कोरोना
वायरस ट्रैकिंग ऐप: आरोग्य सेतु से ऐसे करें पता, कोरोना का कितना है खतरा
आरोग्य ऐप एक सरकारी कोरोना ट्रैकर ऐप है जो
यह बताता है कि यूजर किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं है।
कोरोना
वायरस से जंग के लिए पूरी दुनिया में अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं। देशभर में
राज्य और केंद्र सरकार भी कोरोना से लड़ाई के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। COVID-19 को ट्रैक करने के लिए भी अलग-अलग ऐप विकसित किए जा रहे
हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने KoronaKavachनाम
से एक ऐप लॉन्च किया था जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह ऐप कोरोना से बचाने
में मदद करता है। इसी तरह बुधवार 7 APR 2021 को एक और सरकारी ऐप UPDATED AarogyaSetu लॉन्च किया गया। आरोग्य सेतु भी कोरोना कवच की तरह ही
कोरोना ट्रैकर ऐप है। सरकारी ऐप आरोग्य सेतु यूजर को तब अलर्ट करता है जबकि वह
कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आता है। आरोग्य सेतु
ऐप ऐंड्रॉयड और आईफोन के लिए उपलब्ध है।
ऐप यूजर के फोन का ब्लूटूथ, लोकेशन
और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर यह ट्रैक करता है कि वह किसी COVID-19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आया है। इस ऐप में
कोरोना के हेल्प सेंटर और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट जैसे ऑप्शन मौजूद हैं जिनसे आप यह
जांच सकते हैं कि कहीं आपको भी जाने-अनजाने कोविड-19 के संपर्क में तो नहीं है। हमने भी आरोग्य सेतु ऐप को
इस्तेमाल किया है और देखा कि आखिर यह काम कैसे करता है। आइये आपको बताते हैं
आरोग्य सेतु ऐप के बारे में कुछ जरूरी बातें...
ऐप
डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले या ऐप स्टोर पर ‘AarogyaSetu’ टाइप
करें। ध्यान रहे कि आरोग्यसेतु के बीच में स्पेस ना रहे.
आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करणे के लिये , आप नीचे दिये लिंक का
प्रयोग कर सकते है.
इस
ऐप को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत NIC (नैशनल इन्फर्मेटिक सेंटर) के दिशा-निर्देश में बनाया गया है। बता दें कि प्ले स्टोर
पर बहुत से फर्जी ऐप्स भी मौजूद हैं,
इसलिए ध्यान से सही ऐप को ही
डाउनलोड करें। ऐप को NIC ने
पब्लिश किया है और डिवेलपर के नाम के तौर पर ऐंड्रॉयड में NIC eGov Mobile Apps और आईफोन्स में NIC दिखाएगा।
इसलिए सही ऐप डाउनलोड करें और सावधानी बरतें।
आरोग्य
सेतु ऐप ट्रेसिंग और यह पता करने के लिए कि आप सेफ हैं या नहीं, इसके
लिए मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा का इस्तेमाल करता है।
आरोग्य सेतु ऐप को ऐसे करें इस्तेमाल
- 1. आरोग्य सेतु ऐप को इस्तेमाल करने के लिए फोन नंबर रजिस्टर करें। फोन नंबर डालने पर एक ओटीपी आएगा, जिसे एंटर करने पर ऐप में रजिस्ट्रेशन हो जाता है।
- 2. यह एक कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप है।
- 3. इसके बाद ऐप आपसे ब्लूटूथ और जीपीएस का ऐक्सिस मांगता है
- 4. यह ऐप डिवाइस से यूजर के डेटा को एनक्रिप्टेड फॉर्म में लेता है।
- 5. ऐप खोलने पर पर्सनल डीटेल्स पूछी जाती हैं, जिनमें जेंडर, नाम, उम्र, पेशा और पिछले 30 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में पूछा जाता है। आप चाहें तो इस विकल्प को स्किप भी कर सकते हैं।
