किसान क्रेडिट कार्डयोजना 2021
KISAN CREDIT CARD 2021
#KISANCREDITCARD
Kisan Creadit card Actual Image |
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के क्या लाभ हैं?
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करें?
भारत में अग्रणी बैंकों के किसान क्रेडिट कार्ड?
सबसे पहले कुछ नयी बाते २०२१
किसानों को साहूकारों के चुंगल से मुक्ति दिलाने और खेती के कामकाजों के लिए सस्ती दर पर लोन मुहैया कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) एक शानदार स्कीम है. इस योजना में किसान को 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. बजट 2021 में उम्मीद की जा रही है कि सरकार लोन की इस लिमिट को और बढ़ा सकती है.
किसान क्रेडिट कार्ड की खासियत (KCC Loan Scheme)
- केसीसी खाते में लोन पर बचत बैंक की दर पर ब्याज दिया जाता है.- केसीसी कार्ड धारकों के लिए मुफ्त एटीएम सह डेबिट कार्ड मुहैया किया जाता है.
- भारतीय स्टेट बैंक स्टेट बैंक किसान कार्ड नाम से डेबिड/एटीएम कार्ड देता है.
- केसीसी में 3 लाख रुपये तक के कर्ज के लिए 2% प्रति वर्ष की दर से ब्याज छूट मिलती है.
- समय से पहले कर्ज चुकाने पर 3% प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज छूट मिलती है.
- केसीसी के लोन पर फसल बीमा की कवरेज मिलती है.
- पहले साल के लिए लोन की मात्रा कृषि लागत, फसल के बाद के खर्च और जमीन की लागत के आधार पर तय की जाती है.
केसीसी लोन पर ब्याज (kisan credit card loan interest rate)
किसान क्रेडिट कार्ड के आधार पर लिए गए लोन पर 7 फीसदी की दर से ब्याज लगता है. लेकिन, अगर किसान एक लोन को एक साल के भीतर चुकता कर देता है तो उसे इस पर महज 4 फीसदी का ब्याज देना होगा.
kisan credit card का ब्याज दर क्या है ? यहाँ पता करे |
KCC Pramotion Image |
फसल का बीमा भी (Crop Insurance)
यह किसानों के लिए बहुत ही अच्छी स्कीम है. किसान क्रेडिट कार्ड की वजह से किसान अपनी फसल का बीमा भी करवा सकते हैं जिस किसी भी कारण से अपनी फसल नष्ट होने पर उनको मुआवजा भी दिया जाता है. बाढ़ की स्थिति में फसल के पानी में डूबने से खराब होने या फिर सूखा पड़ने पर फसल के जल जाने पर किसान क्रेडिट कार्ड बहुत काम आता है.
क्रेडिट कार्ड योजना 2021 के लाभ (kisan credit card benefits)
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा सकते है.
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से सभी किसानो को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
- किसान क्रेडिट कार्ड के ज़रिये 1.60 लाख रुपये का लोन केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा.
- इस योजना का लाभ देश के 14 करोड़ किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा.
किसान क्रेडिट कार्ड की शर्त (Kisan Credit Card Scheme)
- 1.60 लाख रुपये तक के कर्ज के लिए किसी भी तरह की प्रतिभूति की जरूरत नहीं.
- एक साल या कर्ज चुकाने की तारीख तक, इनमें से जो भी पहले हो, 7% की दर से ब्याज लगाया जाएगा.
- देय तिथियों के अंदर चुकौती न होने के मामले में कार्ड दर पर ब्याज देना पड़ेगा.
- देय तिथि के बाद छमाही तौस से चक्रवृद्धि ब्याज लगेगा.
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करें? (How to get Kisan Credit card ?)
