MSEDCL PORTAL ( Bill Collection Center) - Authorised Electric Bill Collection Center

MSEDCL PORTAL ( Bill Collection Center) - Authorised Electric Bill Collection Center 
महावितरण का बिल भुगतान केंद्र -विद्युत बिल भरणा केंद्र - बिजली कंपनी का बिल भुगतान केंद्र 


यह पोर्टल सुविधा  केंद्र केवल महाराष्ट्र के रिटेलर के लिये है |
अन्य किसी राज्य के लिये कृपया हमारे AEPS PORTAL युटिलीटी पोर्टल  कि सेवाओ को USE करे | जिसके माध्यम से आप अपना BUSINESS बढा सकते है |

आईये जानते है महावितरण के Bill collection Centar के बारे मे .......


MSEDCL PORTAL ( Bill Collection Center) - Authorised Electric Bill Collection Center
MSEDCL PORTAL ( Bill Collection Center) - Authorised Electric Bill Collection Center 



इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने क्षेत्र के महावितरण के नागरीको के बिलो का भुगतान कर सकते है |
इस  Electric Bill Collection Center को कोई भी रिटेलर चाहे वह कोई भी बिजनेस करता हो इस सुविधा केंद्र को अपने दुकान पर तथा  घरसे भी चालू करवा सकता है |

हमारे द्वारा Electric Bill Collection Center दिये जाने के बाद आपको किसी अन्य लायसन्स कि आवशकता नही होगी |






Electric Bill Collection Center बिल पोर्टल कि सुविधाये -----

1. Collection of Electric Bill and payment 

2.  Security Deposit Payments

3. Previous Bill or pending Bill Payments 

4. Bill Amount Editing

5. Generation Of receipt for Customer 

6. Reprint of paid Bill 

7. Bill Statements ( Date Wise )

8. OTP secured Login

9. Simple and Easy DashBoard





आईये कुछ Pictures के साथ समझते है पोर्टल को ------


MSEDCL PORTAL ( Bill Collection Center) - Authorised Electric Bill Collection Center

   ये Electric Bill Collection Center का login DashBoard है |
यहा आप आपको दिये जाने वाले login ID एवं Password को दर्ज करके LOGIN कर सकते हो , यह एक OTP बेस SOFTWARE LOGIN है | जिसके माध्यम से आप OTP के जरीये SAFE लॉगीन कर सकते है , आप के अलावा बिना OTP  के कोई भी पोर्टल को चला नही सकता |





MSEDCL PORTAL ( Bill Collection Center) - Authorised Electric Bill Collection Center

यह Electric Bill Collection Center का MAIN DASHBOARD है |
 इसमें डाइट बोर्ड के माध्यम से आप आपको मिलने वाली सभी सुविधाओं को ऊपर की लाइनों में देख सकते हैं जहां आपको इस पोर्टल में उपलब्ध होने वाली सभी जानकारियों को तथा सुविधाओं को एकत्रित करके बनाया गया है |

मीन डैशबोर्ड पोर्टल पर आप आपके द्वारा रिचार्ज की गई अमाउंट तथा आपके खाते में जो पर्याप्त बैलेंस बचा हुआ है इसकी जानकारी आप ले सकते हैं  | इसी के साथ आपने पूरे दिन में किए गए इलेक्ट्रिसिटी बिल के भुगतान की जानकारी भी आप इस मेन डैशबोर्ड से ले सकते हैं |









यह Electric Bill Collection Center का STATEMENT TAB  है |

STATEMENT TAB के माध्यम से आप आपके द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन का पूरा विवरण अपनी चयन डेट अनुसार ले सकते हैं इस TAB  का उपयोग करने के बाद आपको आपके किए गए ट्रांजैक्शन का काउंट तथा भरी गई राशि का विवरण मिलेगा , इसे आप डाउनलोड करके सेव भी कर सकते हैं |




