Paytm Payments Bank BC - Hospital Cash Full Process - Health Insurance - Covid 19
कोरोनावायरस के टाइम सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस सिर्फ डेढ़ सौ रुपए में पेटीएम की तरफ से
Paytm Payments Bank जो कि भारत की सबसे किफायती और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वर्क करने वाली बैंक सर्विस है, उन्होंने ICICI Lombard के साथ मिलकर भारत में अभी तक की सबसे सस्ती Daily Hospital Cash Service शुरू की है |
तो आइए आज के हमारे इस टॉपिक में जानते हैं - Paytm Payments Bank BC - Hospital Cash Full Process - Health Insurance - Covid 19 , यह नवीनतम योजना जोकि पेटीएम ने ICICI Lombard के साथ मिलकर बनाई है वह, भारत में इतनी प्रचलित हो चुकी है कि आज सब इसे सबसे सस्ती डेढ़ सौ रुपए (150 रु ) वाली हेल्थ इंश्योरेंस योजना कहकर भी जानते है | जो आप तक केवल Paytm Payments Bank हि ला सकता है |
Paytm Payments Bank- Health Insurance Background पृष्ठभूमि -
दुर्घटना या बीमारी की घटना अस्पताल में भर्ती किसी व्यक्ति को आर्थिक रूप से प्रभावित कर सकती है ,और आमतौर पर यही देखा गया है कि अच्छा खासा हेल्थ इंश्योरेंस होने के बावजूद भी बहुत सारे व्यक्तियों को उसका लाभ मिलने तक बहुत देर हो जाती है क्या ऐसा भी कह सकते हैं की उसे ना मिलने की संभावना भी होती है , Hospital Daily Cash यह एक ऐसी चीज है जो आपको बड़े बड़े वादे ना करते हुए आपके हॉस्पिटल के खर्चों में आपकी भागीदार बनती है और वह भी बहुत ही कम कीमत में |
Hospital daily cash - Health Insurance क्या है ?
- अस्पताल में भर्ती होने के हर दिन के लिए निश्चित भुगतान
- एक वर्ष में एक निश्चित अवधि के लिए
- निश्चित मूल्य के साथ ओटीसी उत्पाद
Hospital daily cash कौन सी उम्र के लोगों के लिए है ?
पॉलिसी उन भारतीय नागरिकों के लिए मान्य है जो पेटीएम पेमेंट बैंक के उपयोगकर्ता हैं , पॉलिसी की शुरुआत के समय ग्राहक की आयु 18-55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगले 1 वर्ष के कार्यकाल के लिए
पेटीएम से भुगतान के साथ पंजीकृत व्यक्ति के नाम पर पॉलिसी जारी की जाएगी | पॉलिसी जारी की हुई तिथि के पश्चात 30 दिनों में एक्टिवेट हो जाएगी, यह पॉलिसी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा पेश की जाती है और कवर पॉलिसी में दिए गए सूचना अनुसार दिया जाता है |
पेटीएम पेमेंट बैंक लेनदेन के 24 घंटे के भीतर ग्राहक को उसके पंजीकृत ईमेल आईडी/एसएमएस पर पॉलिसी प्रमाणपत्र प्राप्त होगा |
Hospital daily cash Policy Plans and Benifits किस प्रकार है?
यहां पर हम Hospital daily cash Policy Plans के बारे में जानकारी लेंगे दिए गए प्लान 18 % जीएसटी के साथ आपको बताए जा रहे हैं |
Coverage - Hospitalization Daily Cash Benefit |
Premium (INR, Incl of GST @18%)
|
Rs.500 for up to 30 Days |
150/- |
Rs.1,000 for up to 30 Days |
300/- |
Rs.1,500 for up to 30 Days |
450/- |
Rs.2,000 for up to 30 Days |
600/- |
अगर इसे विस्तार से देखा जाए तो पॉलिसी Purchase या Activate करने के 30 दिनों के पश्चात अगर आप 150 Rs का प्लान लेते हैं तो आपको हर दिन ₹500 Cash यांनी हेंल्थ इंश्योरेंस में दिए जाएंगे | , अगर आप ₹300 का प्लान परचेज करते हैं तो 30 दिनों के पश्चात आपको 1000 रुपए हेंल्थ इंश्योरेंस और इसी तरह से बचे हुए 450 रुपएऔर 600 रुपए के प्लान में आपको लाभ दिए जाएंगे |
- पॉलिसी लेने पश्चात आपकी पॉलिसी लिए गए दिन से 1 साल के लिए वैलिड रहेगी |
- पॉलिसी शुरुआत के लिए 30 दिनों की प्रारंभिक प्रतीक्षा अवधि लागू है |
- साल भर में आप 30 दिनों के लिए क्लेम कि मांग सकते हैं |
- पॉलिसी क्लेम आपके हॉस्पिटल डिस्चार्ज कार्ड को सादर करते ही कुछ दिनों के भीतर आपको दिया जाएगा |
- पॉलिसी लाभ के लिए कम से कम 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना आवश्यक है |
- पॉलिसी में Enrollment करवाने के लिये आपको नाजदिकी paytm centar पर जाना होगा |
Hospital daily cash Policy आप किस प्रकार खरीद सकते है?
