Cowin Covid 19 Registration for 18+

Is Cowin Covid 19 Registration for 18+ starts? 

क्या Cowin Covid 19 Registration 18 साल के उपर के उमर का चालू  हो गया ?


आज के Vaccine Special Topic मे जानते है -

१. क्या Cowin Covid 19 Registration 18 साल के उपर के उमर का चालू हो गया ?
२. Cowin Covid 19 Vaccine Registration 18 साल के उपर कैसे करते है ?
3. अपना Vaccination Centar खोजे - CLICK HERE
4. Cowin Certificate Verify - खुद का प्रमाणपत्र वेरीफाय करे - CLICK HERE
5. User Manual Citizen Registration and Appointment for Vaccination - DOWNLOAD

Covid-19 की दूसरी लहर के चलते भारत में मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में लोगों के लिए वैक्सीन लेना बेहद जरूरी हो चला है। आसे में यहां हम आपको CoWIN पोर्टल और Aarogya Setu ऐप का इस्तेमाल कर खुद को कैसे रजिस्टर कर सकते हैं इसकी जानकारी दे रहे हैं 

जो लोग रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं उन्हें 1 मई से वैक्सीनेशन दी जानी शुरू कर दी जाएगी। वर्तमान में भारत में दो Covid वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। इनमें से एक हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित की गई Covaxin है और दूसरी Covishield है जिसे ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित किया गया है और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाया जा रहा है।

इसके अलावा Sputnik V है जो रूस में विकसित किया गया था और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज द्वारा भारत में इम्पोर्ट कर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे इंडियन ड्रग रेग्यूलेटर द्वारा अप्रूव कर दिया गया है।

क्या Cowin Covid 19 Registration 18 साल के उपर के उमर का चालू हो गया ?

देशभर में  18 साल से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।  इसके लिए 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. बताया जा रहा है कि २८ अप्रैल  शाम 4 बजे से ये शुरू हो जाएगा.

इसी शनिवार से 18 साल से 44 साल के लोग भी कोरोना का टीका लगवाने के पात्र होंगे. इससे पहले 45 साल से ऊपर के लोग ही टीका लगवा सकते थे. 18 से 44 की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. सरकार ने साफ किया है कि इन लोगों को वॉक-इन यानी सीधा टीका केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं मिलेगी. बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही मान्य किया गया है.

इस बात का विशेष ध्यान रखे - Cowin App या Aarogya setu App पर रजिस्टर करने के बाद आपको vaccine मिलेगीही इसकी पुष्टी नही कर सकते , क्योकी रजिस्टर करने पश्चात आपके शहर या गाव मे vaccine उपलब्ध है या नही , या आपके area या क्षेत्र के center पर कितनी वैक्सीन पहुची है और कितने लोगो ने रजिस्टर Register किया है यह उसके उपर निर्भर करता है | ना मिलने कि स्थिती मे पैनिक ना करे और अपनी बारी का इंतजार करे | सबको वैक्सीन जरूर मिले इसके किये राज्य एवं भारत सरकार सुनिश्चित कर रही है |    

अपना Vaccination Centar खोजे - CLICK HERE

Cowin Certificate Verify - खुद का प्रमाणपत्र वेरीफाय करे - CLICK HERE

Cowin Covid 19 Vaccine Registration 18 साल के उपर कैसे करते है ?

1. सबसे पहले आपको CoWIN वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Register/Sign in पर क्लिक करना होगा।

2. फिर अना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। जब OTP आ जाए तो उसे साइट पर एंटर कर Verify पर क्लिक कर दें।

3. Register for Vaccination पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स डालनी होंगी जैसे फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्मतिथि। इसके बाद Register पर टैप कर दें।

4. रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करने का विकल्प मिलेगा। नाम के बराबर में Schedule का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।

5. सर्च बार में अपना पिनकोड डालें। जहां-जहां सेंटर्स होंगे वहां-वहां पिन दिखाई देगी।

6. समय और तिथि सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें।

बता दें कि यूजर्स एक लॉगइन के जरिए चार सदस्यों को जोड़ सकते हैं और आसानी से अपॉइंटमेंट को रिस्केड्यूल भी कर सकते हैं।


Aarogya Setu  आरोग्य  सेतु ऐप के जरिए इस तरह करें रजिस्टर ?

