Is Cowin Covid 19 Registration for 18+ starts?
क्या Cowin Covid 19 Registration 18 साल के उपर के उमर का चालू हो गया ?
आज के Vaccine Special Topic मे जानते है -
१. क्या Cowin Covid 19 Registration 18 साल के उपर के उमर का चालू हो गया ?
२. Cowin Covid 19 Vaccine Registration 18 साल के उपर कैसे करते है ?
3. अपना Vaccination Centar खोजे - CLICK HERE
4. Cowin Certificate Verify - खुद का प्रमाणपत्र वेरीफाय करे - CLICK HERE
5. User Manual
Citizen Registration and Appointment for Vaccination - DOWNLOAD
क्या Cowin Covid 19 Registration 18 साल के उपर के उमर का चालू हो गया ?
Cowin Covid 19 Vaccine Registration 18 साल के उपर कैसे करते है ?
1. सबसे पहले आपको CoWIN वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Register/Sign in पर क्लिक करना होगा।
2. फिर अना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। जब OTP आ जाए तो उसे साइट पर एंटर कर Verify पर क्लिक कर दें।
3. Register for Vaccination पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स डालनी होंगी जैसे फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्मतिथि। इसके बाद Register पर टैप कर दें।
4. रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करने का विकल्प मिलेगा। नाम के बराबर में Schedule का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
5. सर्च बार में अपना पिनकोड डालें। जहां-जहां सेंटर्स होंगे वहां-वहां पिन दिखाई देगी।
6. समय और तिथि सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें।
बता दें कि यूजर्स एक लॉगइन के जरिए चार सदस्यों को जोड़ सकते हैं और आसानी से अपॉइंटमेंट को रिस्केड्यूल भी कर सकते हैं।
Aarogya Setu आरोग्य सेतु ऐप के जरिए इस तरह करें रजिस्टर ?
1. इसके लिए आपको Aarogya Setu ऐप पर जाना होगा। फिर होम स्क्रीन पर दिए गए CoWIN टैब पर टैप करना होगा।
2. इसके बाद Vaccination Registration पर टैप करें। फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। जब OTP आ जाए तो उसे साइट पर एंटर कर Verify पर क्लिक कर दें।
3. Register for Vaccination पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स डालनी होंगी जैसे फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्मतिथि। इसके बाद Register पर टैप कर दें।
4. रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करने का विकल्प मिलेगा। नाम के बराबर में Schedule का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
5. सर्च बार में अपना पिनकोड डालें। जहां-जहां सेंटर्स होंगे वहां-वहां पिन दिखाई देगी।
6. समय और तिथि सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें।