प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 , किसानों के खातें में 2020 की पहली किश्त आई
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana List 2020 में जिन किसानो का नाम है ! उनके खाते में सोमवार से चालू वित्त वर्ष की शुरुवात से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट (PM Kisan Samman Nidhi yojana List) की पहली किश्त किसानो के बैंक खाते में भेजी जा रही है ! सोमवार तक सभी किसानो के खाते में राशि भेज दी जाएगी ! केंद्र सरकार के आकड़ो के अनुसार आठ करोड़ किसानो के खातों में 15 हजार करोड़ की राशि Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi List 2020 के तहत भेजी जा चुकी है ! जिन किसानो का PM Kisan Samman Nidhi Yojana List में नाम नहीं है ! वह अपना नाम रजिस्टर करके लाभ ले सकते है |
PM Kishan Yojana के तहत आठ लाख से ज्यादा किशानो के बैंक खातों में सोमवार से 2-2 हजार रूपये डाल दिए जायेंगे ! PM Kishan Yojana List में जिन किसानो का नाम है ! उनके बैंक खाते में पैसे सोमवार से भेजना शुरू कर दिया जायेगा ! किसानो को इस PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 में नाम होना जरुरी है | लिस्ट देखने के लिए कॉमन सर्विस सेण्टर पर आप जा सकते है !
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, गरीब एवं मध्यमवर्गीय किसानो के लिए बनाई गयी योजना है ! इस PM किसान योजना के तहत किसानो को 6000 रूपये हर साल दिए जाते है ! यह राशि 3 किस्तों में सीधे बैंक खाते में दी जाती है ! इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका नाम PM Kishan Samman Nidhi Yojana List में होना जरुरी है ! अपने सम्बंधित पटवारी से अपना नाम लिस्ट में जुड़वा सकते है | इसके लिए आपके पास 2 हेक्टेयर जमीन होना जरुरी है | इस योजना में सरकार ने छोटे एवं सीमांत किसानो को शामिल किया है |
इन्हे नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ
- जो सरकारी पद पर है |
- आयकरदाता हो |
- 10 हजार प्रति महीने पेंशन पाने वाले रिटायर्ड कर्मचारी को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा |
- डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत होते हैं।
- अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति
- पूर्व / वर्तमान मंत्री
PM किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम कैसे देंखे?
अगर अपने भी अपना नाम Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana में दर्ज करवाया है ! तो आप अपना नाम Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi List में घर बैठे देख सकते है ! या इसके लिए कॉमन सर्विस सेण्टर पर भी जा सकते है ! इसके लिए आपको सबसे पहले www.pmkisan.gov.in जाना होगा ! यह पर आपको PM Kisan New List 2020 पर क्लिक करके अपना नाम आसानी से देख सकते हो |
2 हेक्टेयर खेत वाले किसानो ने अगर इस योजना के तहत आवेदन नहीं किया है तो वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है ! इसके बाद आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना नई लिस्ट 2020 में अपना नाम देख सकते है ! इस योजना के तहत छोटे एवं सीमांत किसानो को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ! PM Kishan Samman Nidhi Yojana New List 2020 में अपना नाम देखने के लिए अपना नाम जल्द से जल्द कॉमन सर्विस सेण्टर पर जा रजिस्टर करें और इस योजना का लाभ ले |
बैंक खाते में आई राशि की जांच कैसे करें?
सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करना है ! अगर PM Kishan New List में आपका नाम है तो आसानी से जांच कर सकते है | इसके लिए केंद्र सरकार ने सभी बैंको को यह आदेश दिए है कि खाते में पैसे आने के बाद सभी किसानो को SMS के माध्यम से सूचित करें ! अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक है तो पैसे जमा होते ही स्वत ही आपको मैसेज मिल जायेगा | अगर आपको मैसेज नहीं मिलता है तो आप अपनी सम्बंधित बैंक या नाजदिकी ग्राहक सेवा केंद्र या आपले सरकार सेवा केंद्र जा कर पता कर सकते है |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सम्पर्क नंबर
PM-KISAN Help Desk
Phone: 011-23381092, 155261 / 1800115526 (Toll Free)
Phone: 91-11-23382401
Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]in
Phone: 011-23381092, 155261 / 1800115526 (Toll Free)
Phone: 91-11-23382401
Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]in
अगर आपको PM Kisan Samman Nidhi Yojana से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप ऊपर दिए गए संपर्क नंबर से पूछ सकते है ! किसी कारणवंश आपका नाम लिस्ट में नहीं हो या राशि आपके बैंक खाते में नहीं आई हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकते है | इसके अलावा अगर आपको कोई जानकारी पूछना हो तो आप निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है ! हम जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे |
- आरोग्य सेतू एप कैसे इस्तेमाल करे ?
- खुदका कोरोना मास्क घरपे कैसे बनाये ?
- किसान क्रेडीट कार्ड - जाने संपूर्ण प्रक्रिया 2020 ?
- जाने कैसे बनता है हाफ टिकट एस .टी . पास ? क्या दास्तेवज चाहिये ? कैसे आवेदन करे ?
- जाने क्या है स्वावलंबन कार्ड ? कैसे पाये इसका लाभ ? नयी योजना 2020 ?
- fastag क्या है ? क्या ये हमे लगाना जरुरी है ? पुरी जानकारी
- नयी सरकारी योजना के बारे मे जाने , लाईक करे इस फेसबुक पेज को .
To Join Our Community
Please refer Below links
Blog 1 - https://www.setumitra.com/blog
Facebook page - https://www.facebook.com/setuamravati
Website - https://www.setumitra.com
Google search - https://g.co/kgs/hHNk6s
Twitter - https://twitter.com/setuamravati
Whatsapp - https://wa.me/918208776568
facebook group - https://www.facebook.com/groups/vaibhavtraders/
Follow Blogspot - https://www.blogger.com/follow.g?view=FOLLOW&blogID=3133502912032454618
Pintarest - https://www.pinterest.com/setumitra
Phonepay search - http://phon.pe/306848260
JustDial - http://www.jsdl.in/DT-99QI262EQYY
India Mart - https://www.indiamart.com/company/53230233/