Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna 2021
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna - प्रधानमंत्री जन धन योजना यानी PMJDY यह भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका मुख्य उद्देश भारत के हर वर्ग के लोगों को बैंक खातों से जोड़ना है |
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna - प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)2014 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई आर्थिक समावेशन के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है।
खाता किसी भी बैंक शाखा या व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) SBI CSP (Customer Service Point) आउटलेट पर खोला जा सकता है। Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna - प्रधानमंत्री जन धन योजना यह योजना मजदूर वर्ग, मध्यम वर्ग और उच्च वर्ग के लोगों के लिए है। कुल मिलाकर, यह योजना भारत के हर वर्ग को पूरा बँकिंग लाभ पहुचाने के लिए डिज़ाइन की गई है।
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna - प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए खाते जीरो बैलेंस से खोले जा रहे हैं।
$ads={1}
Objectives of PMJDY: - पीएमजेडीवाई के उद्देश्य:-
- यह बिना बैंक खाते वाले व्यक्ति के लिए खोला गया एक मूल बचत बैंक खाता है।
- PMJDY खातों में न्यूनतम शेषराशि की आवश्यकता नहीं होती है। (कोई न्यूनतम शेष राशि नहीं)
- पीएमजेडीवाई खाते जीरो बैलेंस के साथ खोले जा सकते हैं।(जीरो बैलेंस अकाउंट) (Zero Balance Account)
- PMJDY खाते में जमा राशि पर मिलता है ब्याज
- PMJDY खाताधारकों को रुपया डेबिट कार्ड (रुपे) जारी किया जाता है।
- 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर (28-08-2018 के बाद खोला गया नया पीएमजेडीवाई खाता बढ़कर 2 लाख रुपये हो गया)
- पीएमजेडीवाई खाते में जारी रुपया कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध है।
- 10,000 ओवरड्राफ्ट (OD) सुविधा तक उपलब्ध है।
- पूरे भारत में आसान मनी ट्रांसफर सुविधा।
- इस खाते में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) मिलेगा।
- खाते के संतोषजनक संचालन के बाद 6 महीने तक ओवरड्राफ्ट सुविधा की अनुमति दी जाएगी।
जन धन खाते के साथ मिलने वाली मुफ्त बिमा योजनाए -
प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलने के बाद भारत सरकार से नए खाताधारक को मिलने वाली कुछ योजनाएं निम्नलिखित हैं:
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- अटल पेंशन योजना
Download your certificates HERE -
PMSBY ( 12/- ) certificate, click this link
https://nicpmsby.nic.co.in/pmsby/
For PMJJBY ( 330/- ), click this
https://groupmember.sbilife.co.in/
Pradhan mantri Jan Dhan Yojna - प्रधानमंत्री जन धन योजना PMJDY (पीएमजेडीवाई) खाता कहां खोलें? Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna - Where to open Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana PMJDY (PMJDY) account?
किसी भी बैंक शाखा या व्यापार संवाददाता के कियोस्क यानी अपने नजदीकी बैंक द्वारा अधिकृत किए गए ग्राहक सेवा केंद्र पर PMJDY खाता खोला जा सकता है
आप एक संयुक्त (Joint Account )खाता भी खोल सकते हैं | परंतु संयुक्त खाता (Joint Account) खोलने के लिए आपको बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र से अपने नॉर्मल या जीरो बैलेंस अकाउंट याने जनधन खाते की केवाईसी (KYC) करनी होगी और वही से जीरो बैलेंस का बचत खाता निकालना होगा , खाता निकालने के बाद आपको संबंधित खाता लेकर बैंक के सक्षम अधिकारियों से मिलना होगा वह आपका खाता आप जिसके साथ संयुक्त (Joint) कराना चाहते हैं करा देंगे |
PMJDY योजना में खाता खोलने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna - प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- पैन कार्ड (Pan card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- वोटर आई कार्ड (Voter ID)
- पासपोर्ट (Indian National Passport)
- मनरेगा जॉब कार्ड (MANREGA Job card)
Corona काल मे मिलने वाले लाभ -
प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाते में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा घोषित कोरोना काल की विभिन्न आर्थिक मदत राशी को खातों में जमा किया जाता है, साथ ही वर्ष 2020 -21 में सरकार से प्राप्त सब्सिडी योजनाओं और किसानों को मिलने वाले वित्तीय लाभ को इन खातों में भी जमा किया जाता है | इसके लिये खाता आवश्यक है | {alertSuccess}
$ads={2}
> रिक्षा चालाको के लिये 1500 रु अनुदान सीधा बँक खाते में ...
वर्ष 2021 अनुसार जनधन खाता योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं आईये जानते है ?