1. इसके लिए आपको Aarogya Setu ऐप पर जाना होगा। फिर होम स्क्रीन पर दिए गए CoWIN टैब पर टैप करना होगा।

2. इसके बाद Vaccination Registration पर टैप करें। फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। जब OTP आ जाए तो उसे साइट पर एंटर कर Verify पर क्लिक कर दें।

3. Register for Vaccination पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स डालनी होंगी जैसे फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्मतिथि। इसके बाद Register पर टैप कर दें।

4. रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करने का विकल्प मिलेगा। नाम के बराबर में Schedule का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।

5. सर्च बार में अपना पिनकोड डालें। जहां-जहां सेंटर्स होंगे वहां-वहां पिन दिखाई देगी।

6. समय और तिथि सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें।


अपना Vaccination Centar खोजे - CLICK HERE

Cowin Certificate Verify - खुद का प्रमाणपत्र वेरीफाय करे - CLICK HERE



                                                   Video Courtesy  - Government of India


आप अपने नजदीकी CSC सि एस सि सेंटर या सेतु सुविधा , महा इ सेवा , ग्राहक सेवा केन्द्रों पर जाकर अपने आप रजिस्टर करवा सकते है |
इन केन्द्रों पर जाने पर कृपया केंद्र चालक की ID card जरुर चेक कर ले | यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क है इस बात का ध्यान रखे  

अगर आपको REGISTER हमसे करना है तो कृपया याहा क्लिक करे - CLICK HERE

Documents -   1.  Aadhar Card
                        2. Full Name 
                        3. Mobile Number (OTP Required)
                        4. Full Date Of Birth.






वैभव ट्रेडर्स एंड सेतु सुविधा केंद्र , अमरावती
ब्लॉग और सोशल मिडिया पर हमसे जुडे .
नयी सरकारी योजनाए और जानकारी , सीएससी , सेतु एवं महा ई सेवा केंद्र सम्बंधी नए अपडेट्स अब घर बैठे एक क्लिक पर.
पसंद आये तो LIKE, SHARE , FOLLOW और COMMENT ज़रूर करे

Blog & Website -  https://setumitra.com

Google search  -    https://g.co/kgs/hHNk6s



Whatsapp Chat  -  https://wa.me/918208776568



Pinterest -             https://www.pinterest.com/setumitra

Twitter -                https://twitter.com/setuamravati

 


Whatsapp Catalog - https://wa.me/c/918208776568

Facebook Public Group (Amravati Business UP TO DATE)



कृपया शेयर करे और दुसरो को मदत करे.




Vaibhav Mendhe

Central and State Government Approved Central Gov. License - 560653600011 State Gov. License - 82503400980269057891 Banking License Number - 1A731464 SBI HDFC ICIC Bank Grahak Seva Kendra Aaple Sarkar Seva Kendra / Setu Suvidha Kendra / Customer Service Point / CSP / Grahak Seva Kendra / Passport and Pan Card Center / PAYTM payments Bank (deposit,withdrawal) / Aadhar Center / Stationery and Paper Supplier / Copiers (Xerox) Printing Services / MSEB Mahavitran Bill Collection Center / LIC Premium / Loan / EMI collection Center / Aadhar pay services / online forms / KYC Center / Defence Ministry Ex-Serviceman Center / MSRTC Smart card Half Ticket (ST Smart card Center) / Fastag - Electronic Toll collection system Paytm KYC Center Karja Mafi 2021

Post a Comment

Please Do Not Post Any Spam Link , Adult Content , Political Content,illegal activities,against Government or any person ,Misleading Content, Abuse or Abusive Language , Teasing content in Comment, Posting such content or comments leads to take legal actions against on you, Thanking you......

Previous Post Next Post