UDID card - Disability card - Swavlamban Card

UDID card - Disability card - Swavlamban Yojna

     Bharat भारत सरकार विकलांग व्यक्तियों के लिए “स्वावलंबन कार्ड / यूडीआईडी कार्ड” UDID card - Disability card - Swavlamban Yojna लाई है। इस स्वावलंबन कार्ड के माध्यम से भारत में विकलांग व्यक्ति कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। UDID का पुरा मतलब Unique Disability ID card होता है | यह एक Central Government कि latest Scheme है जो खास Disable (विकलांग) व्यक्तियोको ध्यान मे रखकर बनाई गयी है |  

UDID card - Disability card - Swavlamban Yojna
UDID card - Disability card - Swavlamban Yojna


UDID बनाये दिव्यांग के जीवन को आसान 

आज के इस Topic मे जानते है -

 {tocify} $title={Table of Contents}

UDID कार्ड क्या है ? (what is UDID card?)

    सभी दिव्यांगों को यूनिक विकलांगता आईडी (यूडीआईडी) कार्ड विशिष्ट पहचान दी जाएगी। दिव्यांगों को यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID) नंबर मिल जाएगा। इससे दिव्यांगों को प्रमाण पत्र लेकर नहीं घुमना पड़ेगा। एक स्मार्ट कार्ड में ही दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी होगी, यह जानकारी ऑनलाइन रहेगी। इससे दिव्यांग सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। यूनिक विकलांगता आईडी होने से दिव्यांग सरकार से मिल रही सुविधाओं और रियायतों का लाभ अपने जनपद व प्रदेश से बाहर भी उठा सकेंगे। हर जिले में करीब 25 हजार दिव्यांगजनों की यूनिक आईडी बनाई जाएगी। यह आईडी कार्ड पुरे देश भर में मान्य होगा। विकलांग आईडी कार्ड को बनाने की जिम्मेदारी स्वास्थ विभाग को सौंपी गयी है। UDID कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य देश भर में ब्लाक वार CSC centers, सेतू सुविधा केंद्रो पर रोज तथा कॅम्प लगाकर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त  यूनिक डिसेबिलिटी आईडी पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

UDID card का आवेदन कैसे करे ? (How to apply for UDID card?)

  1. सबसे पहले आपको इसकी अधिकारी वेबसाइट www.swavlambancard.gov.in/home/login  पर जाना होगा। 
  2. स्वावलंबन पोर्टल के लिए नीचे RIGISTER लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां क्लिक करते ही आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  4. इस पेज में आपको “Apply Online for Disability Certificate & UDID Card” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  5. यहां क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन करने हेतू एक फॉर्म खुलेगा |
  6. अब आप निर्देश पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  7. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  8. आवेदन पत्र CMO कार्यालय / चिकित्सा प्राधिकरण को भेजें।

CMO OFFICE कि सत्यापन प्रक्रिया (Verification Process)

  • यह प्रक्रिया के दौरान सबसे पहले, सीएमओ कार्यालय (CMO office) / चिकित्सा प्राधिकरण (District Health Office) आपके डेटा को सत्यापित करेगा।
  • CMO कार्यालय / चिकित्सा प्राधिकरण तब मूल्यांकन के लिए संबंधित विशेषज्ञ (Medical Officer) की नियुक्ति करेगा।
  • विशेषज्ञ डॉक्टर PwD की विकलांगता को आश्वस्त (Verify) करेंगे और विकलांगता पर अपनी राय ऑनलाईन देंगे।
  • अंत में, मेडिकल बोर्ड मामले की समीक्षा करता है और विकलांगता प्रतिशत (Percentage of Disablity) प्रदान करता है।
  • CMO कार्यालय एक विकलांगताID card और एक UDID ​​और विकलांगता प्रमाण पत्र का Generate करता है।
  • UDID डेटशीट यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड की छपाई के लिए जाती है।
  • जिसके बाद, नि:शक्त दिव्यांगों (PwD) को उनका यूडीआईडी कार्ड ONLINE हि दिया जाता है।

UDID card का STATUS कैसे चेक करते है ?(UDID card Status check)

    अपने रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन की स्थिति जानने के लिए UDID कार्ड स्टेटस  इस लिंक का प्रयोग करिए। पेज के खुलने पर अपना एनरोलमेंट  लिखकर GO विकल्प पर क्लिक करिए।

UDID card DOWNLOAD कैसे करते है ?(UDID card & Certificate Download)

अपना यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको एनरोलमेंट नंबर (UDID संख्या ) ,जन्म तिथि एवं कोड लिखकर लॉग इन करना होगा। इसके बाद  UDID कार्ड एवं प्रमाणपत्र  डाउनलोड करना होगा। UDID card Download Link

UDID कार्ड Renewal और Profile Update कैसे करे ?