अपने नजदीकी सरकारी सेवा केंद्र या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में जाएं और विवरण प्राप्त करें।
पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड और एक पासबुक मिलेगी। इसमें नाम, पता, भूमि के स्वामित्व का विवरण, उधार लेने की सीमा, कानूनी वैधता अवधि, धारक की एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर, जिसे पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और नियमित लेनदेन को रिकॉर्ड करने की सुविधा शामिल है।
पासबुक कार्ड धारक को यह दिखाना चाहिए कि वह खाता कब संचालित करता है।
आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए तभी पंजीकरण कर सकते हैं जब नए लाभार्थी या कुलसचिव ने PMKISAN योजना का लाभ उठाया हो।
भारत में अग्रणी बैंकों के किसान क्रेडिट कार्ड
- अलाहाबाद बँक – किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी)
- आन्ध्र बँक – एबी किसान ग्रीन कार्ड
- बँक ऑफ बडोदा – बीकेसीसी (बीकेसीसी)
- बँक ऑफ इंडिया – किसान समाधान कार्ड
- कॅनरा बँक – केसीसी
- कॉरपोरेशन बँक – केसीसी
- देना बँक – किसान गोल्ड क्रेडिट कार्ड
- ओरिएन्टल बँक ऑफ कॉमर्स – ओरिएन्टल ग्रीन कार्ड (ओजीसी)
- पंजाब नॅशनल बँक – पीएनबी कृषि कार्ड
- स्टेट बँक ऑफ हैदराबाद – केसीसी
- स्टेट बँक ऑफ इंडिया - केसीसी
- सिंडिकेट बँक – एसकेसीसी
- विजया बँक – विजया किसान कार्ड
KCC Authorized center in Amravati City किसान क्रेडिट कार्ड के लिए यहाँ से आवेदन करे - Apply Online Kisan Credit card From Here |
- आरोग्य सेतू एप कैसे इस्तेमाल करे ?
- खुदका कोरोना मास्क घरपे कैसे बनाये ?
- किसान क्रेडीट कार्ड - जाने संपूर्ण प्रक्रिया 2020 ?
- जाने कैसे बनता है हाफ टिकट एस .टी . पास ? क्या दास्तेवज चाहिये ? कैसे आवेदन करे ?
- जाने क्या है स्वावलंबन कार्ड ? कैसे पाये इसका लाभ ? नयी योजना 2020 ?
- fastag क्या है ? क्या ये हमे लगाना जरुरी है ? पुरी जानकारी
- नयी सरकारी योजना के बारे मे जाने , लाईक करे इस फेसबुक पेज को .
वैभव ट्रेडर्स एंड सेतु सुविधा केंद्र , अमरावती
ब्लॉग और सोशल मिडिया पर हमसे जुडे .
नयी सरकारी योजनाए और जानकारी , सीएससी , सेतु एवं महा ई सेवा केंद्र सम्बंधी नए अपडेट्स अब घर बैठे एक क्लिक पर.
पसंद आये तो LIKE, SHARE , FOLLOW और COMMENT ज़रूर करे.
Blog & Website - https://setumitra.blogspot.com/?m=1
Facebook page - https://www.facebook.com/setuamravati
Google search - https://g.co/kgs/hHNk6s
Google Location - https://goo.gl/maps/73iXGLRS8MPMc7a59
Google Review - https://g.page/setuamravati/review
Whatsapp Chat - https://wa.me/918208776568
Facebook group - https://www.facebook.com/groups/vaibhavtraders/
Pintarest - https://www.pinterest.com/setumitra
Twitter - https://twitter.com/setuamravati
Youtube Channel - https://www.youtube.com/channel/UCpxocPgCd7PvsR8PItoJluw
India Mart Catelogue - https://www.indiamart.com/vaibhav-traders-setu-suvidha-kendra/
Just Dial Catelogue - https://www.jdmart.com/GOJ-QFV1619097090?skip
Wahtsapp Catelogue - https://wa.me/c/918208776568
Facebook Public Group (Amravati Business UP TO DATE)
कृपया शेयर करे और दुसरो को मदत करे.