Authorised Electric Bill Collection Center


यह Electric Bill Collection Center का Bill Payments TAB  है |

Bill Payments TAB के माध्यम से आप दो तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं जिसमें आप आपके कस्टमर द्वारा दिए गए बिल का भुगतान एवं महावितरण द्वारा मांगी गई सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि का भुगतान भी यहां कर पाएंगे
यह सुविधा बहुत ही आसान है जहां आपको कस्टमर द्वारा दिए गए बिल के ऊपर का कंजूमर नंबर जोकि ग्राहक क्रमांक होता है उसे आपको दर्ज करना है , ग्राहक क्रमांक या कंजूमर नंबर डालते ही सिस्टम अपने आप ग्राहक का मोबाइल नंबर जोकि इलेक्ट्रिसिटी मीटर लेते टाइम उन्होंने दर्ज करवाया था उसे अपने आप दिखा देगा तथा नीचे के TAB में आपको भरी जाने वाली राशि का विवरण मिलेगा |

राशि का विवरण मिलते ही आपको यह तय करना है की कंजूमर का आपको चालू महीने का बिल भरना है या उनका सिक्योरिटी डिपॉजिट भरना है | उसके बाद आपको नीचे दिए गए पे बिल पर जाकर उस दिल को भर देना है अगर राशि में कोई गलती दिखती है तो आप उसे बदल भी सकते हैं |जैसे कि कई बार महावितरण की तरफ से बिल ज्यादा आना, बिल लगकर आना तथा किसी ऐसी राशि का भुगतान करना जो कंजूमर की महावितरण कंपनी के साथ में तय हुई है | 
यह सुविधा आप केवल इसी पोर्टल के साथ में उपयोग में ला सकते हैं और किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर में आपको यह सुविधा उपलब्ध नहीं मिलेगी |





Print Electric Bill


यह Electric Bill Collection Center का Duplicate Bill Print TAB  है |

बहुत ही आसान शब्दों में इस टाइप का विवरण दिया गया है इस टाइप के माध्यम से आप अपने ग्राहक को डुप्लीकेट बिल प्रदान कर सकते हैं प्रदान किए गए बिल पर डुप्लीकेट प्रिंट इस तरह से अंकित किया हुआ होता है |
 किसी कारणवश बिल भरने के बाद अगर आपकी बिल प्रिंट नहीं निकल पाती या अन्य किसी तकनीकी कारण से आपकी मेन बिल प्रिंटिंग नहीं निकल पाती तो आप इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं 


इन अलग-अलग Tab's में आपको प्रोफाइल ( Profile TAB ) भी दिखेगा जिसमें आप खुद का रजिस्ट्रेशन नंबर तथा खुद की प्रोफाइल की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |


Paytm QR Code Scanner and Paytm Soundbox कैसे लगाये?

> भारत का पासपोर्ट कैसे बनाये ? जाने पुरी प्रक्रिया ?



इस सुविधा को यूज करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट को SUBMIT करने होंगे जिसका विवरण आपको नीचे दिया गया है --

1 . Full Name  (आपका पुरा नाम )

2. Mobile Number (आपका मोबाईल नंबर जो आप पोर्टल रजिस्ट्रेशन में उपयोग में लाएंगे)

3. Email ID (आपका मेल आयडी जो आप पोर्टल रजिस्ट्रेशन में उपयोग में लाएंगे)

4. Center Name and  Address  (आपके सेंटर का पूरा नाम और पता पिन कोड के साथ)

5. Center Pictures ( Inside & Outside ) (सेंटर की पिक्चर अंदर और बाहर से)




कुछ महत्वपूर्ण बातें  ------

1.डॉक्यूमेंट सबमिट करने के पश्चात आपके नाम से पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने में 6 घंटे का समय लगता है |

2. एक बार पोर्टल रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप डिस्ट्रीब्यूटर से पोर्टल  में बैलेंस डलवाने के लिए कॉल कर सकते हैं | पोर्टल  में लगने वाला बैलेंस आपको अपने डिस्ट्रीब्यूटर से ही लेना है जितनी  भी राशि आप अपने पोर्टल में डलवाना चाहते हैं उतने राशि का आइएमपीएस,  गूगल पे , फोन पे , पेटीएम (IMPS , Google Pay , Phone Pay , PayTm )या  किसी अन्य तरीके से आप डिस्ट्रीब्यूटर के खाते में जमा कर दें तुरंत ही डिस्ट्रीब्यूटर आपको उतनी राशि बैलेंस के रूप में आपके पोर्टल पर उपलब्ध करा देगा | 