- 6. इसके बाद आप ऐप की भाषा भी चुन सकते हैं
- 7. ऐप में सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबरों की लिस्ट है
- 8. अगर आप चाहें तो जरूरत और संकट के इस वक्त में खुद को वॉलिंटियर के तौर पर रजिस्टर कर सकते हैं
- 9. इस ऐप में यूजर अपना सेल्फ असेसमेंट कर सकते हैं
आरोग्य
सेतु ऐप एक सोशल ग्राफ का इस्तेमाल करता है जिससे लो और हाई रिस्क की कैटिगरी का
पता चलता है। यह सोशल ग्राफ लोकेशन डिटेल्स के आधार पर बनता है। जब भी आप लो या
हाई-रिस्क कैटिगरी में आएंगे तो आप आपक अलर्ट करता है। हाई-रिस्क कैटिगरी में आने
पर ऐप टेस्ट सेंटर जाने के लिए आपको नोटिफाई करेगा।
खास फीचर्स
आरोग्य
सेतु ऐप के दो सबसे खास फीचर्स है। पहला राज्यवार कोविड-19
हेल्प सेंटर के फोन नंबर्स की लिस्ट।
दूसरा-
सेल्फ असेसमेंट। इस फीचर के जरिए आप यह जांच कर सकते हैं कि आपको कोरोना वायरस का
खतरा है या नही।
नोट
अगर
आपमें कोविड-19 से जुड़े कोई लक्षण दिखते हैं तो यह ऐप सेल्फ-आइसोलेशन से
जुड़े दिशा-निर्देश देता है।
आरोग्य
सेतु ऐप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इनमें अंग्रेजी और हिंदी भी
शामिल हैं।
Aarogya Setu App - Screen Shots
#aarogyasetu
माहिती स्त्रोत -
वैभव ट्रेडर्स अँड सेतू सुविधा केंद्र
दु न १३ अँड १६ , पहिला माळा , महात्मा फुले कॉम्प्लेक्स , अभियंता भवन समोर , शेगाव नाका , अमरावती , महाराष्ट्र . ४४४६०३
वैभव ट्रेडर्स अँड सेतू सुविधा केंद्र
दु न १३ अँड १६ , पहिला माळा , महात्मा फुले कॉम्प्लेक्स , अभियंता भवन समोर , शेगाव नाका , अमरावती , महाराष्ट्र . ४४४६०३
- आरोग्य सेतू एप कैसे इस्तेमाल करे ?
- खुदका कोरोना मास्क घरपे कैसे बनाये ?
- किसान क्रेडीट कार्ड - जाने संपूर्ण प्रक्रिया 2020 ?
- जाने कैसे बनता है हाफ टिकट एस .टी . पास ? क्या दास्तेवज चाहिये ? कैसे आवेदन करे ?
- जाने क्या है स्वावलंबन कार्ड ? कैसे पाये इसका लाभ ? नयी योजना 2020 ?
- fastag क्या है ? क्या ये हमे लगाना जरुरी है ? पुरी जानकारी
- नयी सरकारी योजना के बारे मे जाने , लाईक करे इस फेसबुक पेज को .
वैभव ट्रेडर्स एंड सेतु सुविधा केंद्र , अमरावती
ब्लॉग और सोशल मिडिया पर हमसे जुडे .
नयी सरकारी योजनाए और जानकारी , सीएससी , सेतु एवं महा ई सेवा केंद्र सम्बंधी नए अपडेट्स अब घर बैठे एक क्लिक पर.
पसंद आये तो LIKE, SHARE , FOLLOW और COMMENT ज़रूर करे.
Blog & Website - https://setumitra.blogspot.com/?m=1
Facebook page - https://www.facebook.com/setuamravati
Google search - https://g.co/kgs/hHNk6s
Google Location - https://goo.gl/maps/73iXGLRS8MPMc7a59
Google Review - https://g.page/setuamravati/review
Whatsapp Chat - https://wa.me/918208776568
Facebook group - https://www.facebook.com/groups/vaibhavtraders/
Pintarest - https://www.pinterest.com/setumitra
Twitter - https://twitter.com/setuamravati
Youtube Channel - https://www.youtube.com/channel/UCpxocPgCd7PvsR8PItoJluw
India Mart Catelogue - https://www.indiamart.com/vaibhav-traders-setu-suvidha-kendra/
Just Dial Catelogue - https://www.jdmart.com/GOJ-QFV1619097090?skip
Wahtsapp Catelogue - https://wa.me/c/918208776568
Facebook Public Group (Amravati Business UP TO DATE)
कृपया शेयर करे और दुसरो को मदत करे.