

ये सभी करने के बाद “खोजे/Search” पर क्लिक कर दीजिये। अब यदि आपके परिवार का नाम योजना लिस्ट में है तो आप इस योजना के लिए पात्र / Eligible है अन्यथा नहीं।

Find-name-mobile-search-Am-I-Eligible-Ayushman-bharat-card-pmjay-jan-aarogya-yojna-golden-card-setumitra


Ayushman Bharat Yojana | Jan Aarogya Yojnaa | PM- JAY  के लिए आवेदन कैसे करे ? Golden Card कैसे पाये ?

Ayushman Bharat Yojana | Jan Arogya Yojnaa | How to apply for PM-JAY? How to get Ayushmaan Bharat Golden card ? :

 दोस्तों ! आयुष्मान भारत योजना के लिए आपको कोई भी आवेदन करने की जरूरत है ही नहीं। अभी तक इस योजना के लिए कोई भी ऑनलाइन Application करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है।


आपको बता दे कि जिन नागरिकों के नाम सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना सूची 2011 (SECC- 2011) में शामिल है। वे सभी नागरिक Ayushman Bharat Yojana के लिए पात्र है। ऊपर दि गयी सभी जानकारी अनुसार पात्रता जांचने पर सभी के नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में शामिल नज़र आते है। नाम नजर आने पश्चात आप संबंधित नाम कि Xerox कॉपी या मोबाईल मे स्क्रीन शॉट लेकर नाजदिकी CSC center , सेतू सुविधा केंद्र, ग्राहक सेवा केंद्र, जन सेवा केंद्र , ई सेवा केंद्र पर जाकर केंद्र चालक को अपना सूची मे दिखाया नाम दिखाये और अपना अंगुठा लगाकर कुछ  दिनो पश्चात  Ayushman Bharat Yojana का Golden Card केंद्र चालक से उसी के केद्र पर पाये.

 याद रखें केंद्र चालक से आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने से पूर्व केंद्र चालक के पास आधिकारिक लाइसेंस है या नहीं और उसका अधिकृत आईडी कार्ड बना है या नहीं इसकी जांच कर ले |{alertWarning}

 



Ayushman Bharat Yojana - Available Hospital List Search -


{getButton} $text={आयुष्मान भारत कार्ड - Suspended Hospitals List All States } $icon={link} $color={Hex Color}



Ayushman Bharat Yojana - SECC Data List -

  • आयुष्मान भारत योजना लिस्ट डाउनलोड करे
  • सबसे पहले SECC DATA की वेबसाइट पर जाये
  • फिर अपना State, District, Tehsil, Village Select करे
  • और captcha Code को हल करके Submit करे
  • आपको आपके ग्रामपंचायत में पात्र सभी परिवारों की लिस्ट आपकी Screen पर दिख जाएगी
{getButton} $text={आयुष्मान भारत कार्ड - SECC Data List All States } $icon={link} $color={Hex Color}



Ayushman Bharat Yojana - HHID Number -
  • अपने गाँव के लाभार्थियों की सूचि प्राप्त हो जाने बाद उनका गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए उनका HHID Number प्राप्त करना चाहते है तो कृपया नीचे देखे -
  • ऊपर दी गयी लिस्ट से Registration Number के Last 7 अंक Copy करे (Ex. UP4198166 Then Copy 4198166 )
  • अब अपने State का नाम चयन कर कॉपी किये गए Number को दर्ज करे और Submit करे
  • आपके सामने उस परिवार के सभी सदस्यों के नाम के साथ उनका HHID Number Screen दिख जायेगा
  • जिसमे शुरुवात के 2 और अन्त के 3 अंक छोड़ के Ayushman Bharat Protal CSC पर सर्च करे
  • Example- 15092300601310000033300026005

इसी प्रकार दोस्तों ! आज हमने आपको भारत सरकार की बहुत ही लाभदायक योजना से रूबरू कराया है। हम उम्मीद करते है कि अब आपको इस योजना का लाभ उठाने में कोई समस्या नहीं आयेगी।

नाजदिकी CSC Center जाने के लिये Mobile App Download FREE

Download PDF File

आशा करते है कि आपको “Ayushman Bharat Yojana  | PM-JAY रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? Pradhan Mantra Jan Aarogya Yojna | Biggest Health Scheme” के बारे में अच्छी जानकारी मिल गयी होगी। अगर फिर भी कोई सवाल या समस्या हो तो Comment Section मे comment कर सकते है।


तो आज हि अपनी एवं अपनों की पात्रता जाँच करके सुनिश्चित कीजिये कि क्या आप इस योजना का लाभ उठा सकते है ? हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते है। 

धन्यवाद !

Whatsapp पर Share करे

>> बाल संगोपन योजना - महाराष्ट्र सरकार आवेदन शुरू..यहा क्लिक करे..

>> नया बिजनेस है तो गुमास्ता के साथ ये भी लायसन्स बनवाना जरुरी है ?...... 

>> खुद से डिजिटल सिग्नेचर वाला 7/12 और 8A कैसे Download करे ?

>> Sanjay Gandhi निराधार योजना ? जाने कैसे करे आवेदन ?

>> किसान क्रेडीट कार्ड क्या है ? KCC SCHEME ?

>> शराब का लायसन्स कैसे बनाये ? वोभी 1 से 7 दिनो के भीतर ?

>> UDID कार्ड कैसे बनवाये ? UDID विकलांग कार्ड ? जाने लाभ ?

>> One Nation - One Ration Card योजना क्या है ? कैसे मिलेगा लाभ ?

>> MSRTC स्मार्ट कार्ड ? बुजुर्गो के लिये ST बस हाफ टिकत कार्ड ? जल्दी निकाले ?


हमसे जुडीये - और पाये सरकारी खबरे और योजनाये सबसे तेज - अपने मोबाईल पर  

No. Social Media Subscribe Us
1. Blog & Website Click Here
2. Facebook Page Click Here
3. Google Search Click Here
4. Telegram Channel Click Here
5. Whatsapp Chat Click Here
6. Twitter Handle Click Here
7. Youtube Channel Click Here
8. Pinterest Click Here
9. Follow Blog Click Here
10. Google Reviews Click Here
11. Google Location Click Here
12. Facebook Public Group Click Here
13. India Mart Catalog Click Here
14. Just Dial Catalog Click Here
15. Whatsapp Catalog Click Here

Vaibhav Mendhe

Central and State Government Approved Central Gov. License - 560653600011 State Gov. License - 82503400980269057891 Banking License Number - 1A731464 SBI HDFC ICIC Bank Grahak Seva Kendra Aaple Sarkar Seva Kendra / Setu Suvidha Kendra / Customer Service Point / CSP / Grahak Seva Kendra / Passport and Pan Card Center / PAYTM payments Bank (deposit,withdrawal) / Aadhar Center / Stationery and Paper Supplier / Copiers (Xerox) Printing Services / MSEB Mahavitran Bill Collection Center / LIC Premium / Loan / EMI collection Center / Aadhar pay services / online forms / KYC Center / Defence Ministry Ex-Serviceman Center / MSRTC Smart card Half Ticket (ST Smart card Center) / Fastag - Electronic Toll collection system Paytm KYC Center Karja Mafi 2021

Post a Comment

Please Do Not Post Any Spam Link , Adult Content , Political Content,illegal activities,against Government or any person ,Misleading Content, Abuse or Abusive Language , Teasing content in Comment, Posting such content or comments leads to take legal actions against on you, Thanking you......

Previous Post Next Post