3. इस पोर्टल पर कमीशन कंज्यूमर कमिशन के तौर पर है जो कि बिल का भुगतान करने के बाद आपको कंजूमर से ही लेना है | बिल की राशि के अनुसार आप ग्राहक से अपना कमीशन ले सकते हैं | एक बिल के ऊपर अपने ग्राहक से 5 या 10 रुपए इतना ही कमीशन ले | 10 रुपये  से ज्यादा ग्राहक को चार्ज ना करें | शिकायत आने पर आपके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है ,  जिसकी किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी सेवा पोर्टल प्रदाता के ऊपर नहीं होगी तथा सेवा पोर्टल प्रदाता की तरफ से उस संदर्भ में कोई सहायता नही मिलेगी | ग्राहक से ज्यादा पैसे ऐंठने का समर्थन हम नहीं करते नाही इस तरह से ग्राहक की प्रताड़ना करने का अधिकार आपको हम या महावितरण कभी नहीं देगा |

4. बिल का भुगतान होने के बाद ग्राहक को रिसिप्ट या पावती जरूर दें |

5. बिल भुगतान करने के पश्चात ग्राहक कभी भी आपको डुप्लीकेट बिल की मांग कर सकता है , वह उनका हक है |डुप्लीकेट बिल मांगे जाने पर कृपया ग्राहक को डुप्लीकेट बिल देकर उसकी आपूर्ति जरूर करें |

6. किसी भी तरह की धोखाधड़ी करने से बचें और ग्राहक को पूरा सहयोग दे |


PORTAL PRICE   -  1000 Rs 

Special  50 % Discount for Maha Eseva Kendra , Common Service Center , CSC SPV , Grahak Seva Kendra , CYBER CAFE , and Startup Business


आप अपने DOCUMENTS इस WHATSAPP नंबर पर भेजे --

(WHATSAPP के बटन पर दबाये  )



AIRTEL CSP- FREE - GRAHAK SEVA KENDRA - CSP - Customer service Point - LAPU - Lockdown Special Offer




Android APP  यहा से DOWNLOAD करे --






Desktop Login Link - Click Here



Disclaimer - 
  1. कृपया रुची होने पर ही आप अपने Documents Whatsapp करे |
  2. व्यर्थ कॉल करके अपना और हमारा समय खराब न करे |
  3. अगर इस पोस्ट को दिखाकार या बताकर आपसे कोई पैसे ऐठने कि कोशिश करता है तो  उसकी शिकायत तुरंत हमे करे |    
  4. कृपया अपने Documents और निजी जानकारी दिये गये Whatsapp नंबर के अलावा किसी और नंबर पर न भेजे उसका गलत इस्तेमाल हो सकता है इस के लिये Vaibhav Traders , Distributes , Executives और इससे जुडे हुये किसी भी व्यक्ती  कि कोई जिम्मेदारी नही बनती है | 
  5. सभी तरह ले नियम एवं बदलाव करने कि आग्या सिर्फ company और पार्टनर के पास सुरक्षित रहेगी.
Vaibhav Mendhe

Central and State Government Approved Central Gov. License - 560653600011 State Gov. License - 82503400980269057891 Banking License Number - 1A731464 SBI HDFC ICIC Bank Grahak Seva Kendra Aaple Sarkar Seva Kendra / Setu Suvidha Kendra / Customer Service Point / CSP / Grahak Seva Kendra / Passport and Pan Card Center / PAYTM payments Bank (deposit,withdrawal) / Aadhar Center / Stationery and Paper Supplier / Copiers (Xerox) Printing Services / MSEB Mahavitran Bill Collection Center / LIC Premium / Loan / EMI collection Center / Aadhar pay services / online forms / KYC Center / Defence Ministry Ex-Serviceman Center / MSRTC Smart card Half Ticket (ST Smart card Center) / Fastag - Electronic Toll collection system Paytm KYC Center Karja Mafi 2021

Post a Comment

Please Do Not Post Any Spam Link , Adult Content , Political Content,illegal activities,against Government or any person ,Misleading Content, Abuse or Abusive Language , Teasing content in Comment, Posting such content or comments leads to take legal actions against on you, Thanking you......

Previous Post Next Post