Hospital daily cash Policy खरीदने के लिए आपको आपके नजदीकी अधिकृत Paytm Payments Bank Bank Coordinator (BC P3 outlet) या Agent के पास जाकर अपना अधिकृत पंजीयन कराना होगा |
इस प्रक्रिया के दौरान एजेंट आपसे आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर सबसे पहले आपकी केवाईसी (KYC) पूरी करेगा | केवाईसी पूरी होते ही एजेंट आपको पेटीएम पेमेंट बैंक का सेविंग अकाउंट यानी बचत खाता खोल कर देगा , खाता खोलने के बाद आपको पॉलिसी का जो प्लान पसंद हो उसके अनुसार पॉलिसी में दी गई राशि अपने सेविंग बैंक अकाउंट याने बचत खाते में जमा करनी होगी , यह राशि आप खुद जमा करवा सकते हैं आपके एटीएम कार्ड द्वारा या आप पेटीएम पेमेंट बैंक की एजेंट की सहायता ले सकते हैं ,वह शीघ्र ही इस राशि को आपके खाते में जमा करवा देगा |
राशि जमा करवाने के पश्चात पेटीएम पेमेंट बैंक एजेंट अपने आधिकारिक पोर्टल का उपयोग करते हुए आपने अपनी पसंद अनुसार जो पॉलिसी तय की है उसकी पूरी प्रक्रिया कर देगा और आपका अंगूठा या कोई भी बायोमेट्रिक इंप्रेशन लेकर आप की स्वीकृति इस पॉलिसी के लिए लेगा , आपसे बायोमेट्रिक स्वीकृति मिलने के तुरंत बाद आपके मोबाइल पर इस पॉलिसी संबंधित एक आधिकारिक मैसेज PAYTM तथा आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से आएगा | यहां की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है |
Documents -
- Aadhar card
- Pan card {alertSuccess}
Paytm Payments Bank BC - Hospital Cash Full Process -
यहां हम वीडियो (VIDEO) के माध्यम से समझते हैं कि इस पॉलिसी की पूरी प्रक्रिया क्या है ? -
PDF Download पर क्लिक करने बाद 30 sec प्रतीक्षा करे Download उसके बाद चालू होगा{alertWarning}
यहां हम पीडीएफ (PDF) के माध्यम से समझते हैं कि इस पॉलिसी की पूरी प्रक्रिया क्या है ?
{getButton} $text={Poilcy Process Flow} $icon={download} $color={4DF5F0}
Paytm Payments Bank BC - Hospital Cash Policy Sample -
Paytm Payments Bank BC - Hospital Cash General Terms and Conditions -
Paytm Payments Bank BC - Hospital Cash Detailed Terms and Conditions -
Paytm Payments Bank BC - Hospital Cash Product Details -
Paytm Payments Bank जो भारत सरकार एवं RBI से प्रमाणित है आपको सभी तरह कि बँक सुविधाये FREE प्रदान करती है , आईये जाने -
(T&C apply)
ज्यादा जानकारी के लिये PAYTM प्रतिनिधी से बात करे -
पंकज गडकरी 8600303063 {alertInfo}
अगर आप हमसे Policy बनवाना चाहते है तो आप हमे VISIT कर सकते है , Google के माध्यम से हमतक पहुचने के लिये कृपया यहा क्लिक करे -
Google
Location |
{getButton}
$text={Click Here} $icon={link} $color={Hex Color} |
Paytm Payments Bank के अधिकृत बँक प्रतिनिधी कैसे बने ?
Paytm Fastag , सबसे Fast सबसे आसान जाने कैसे ?
Liquor License क्या है ? और कैसे बनवाये केवल 1 से 7 दिनो के भीतर ?
Mantra Finger Print Device E2 discount में यहा से खरीदे ?
Morpho Finger Print Device सबसे सस्ता FREE RD सर्विस के साथ ?
UDID कार्ड - दिव्यांग जनो के लिये वरदान , भारत सरकार कि नयी सुविधा
किसान Credit Card किन किसानो को मिलेगा ? {alertInfo}