स्वावलंबन कार्ड नवीनीकरण प्रक्रिया (Swavlamban UDID Card Renewal Process) और अपने कार्ड कि profile मे बदलाव हेतू  हेतु इस लिंक का प्रयोग करें। स्वावलंबन कार्ड नवीनीकरण प्रक्रिया तथा नया आवेदन कि प्रक्रिया इनमे ज्यादा अंतर नही है | 

UDID CARD RENEWAL LINK 

UDID CARD Profile Update LINK


UDID card खो जाने पर कैसे पुनः प्राप्त करे ? (UDID card LOSS)

आपका यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड खो जाने कि स्थिती मे आपको एनरोलमेंट नंबर (UDID संख्या ) ,जन्म तिथि एवं UDID card का कोड लिखकर लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको आपका डेटा सबमिट कर देना होगा । UDID card Loss Submission Link


UDID card कौन बनवा सकता है ? (Who can Elegibale for UDID card)

  • चलने में असहाय व्यक्ति
  • दृष्टि हीन व्यक्ति
  • सुनने में असमर्थ व्यक्ति
  • बोलने में असमर्थ व्यक्ति
  • लम्बे समय से तंत्रिका सम्बन्धी रोग से पीड़ित
  • मानसिक रोगी
  • रक्त सम्बन्धी विकारों से पीड़ित
  • बहु विकलांगता से ग्रस्त

UDID card के लाभ (Benifits of UDID card)

  • दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी एक यूनिक आईडी कार्ड (Unique Disability ID Card) में होगी।
  • यह एक बहुउद्देश्य स्मार्ट कार्ड होगा। इससे दिव्यांगों को किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र लेकर नहीं घुमना पड़ेगा।
  • इस स्मार्ट कार्ड में ही  आपका ID नंबर और एक चीप लगी होगी। इसमें दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी होगी।
  • इसके लिए दिव्यांग कल्याण विभाग में एक सॉफ्टवेयर सिस्टम लगा है। इसमें एंट्री होते ही संबंधित अधिकारी अप्रूवल कर पोस्ट के माध्यम से संबंधित दिव्यांग के पते पर यूडीआईडी कार्ड भेज देता है |
  • आईडी कार्ड के प्रयोग से अब रेल टिकट,  बस टिकेट के रिजर्वेशन में मिलने वाले आरक्षण का लाभ ऑनलाइन टिकेट बुक करने में भी प्राप्त किया जा सकेगा।
  • इसी आईडी कार्ड के प्रयोग से समाज कल्याण तथा दियाज्गन के लिये भारत एवं  राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओ का लाभ आवेदन करता को मिलेगा |
  • अब सरकार द्वारा दिव्यांग से शादी करने पर एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अगर लड़का और लड़की दोनों दिव्यांग हैं तो दो लाख और दिव्यांगों के अन्तरजातीय विवाह करने पर तीन लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसका लाभ 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग को ही मिलेगा।

UDID card के लिये लगने वाले दातावेज (Documents for UDID card)

  1. आधार कार्ड
  2. जाति प्रमाण पत्र (Optional)
  3. आय प्रमाण पत्र (Optional)
  4. बैंक खाता विवरण
  5. स्थायी निवासी प्रमाण पत्र (Optional)
  6. राज्य सरकार द्वारा दिया गया दिव्यांग प्रमाणपत्र (Optional)
  7. आवेदक कि फोटो और हस्ताक्षर (अपलोड करने हेतू ) {alertsuccess}

सूचना - भारत सरकार द्वारा समय समय पर इस तरह योजना और पोर्टल मे बदलाव किया जाता है, हमारा आपसे अनुरोध है कि कूछ ना समझने कि स्थिती मे आपके नजदीकि CSC या सेतू सुविधा केंद्र, महा ई सेवा केंद्र या जन/ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर हि फॉर्म भरे | फॉर्म भरने पूर्व केंद्र सेवा प्रदाता कि आधिकारिक Government ID जरूर मांगे और चेक करे तत्पश्चात हि वाहा से आवेदन करे|{alretError}


वैभव ट्रेडर्स एंड सेतु सुविधा केंद्र , अमरावती
ब्लॉग और सोशल मिडिया पर हमसे जुडे .
नयी सरकारी योजनाए और जानकारी , सीएससी , सेतु एवं महा ई सेवा केंद्र सम्बंधी नए अपडेट्स अब घर बैठे एक क्लिक पर.
पसंद आये तो LIKE, SHARE , FOLLOW और COMMENT ज़रूर करे


कृपया शेयर करे और दुसरो को मदत करे.

Vaibhav Mendhe

Central and State Government Approved Central Gov. License - 560653600011 State Gov. License - 82503400980269057891 Banking License Number - 1A731464 SBI HDFC ICIC Bank Grahak Seva Kendra Aaple Sarkar Seva Kendra / Setu Suvidha Kendra / Customer Service Point / CSP / Grahak Seva Kendra / Passport and Pan Card Center / PAYTM payments Bank (deposit,withdrawal) / Aadhar Center / Stationery and Paper Supplier / Copiers (Xerox) Printing Services / MSEB Mahavitran Bill Collection Center / LIC Premium / Loan / EMI collection Center / Aadhar pay services / online forms / KYC Center / Defence Ministry Ex-Serviceman Center / MSRTC Smart card Half Ticket (ST Smart card Center) / Fastag - Electronic Toll collection system Paytm KYC Center Karja Mafi 2021

Post a Comment

Please Do Not Post Any Spam Link , Adult Content , Political Content,illegal activities,against Government or any person ,Misleading Content, Abuse or Abusive Language , Teasing content in Comment, Posting such content or comments leads to take legal actions against on you, Thanking you......

Previous Post Next Post