- आपके पास में पहले ही किसी बैंक का खाता है और आप उसी बैंक का जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते हैं तो वह कहता प्रोसेस नहीं होगा |
- छोटे बच्चों का यानी 18 साल के अंदर वाले उम्र के बच्चों का पैन कार्ड होना अनिवार्य है , पैन कार्ड न होने की स्थिति में बैंक खाता नहीं खुल पाएगा |
- बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कराने की प्रोसीजर में भी बदलाव है जैसे एक ही मोबाइल नंबर दो खाते से लिंक ना करें|
- प्रधानमंत्री जनधन खाता एक जीरो बैलेंस खाता है लेकिन अगर आप अपना मिनिमम बैलेंस मेंटेन करते हैं जैसे कि आप अगर कुछ पैसे 500 या 1000 रुपए अपने खाते में रखते हैं तो आपको इसका लाभ इंटरेस्ट के रूप में मिलेगा |
- जनधन बचत खाता खोलने पश्चात अटल पेंशन योजना जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना या योजनाएं सरकार की तरफ से लोगों के लिए निर्धारित की गई है जिसमें आपको 200000 तक का प्रावधान दिया गया है बचत खाता खुलवाने के तुरंत बाद आप इन योजनाओं के बारे में अपने केंद्र चालक से या ग्राहक सेवा प्रतिनिधि जिसने आपका बैंक खाता खुल कर दिया है उससे बात करें और उससे इन योजनाओं में आपका आवेदन कराने के लिए आग्रह करें |
PMJDY खाता खोलने का फॉर्म - PMJDY account opening form
खाता खोलने का हिंदी फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें - {getButton} $text={Download} $icon={download} $color={Hex Color}
खाता खोलने का अंग्रेजी फॉर्म डाउनलोड करें - {getButton} $text={Download} $icon={download} $color={Hex Color}
जन धन योजना कि आधिकारिक वेबसाईट - {getButton} $text={PMJDY वेबसाईट} $icon={link} $color={Hex Color}
{alertSuccess}
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna - प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें ?
PMJDY खाताधारक 18004253800 या 1800112211 पर डायल करके अपने खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं।
इस तरह PMJDY खाताधारक पिछले पांच लेनदेन और उनके खाते की शेष राशि की जानकारी की जांच कर सकते हैं।
आप अपने बैंक खाते में अपने निकटतम ग्राहक सेवा केंद्र से शेष राशि की जांच कर सकते हैं जहां से आपने अपना जनधन योजना खाता निकाला है।
आपको बस अपना आधार कार्ड बैंक मित्र ग्राहक सेवा प्रतिनिधि या ग्राहक सेवा केंद्र पर ले जाना है
ग्राहक सेवा केंद्र के निदेशक आपका आधार नंबर दर्ज करेंगे और आपका फिंगरप्रिंट यानी बायोमेट्रिक लेंगे और आप तुरंत अपने खाते में शेष राशि की जांच कर पाएंगे। और यह पूरी तरह से मुफ़्त है |
कोरोना काल में आर्थिक राहत पैकेज -
कोरोना काल में महाराष्ट्र राज्य सरकार ने गरीबों के लिए कुछ नई आर्थिक राहत पैकेज कि घोषणा कि है तृतीय पंथी , रिक्शाचालकों , घरेलू महिलाये , आदिवासी लोग और अन्य मजदूर वर्ग के लिए 1500 रुपये से 2000 रुपये तक के वित्तीय अनुदान की घोषणा की है, हालांकि, आप जनधन खाता न होने पर इन योजनाओ का लाभ नाही उठा पायेंगे |
> रिक्षा चालाको के लिये 1500 रु अनुदान सीधा बँक खाते में ...
> सिर्फ 150 रु में मिलेगा 1000 रु का हॉस्पिटल कवर कोरोना में ....
> शराब का परमिट कैसे बनाये , 1 से 7 दिनो के भीतर ?
अगर आप हमसे जन धन खाता निकालना चाहते है तो
-कृपया हमसे जुडे
____________________________________________________
__________________________________________________________________________________
-कृपया हमसे जुडे
No. | Social Media | Subscribe Us |
---|---|---|
1. | Blog & Website | Click Here |
2. | Facebook Page | Click Here |
3. | Google Search | Click Here |
4. | Telegram Channel Group | Click Here |
5. | Whatsapp Chat | Click Here |
6. | Twitter Handle | Click Here |
7. | Youtube Channel | Click Here |
8. | Click Here | |
9. | Follow Blog | Click Here |
10. | Google Reviews | Click Here |
11. | Google Location | Click Here |
12. | Facebook Public Group | Click Here |
13. | India Mart Catalog | Click Here |
14. | Just Dial Catalog | Click Here |
15. | Whatsapp Catalog | Click Here |
nice
ReplyDelete